राहुल गांधी मेरे ‘नेता’ नहीं, राजनीति में आएं प्रियंका गांधी, हार्दिक पटेल
मुंबई
गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के साथ जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार करने वाले पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष को अपना 'नेता' नहीं मानते है। उन्होंने राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 25 साल का हो जाने के बावजूद वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हार्दिक ने यह भी माना कि उनकी गर्लफ्रेंड है। पटेल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं व्यक्तिगत स्तर पर राहुल गांधी को पसंद करता हूं लेकिन उन्हें नेता नहीं मानता हूं क्योंकि वह मेरे नेता नहीं हैं।' बता दें, पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल और राहुल गांधी ने पूरे राज्य में जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार किया था। हार्दिक ने दावा किया कि कांग्रेस ने अगर उनके आंदोलन का 'पूरी क्षमता से समर्थन' किया हो








