बहू ने बुजुर्ग सास-ससुर की चप्पलों से की पिटाई
अलवर शहर में एक बहू ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर की चप्पलों से पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक बहू अपने सास-ससुर की चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही है. बहू की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी सामने आने के बाद बहू के खिलाफ ससुर ने शिवाजी पार्क थाने में मामला दर्ज कराया है.
पटवारी के पद पर सरकारी नौकरी करने वाली पुत्रवधु ने वृद्ध सास-ससुर को चप्पलों से पीट दिया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सास-ससुर की पिटाई की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में पोता अपने दादा-दादी को बचाता दिख रहा है लेकिन बहू चप्पलों से पिटाई कर रही है. इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, स्कीम-10 ए निवासी बुजुर्ग ने सोमवार को शिवाजी पार्क थाने में मामला दर्ज कराया कि उनका पुत्र दिल









