ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
कल्याण : प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद प्रेमी ने विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले विडियो भी बनाया, जिसमें खुदकुशी की वजह बताई। पुलिस के अनुसार कल्याण के मोहना परिषद में रहने वाला राजेश भंडारी एक लड़की से प्रेम करता था। वे दोनों मिलने के लिए 26 जुलाई को विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन आए। यहां किसी बात को लेकर दोनों में हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद पुलिस ने दोनों को किसी तरह प्लैटफॉर्म से हटाया। कुछ देर बाद दोनों वापस लौटे और फिर उनमें कहासुनी होने लगी। उसके बाद भंडारी ने आत्महत्या करने से पहले खुद को विडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि प्रेमिका से धोखा खाने के बाद मैं आत्महत्या कर रहा हूं।