Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

बनावटी शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा,२० पर मामला दर्ज

बनावटी शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा,२० पर मामला दर्ज

विनोद तिवारी पालघर : जिला पुलिस मादक पदार्थ,बनावटी शराब के अड्डे,गैरकानूनी तरीके से शराब विक्री व जुआर जैसे अवैध धंधों के पर अभियान चला रही है,जिसको लेकर जिले की पुलिस विभिन्न पुलिस स्टेशन के क्षेत्रों में कार्यवाई पर जोर दिये है,गैर कानूनी शराब के कारोबार पर पालघर पुलिस ने 24 स्थानों पर छापा मार कार्रवाई के साथ २० लोगों पर मामला भी दर्ज की है कार्यवाई में पुलिस ने लाखों रुपये का माल भी जप्त किया है।मिली जानकारी से पालघर जिला के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के आदेशानुसार वसई,अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर और योगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में जिले के अलग - अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्री और दारू बनाने वाली हाथभट्टी पर कार्यवाई कर रही है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी(पी एस आई) हेमंत काटकर ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि जिले के मनोर,वाड़ा,वसई,वालीव,बोईसर,सातपाट
सोने की तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, 100 किलो से अधिक सोना जब्त

सोने की तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, 100 किलो से अधिक सोना जब्त

मुंबई : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के रैकेट के भंडाफोड़ का दावा किया है। उसने यहां 106.9 किलोग्राम सोना जब्त किया है। साथ ही इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। डीआरआई ने एक खुफिया सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए हाल ही में मुंबई के डोंगरी इलाके में दो वाहनों में छिपाकर रखे गए 100 किलोग्राम तस्करी के सोने को जब्त कर लिया। इस मामले में अब्दुल अहद जारोदारवाला, शेख़ अब्दुल अहद और शोएब ज़ारोदारवाला को हिरासत में लिया। शोएब और अब्दुल अहद ज़ारोदरवाला ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उन्हें निसार अलियार नाम के एक आदमी से कुल 200 किलोग्राम से अधिक तस्करी का सोना मिला था। इन्होंने बताया कि दोनों ने दलाली पर थोक बाजार में तस्करी का सोना बेचा और उनके ग्राहकों में से एक राजू उर्फ मनोज जैन थे जिन्होंने पूर्व में उनसे लगभग 100 किलोग्राम तस्करी का सोना खरीदा था। इस मा
कुर्ला स्टेशन मामले के बाद नींबू पानी बेचने वालों पर नजर

कुर्ला स्टेशन मामले के बाद नींबू पानी बेचने वालों पर नजर

मुंबई :  पिछले दिनों कुर्ला स्टेशन पर गंदे तरीके से नींबू पानी बनाने का विडियो सामने आया था। इस मामले के बाद बीएमसी ऐक्शन मूड में है। जानकारी के मुताबिक, शहर के नींबू पानी, बर्फ के गोले और अन्य जूस बेचने वालों पर बीएमसी की नजर है। इस मामले में उनकी जांच के अलावा दुकानदारों के पास उपलब्ध बर्फ और पानी के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। बता दें कि सफाई को नजरअंदाज करके बनाए गए पेय पदार्थ किसी को भी बीमार कर सकते हैं। बीएमसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैसे तो गर्मी आते ही हम बर्फ और पानी के सैंपल लेना शुरू कर देते हैं, लेकिन हाल के मामले को देखते हुए हमने संबंधित लोगों को जूस की दुकान चलाने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर ने कहा कि इसके लिए सभी वॉर्ड के सदस्यों को आदेश दिया गया है। शरबत बनाने की विधि से लेकर उसमें क्या-क
लड़का महज 13 साल का है, जिसपर पहला केस 2014 में रजिस्टर हुआ था

