डॉन गुरु साटम ने BMC कर्मचारी को दी 2 बिल्डरों की सुपारी
मुंबई
भरत सोलंकी पेशे से बीएमसी में स्वीपर है लेकिन हकीकत में वह अंडरवर्ल्ड डॉन गुरू साटम के लिए काम करता था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को उसके पास से एक पिस्टल जब्त की है, जिससे मुंबई में दो बिल्डरों की हत्या की जानी थी। एक पिस्टल अमोल विचारे नामक आरोपी के पास से भी मिली है। डीसीपी दिलीप सावंत ने शुक्रवार को बताया कि हमने इस केस में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पिस्टल के अलावा पांच कारतूस और 11 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। भरत सोलंकी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता भी पहले बीएमसी में नौकरी करते थे। उनकी मौत के बाद भरत को यहां नौकरी मिल गई। जिस दूसरे आरोपी अमोल के पास दूसरी पिस्टल मिली, वह 10 साल की सजा काटने के बाद पिछले साल ही जेल से बाहर आया है।
उसने सीनियर इंस्पेक्टर अजय सावंत और सचिन कदम को बताया कि उसके खिलाफ कुल 9 मामले दर्ज हैं। इनमें से तीन हत्या के