बनावटी शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा,२० पर मामला दर्ज
विनोद तिवारी
पालघर : जिला पुलिस मादक पदार्थ,बनावटी शराब के अड्डे,गैरकानूनी तरीके से शराब विक्री व जुआर जैसे अवैध धंधों के पर अभियान चला रही है,जिसको लेकर जिले की पुलिस विभिन्न पुलिस स्टेशन के क्षेत्रों में कार्यवाई पर जोर दिये है,गैर कानूनी शराब के कारोबार पर पालघर पुलिस ने 24 स्थानों पर छापा मार कार्रवाई के साथ २० लोगों पर मामला भी दर्ज की है कार्यवाई में पुलिस ने लाखों रुपये का माल भी जप्त किया है।मिली जानकारी से पालघर जिला के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के आदेशानुसार वसई,अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर और योगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में जिले के अलग - अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्री और दारू बनाने वाली हाथभट्टी पर कार्यवाई कर रही है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी(पी एस आई) हेमंत काटकर ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि जिले के मनोर,वाड़ा,वसई,वालीव,बोईसर,सातपाट









