आरटीई के लिए रंगदारी मांगने के आरोप में नगर पालिका के सहायक आयुक्त गिरफ्तार
मुंबई
वसई तालुका में आरटीआई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में राजनेताओं के बाद अब अफसरों पर गाज गिरी है। शनिवार की सुबह एक बिल्डर से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में विरार पुलिस ने वसई-विरार शहर महानगर पालिका के सहायक आयुक्त प्रेमसिंह जाधव को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार सहायक आयुक्त जाधव शिवसेना नगरसेवक धनंजय गावडे द्वारा दाखिल आरटीआई के माध्यम से बिल्डरों की सेटिंग (सेटलमेंट) करवाता था, जिसमें उसकी भी हिस्सेदारी होती थी। ऐसे ही गावडे द्वारा डाली गई एक आरटीआई के लिए जाधव ने बिल्डर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। बिल्डर ने उसी वक्त जाधव को 5 लाख रुपये उसके ऑफिस में दिए थे। बाकी की रकम देने के लिए जाधव ने बिल्डर को गावडे के अन्य दो लोगों का परिचय भी दिया था।
18 मामले हैं दर्ज
गौरतलब है कि वसई- विरार में रंगदारी के अब तक कुल 18 मामले दर्ज हो चुके हैं। शिवसेना