लड़का महज 13 साल का है, जिसपर पहला केस 2014 में रजिस्टर हुआ था

13 की उम्र में हत्या में गिरफ्तार 8 की उम्र में हुई थी पहली FIR मुंबई : कुर्ला में 18 मार्च को जौनपुर के रमाशंकर यादव की हत्या कर दी गई थी। उस मामले में 13 साल के एक नाबालिग मुश्ताक कुरैशी (बदला हुआ नाम) को उसके दोस्त मोहम्मद सादिक शेख (19) के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुश्ताक के खिलाफ पहली एफआईआर 2014 में आईपीसी की धारा 324 के तहत दर्ज हुई थी। तब वह महज आठ साल का था। 12 साल की उम्र में उसके खिलाफ धारा 307 में हत्या की कोशिश का दूसरा केस दर्ज हुआ था। 18 मार्च को सुबह 4:45 बजे मुश्ताक और सादिक अपने एक दोस्त से बाइक मांगकर लूट के इरादे से कुर्ला पहुंचे। डीसीपी दिलीप सावंत के अनुसार, रमाशंकर अगले दिन का तत्काल टिकट लेने के लिए कुर्ला टर्मिनस जा रहा था। उसे जोगेश्वरी में अपने चाचा से भी मिलना था। उसने बैग में उनके लिए मिठाई का डिब्बा रखा था। दोनों आरोपियों को लगा कि बैग में नोट हैं। उन्हों
एक ही नंबर की चल रही थीं 330 स्कूटी,2016 से अब तक 330 स्कूटी मालिकों को MH 03 TC 337 बोगस नंबर अलॉट किए

एक ही नंबर की चल रही थीं 330 स्कूटी,2016 से अब तक 330 स्कूटी मालिकों को MH 03 TC 337 बोगस नंबर अलॉट किए

मुंबई : एक वाहन को एक ही अस्थाई नंबर मिलता है, जिसे टीसी नंबर के नाम से जाना जाता है, लेकिन मुंबई में एक टीसी नंबर की 330 स्कूटी चल रही थीं। यह सनसनीखेज खुलासा तब हुआ, जब ट्रैफिक पुलिस ने घाटकोपर में एक महिला को नो एंट्री जोन में पकड़ा। एसीपी विनायक वस्त ने शुक्रवार को बताया कि महिला की स्कूटी पर MH 03 TC 337 नंबर लिखा हुआ था। पुलिस जब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकती है, तो सबसे पहले उनके वाहन नंबर को लैपटॉप या मोबाइल में टाइप कर चेक करती है कि उनका कोई बकाया तो नहीं है। उसी में पता चला कि संबंधित वाहन नंबर वाली महिला को ट्रैफिक पुलिस को 1 लाख, 24 हजार, 700 रुपये देने हैं। जब महिला को इतना फाइन देने को कहा गया, तो उसने कहा कि उसने महज 8 दिन पहले एम/एस अर्चना मोटर्स, विक्रोली से यह स्कूटी 67 हजार रुपये में खरीदी है। इन आठ दिनों में उसने कोई भी ट्रैफिक कानून का उल्लंघन नहीं कि
शराब पीने से रोका तो बेटे ने दोस्तों के साथ किया पिता का मर्डर

शराब पीने से रोका तो बेटे ने दोस्तों के साथ किया पिता का मर्डर

बेरी। गांव मदाना कलां में एक युवक ने अपने पिता की हत्या दोस्तों के साथ मिलकर वीरवार देर रात कर दी। हत्या के पीछे वजह बस इतनी थी कि पिता उसे शराब पीने से मना करता था। घटना के समय भी आरोपी बेटा अपने हाथ में शराब की बोतल लेकर अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए घर आया था। लेकिन जब पिता ने उसे पीने से मना किया तो पिता को उसने मौत के घाट उतार दिया। हैरत की बात तो यह है कि घटना वीरवार देर रात की है, लेकिन पुलिस को इस घटना की सूचना शुक्रवार को दोपहर के समय मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि गांव मदाना निवासी मृतक ओमप्रकाश के दो बेटे हैं। छोटा बेटा अनिल झगड़ालू प्रवृत्ति व शराब का आदी है। इस कारण ओमप्रकाश व
नहर से बरामद हुई कार में मिला चार माह से गायब व्यक्ति का शव

