BDO की आत्महत्या पर पत्नी ने उठाए सवाल
बिहार: जिला के कोंच प्रखंड के BDO राजीव रंजन की पत्नी ने सोनम ने पति की आत्महत्या पर सवाल उठायें हैं. उन्होंने गया जिले के वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि यह आत्महत्या नहीं है. सरकार इसकी निष्पक्ष जांच करांए. वहीं बिहार प्रशासनिक संघ ने भी बिहार सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर जांच कराने की मांग की है. बुधवार को BDO राजीव रंजन गया में अपने अपार्टमेंट की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को उनका सुसाइड नोट भी मिला था. बताया गया कि पारिवारिक कारणों से BDO ने आत्महत्या की है. वहीं गया के बैंक में पीओ पद पर तैनात पत्नी सोनम ने पुलिस पर सुसाइड नोट नहीं दिखाने का आरोप भी लगाया है. सोनम का कहना है, 'किसके घर में पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक नहीं होती है पर सुसाइड का ये कारण नहीं हो सकता. मृतक BDO ने घटना से एक दिन पहले अपनी पत्नी को डायमंड गिफ्ट किया था.









