
नहा रही महिला का मोबाइल से बनाया विडियो, आरोपी गिरफ्तार
मुंबई: बोरीवली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है, जिसमें आरोपी ने अपने घर के सामने रहने वाली महिला का नहाते वक्त विडियो बना लिया था। 19 वर्षीय आरोपी कॉलेज छात्र के घर से महिला के घर का बाथरूम साफ-साफ दिखता था। छात्र रोज नहा रही महिला का मोबाइल से विडियो बनाया करता था।
पुलिस के अनुसार, मामला तब सामने आया, जब छात्र महिला का मोबाइल नंबर हासिल कर उसे ही विडियो भेजने लगा। वह विडियो वायरल करने की बात कहकर उसकी बहन से दोस्ती करवाने की धमकी देने लगा। वह वॉट्सऐप ऑडियो मेसेज भेजकर कहता, ‘जैसा मैं कह रहा हूं, वैसा करो।’
विडियो देखकर चौंक गई पीड़िता
पुलिस के अनुसार, 6 सिंतबर को पीड़िता के मोबाइल पर अनजान नंबर से चार विडियो आए। जब उसने विडियो देखे, तो सभी विडियो नहाते हुए महिला के ही थे। विडियो उसके सामने वाली खिड़की से बनाए गए थे। जब पीडिता ने उसने भेजने वाले से पूछताछ की, न तो उसने जवाब दिया, न ही प