चश्मा बरामदगी के चक्कर में लपेटे में आई संजय की मामी
चिन्मयानंद केस में शनिवार को एक नए शख्स मामी का आगमन हुआ। ये मामी संजय की हैं। मामी का घर एसएस कॉलेज के बगल में है।
संजय ने अपनी मामी के मकान में छात्रा द्वारा हॉस्टल से लाया गया सामान लाकर रखा था। चर्चा ये भी है कि छात्रा संजय की मामी के घर में एक-दो दिन रुकी भी थी। संजय की मामी की एंट्री तब हुई है, जब एसआईटी छात्रा का खुफिया कैमरे वाला चश्मा खोज रही थी। एसआईटी ने संजय की मामी को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया है। एसआईटी चश्मा खोज रही थी, लेकिन वह तो मिला नहीं। पर एसआईटी को मामी द्वारा नाले में फेंका गया छात्रा का पर्स, कपड़े और कुछ कागजात जरूर मिल गए हैं। मामी के घर से एसआईटी ने बक्शा भी बरामद किया है, उसमें कुछ शॉल व चादर मिली हैं।
एसआईटी के सामने सबसे बड़ी चुनौती उस चश्मे को हासिल करना है, जिससे छात्रा ने आपत्तिजनक वीडियो बनाए थे। अगर चश्मा मिल गया तो वह छात्रा के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत ब








