बुजुर्ग दंपति की हत्या करने वाले आरोपी नागपुर से गिरफ्तार
नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने बीते दिनों खार इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मंबई से नागपुर भाग गया था. पुलिस ने बाद में उन्हें नागपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है घटना में शामिल दोनों आरोपियों ने लूट के इरादे से बुजुर्ग दंपति की हत्या की थी और बाद में लूटे गए पैसे को लेकर अपने गांव भागने की तैयारी में थे.गौरतलब है कि 86 साल के नानक मखीजानी अपनी 84 साल की पत्नी दया मखीजानी खार के साथ एकता इलाइट बिल्डिंग में अकेले ही रहते थे. उनका बेटा विदेश में रहता है. बुजुर्ग दंपति के बेटे ने अपने माता - पिता की देखभाल के लिए घर में नौकरानी रखा था. पुलिस के अनुसार नौकरानी ने ही घर में लूट और बुजुर्गों की हत्या की योजना बनाई थी.डीसीपी अनिल कुंभारे के मुताबिक 20 साल की आरोपी युवती पा