नहर से बरामद हुई कार में मिला चार माह से गायब व्यक्ति का शव

डबवाली। चार माह से अपने घर से लापता व्यक्ति का शव वीरवार शाम पुलिस ने राजस्थान कैनाल से मिली एक कार से बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जब चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम पोस्टमार्टम करने पहुंची तो उन्होंने देखा कि कि शव का पोस्टमार्टम संभव नहीं है, क्योंकि वह काफी क्षत-विक्षत अवस्था में था। इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा रैफर कर दिया। मृतक की पहचान गांव गंगा निवासी 45 वर्षीय तरसेम सिंह उर्फ सेमी के तौर पर हुई है। पुलिस चौकी गोरीवाला ने उक्त गुमशुदा व्यक्ति की तलाश बाबत मृतक के बेटे शनप्रीत सिंह की शिकायत दर्ज की थी। जिसमें शनप्रीत सिंह ने बताया था कि उसके पिता तीन दिसंबर 2018 को बिना बताए कहीं चले गए हैं। पुलिस ने वीरवार शाम सूचना के आधार पर जब काला तीतर के समीप से आल्टो कार को बाहर निकाला तो उसमें शव बर
घटना एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरों में हुई कैद

घटना एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरों में हुई कैद

कालांवाली। चोरों ने डेरा जगमालवाली के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पिपली की शाखा के बाहर लगी एटीएम मशीन के शटर को शुक्रवार अलसुबह गैस वेल्डिंग मशीन से काटकर रुपये चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सायरन बजने के कारण वे चोरी किए बिना ही भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर कालांवाली के थाना प्रभारी रोहताश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। चोरी की ये घटना एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि सीस्ीटीवी फुटेज के अनुसार दो युवक अलसुबह करीब तीन बजे एटीएम मशीन के पास पहुंचे। उन्होंने गैस बैल्डिंग की सहायता से मशीन कैबिन के शटर के सैंटर लॉक व साइडों पर लॉक लगाने वाली पत्तियों को काट कर अलग कर दिया। इसके बाद दोनों चोर केबिन में घुसे और मशीन को उखाड़ने का प्रयास किया। उनकी इस हरकत के बाद मशीन का सायरन बज गया और वे घबरा कर मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार
मोटरसाइकिल चोरी की पांच वारदातें सुलझी

मोटरसाइकिल चोरी की पांच वारदातें सुलझी

सिरसा। सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान विनोद कुमार निवासी फरवाईकलां के रूप में हुई है।  सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि 28 नवंबर 2017 को अनुज मित्तल निवासी शिव चौक सिरसा ने थाना शहर सिरसा में एक शिकायत दी थी कि उसकी बाइक घर के बाहर से किसी अज्ञात ने चोरी कर ली है। इस मामले की जांच सीआईए स्टाफ को सौंपी गई। सीआईए सिरसा की एक टीम के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान बस स्टैंड सिरसा के नजदीक से आरोपी विनोद कुमार उक्त को चोरी की बाइक सहित काबू कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने सिरसा व पंजाब से बाइक चोरी की कुल पांच वारदातों को कबूल किया। टीम ने आरोपी की निशानदेही पर उसके ठिकाने से चोरी की कुल चार मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी ने पूछताछ में करी
दूसरी कक्षा के बच्चे का अपहरण, कुकर्म के बाद मुंह दबा कर की हत्या

दूसरी कक्षा के बच्चे का अपहरण, कुकर्म के बाद मुंह दबा कर की हत्या

रोहतक : रोहतक के गढ़ी सांपला गांव में दो दिन पहले गायब हुए आठ साल के बच्चे का शव शुक्रवार सुबह नग्न हालत में झाड़ियों में पड़ा मिला। इसका दो दिन पहले अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद से दूसरी कक्षा के इस छात्र का कोई सुराग नहीं लगा था। अपहरणकर्ता ने अपहरण के कुछ देर बाद ही पहले उससे कुकर्म किया व बाद में गर्दन मरोड़ कर मार डाला। यह बात पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आई है। शुक्रवार सुबह गांव के तालाब के पास एक महिला शौच के लिए गई थी। उसने झाड़ियों में बच्चे का नग्न शव पड़ा देखा। इसके बाद वह तुरंत अपने घर पहुंची और बच्चे के बारे में बताया। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त शुरू की। यहां गांव में रहने वाले बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी व्यक्ति को भी बुलाया गया। उसने शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के