
प्रेमी नहीं मिला तो प्रेमिका ने उसकी बहन को फेसबुक पर किया बदनाम
मुंबई
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्राच ने रविवार को एक 22 वर्षीय युवती को फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाने और एक लड़की की अश्लील फोटोज और विडियो डालने के आरोप के चलते गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवती ने यह कदम अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए उठाया और प्रेमी की बहन के मनाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनपर ये चीजें पोस्ट कीं। बताया गया कि आठ साल के प्रेम संबंध के बाद 'ठुकराई' गई 22 वर्षीय एक युवती ने प्रेमी से बदला लेने के लिए फेसबुक पर उसकी बहन के नाम से अश्लील प्रोफाइल बना दिए। पुलिस ने बताया कि आरती जाधव नाम की इस युवती को रविवार को हिरासत में ले लिया गया। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार जाधव ने फर्जी प्रोफाइल बनाने की बात स्वीकार कर ली है, जिनका इस्तेमाल उसने अपने प्रेमी की बहन के मित्रों और रिश्तेदारों को फ्रेंड रेक्वेस्ट भेजने के लिए किया।
सोशल मीडिया पर डाला फोन