Monday, December 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

नौकरी के दौरान दोस्ती, फिर दुष्कर्म कर बनाया एमएमएस

नौकरी के दौरान दोस्ती, फिर दुष्कर्म कर बनाया एमएमएस

मुंबई मुंबई में एक महिला से नौकरी के दौरान एक शख्स ने दोस्ती की। इसके बाद आरोपी ने महिला का दुष्कर्म कर एमएमएस बनाकर वायरल करने की धमकी दी। दरअसल, यह मामला वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक युवती से काफी दिनों से परिचित है। आरोपी एक आईटी संस्थान में काम कर रहा है। सीनियर पीआई रविंद्र बडगुजर ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। इस मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वर्सोवा पुलिस इस घटना में हर पहलू की जांच कर रही है।
आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़नेवालों का आभार व्यक्त करेंगे पीएम मोदी।

आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़नेवालों का आभार व्यक्त करेंगे पीएम मोदी।

मुंबई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मुंबई पहुंच रहे हैं, जहां पर वह उन लोगों से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त करेंगे, जिन्होंने आपातकाल के दौरान लड़ाई लड़ी थी। मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने न्यूमरीन लाइंस स्थित बिरला मातोश्री सभागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे। सुबह 10 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम को ‘1975 आपातकाल: लोकतंत्र की अनिवार्यता- विकास मंत्र- लोकतंत्र’ नाम दिया गया है। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार और अन्य लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) की तीसरी सालाना बैठक का भी शुभारंभ करेंगे। 'आपातकाल की काली रात भुलाई नहीं जा सकती' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछ
छोटे दुकानदारों की आमदनी पर पड़ा फर्क, धंधा में ग‍िरावट

छोटे दुकानदारों की आमदनी पर पड़ा फर्क, धंधा में ग‍िरावट

मुंबई महानगर में प्लास्टि बैन का असर खुदरा व्यापारियों और छोटे होटलों पर देखने को मिला। दुकानदारों के अनुसार, वैकल्पिक व्यवस्था मौजूद न होने से धंधे में खासी गिरावट आई है। आम दिनों की तुलना में काम-धंधे में 40 से 50 प्रतिशत की कमी आई है। इतना ही नहीं, दुकानदारों ने तो पार्सल देना ही बंद कर दिया है। इससे आम लोगों को सोमवार के दिन चाय की चुस्की तक के लिए कार्यालयों से बाहर निकल कर जाना पड़ा। बता दें कि बीएमसी द्वारा मुंबई महानगर में प्लास्टिक बैन कर इसका उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को कई जगहों पर बीएमसी की टीम ने बैन प्लास्टिक पदार्थों की जांच की। साथ ही दुकानदारों पर कार्रवाई की। इसमें कई जगहों पर बीएमसी को इसका विरोध तक झेलना पड़ा। सांभर, दाल और शरबत पार्सल बंद मुंबई महानगर में स्थित छोटे भोजनालयों, चाय की दुकानों और जूस सेंटरों ने प्लास्टिक बैन होने और अन
बारिश ने धोयीं BMC की तैयारियां, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

बारिश ने धोयीं BMC की तैयारियां, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

मुंबई मुंबई में साउथवेस्ट मॉनसून अपने रूप में आने लगा है। कई दिनों से जारी बारिश और भी भारी होती जा रही है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पेड़ और इमारतें गिरने से जान-माल का नुकसान हुआ है। साथ ही जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भी ऐसे हालात जारी रहने का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को शहर के कई इलाकों में भारी और मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। विभाग ने बुधवार तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक बारिश के साथ ही तूफान शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में आ सकता है। कुछ जगहों पर बुधवार तक भारी और बेहद भारी बारिश हो सकती है।खुली तैयारियों की पोल इससे पहले रविवार और सोमवार को मुंबई और पालघर में 250 मिलीमीटर जबकि दहाणु में 230 मिलीमीटर बारिश हुई। सोमवार को
मंत्र‍ियों जैसा रुतबा द‍िखाने के ल‍िए मुंबई के ठग ने बनाया शानदार चेंबर

मंत्र‍ियों जैसा रुतबा द‍िखाने के ल‍िए मुंबई के ठग ने बनाया शानदार चेंबर

मुंबई कांदिवली के मिलिंद लवाते को ठगी के जरिए करोड़पति बनना था। उसे पता था कि लोगों को इंप्रेस करने के लिए उसे कोई 'रुतबा' दिखाना पड़ेगा। इसीलिए उसने बाजार में अपनी छवि बड़े सरकारी बाबू के तौर पर पेश की और अपने केबिन को इस तरह बनवाया कि लोगों को लगे कि वे किसी मंत्री के चेंबर में बैठे हैं। उसे पिछले सप्ताह मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। सोमवार को दिल्ली पुलिस भी उससे पूछताछ और उसकी कस्टडी लेने मुंबई आई। दिल्ली में उसने किसी व्यक्ति को 60 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का वादा किया था और कमिशन के तौर पर उससे 6 करोड़ रुपये ले लिए थे। मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अघिकारी के अनुसार, मिलिंद पहले दूध की थैलियां बेचा करता था। बाद में वह रीयल इस्टेट बिजनेस में आ गया। मकान बेचने पर उसे 2 प्रतिशत कमिशन मिलता था। धीरे-धीरे उसका बैंक बैलेंस बढ़ने लगा। कई बार ऐसा हुआ कि उसका दिखाया घर किसी ग्राहक क
मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से सात कारें क्षतिग्रस्त

मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से सात कारें क्षतिग्रस्त

मुंबई, मुंबई में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव और जाम की स्थिति बनी हुई है। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन पर भी बारिश का असर दिख रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई लोकल 5 से 7 मिनट की देरी से चल रही है। पालघर, माटुंगा समेत महाराष्ट्र के कई निचले इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्टï्र के कई इलाकों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
बारिश से बेहाल मुंबई: जमीन धंसी और खिलौनों सी गिरीं 20 कारें

बारिश से बेहाल मुंबई: जमीन धंसी और खिलौनों सी गिरीं 20 कारें

मुंबई मुंबई फिर बेहाल है। तीन दिन से हो रही भारी बारिश ने मायानगरी को बांध कर रख दिया है। जगह-जगह पानी भरने से अब जानमाल के नुकसान की खबरें भी आने लगी हैं। वडाला इलाके के एंटॉप हिल में जहां जमीन धंसने से एक साथ 15 से 20 कारें मलबे में समा गईं, वहीं ठाणे के एक आवासीय परिसर में अहाते की 65 फीट की दीवार के ढह जाने से उसके नीचे दो कारें और अन्य वाहन दब गए। उल्हासनगर में एक इमारत की दीवार गिरने से एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इससे पहले रविवार शाम दक्षिण मुंबई में मेट्रो सिनेमा के नजदीक दो लोगों पर पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई। अंबरनाथ तालुका के वाडोल गांव में देर रात सवा दो बजे एक घर के करीब की दीवार ढह जाने से 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और उसके माता-पिता घायल हो गए। खिलौनों की तरह गिरीं कारें एंटॉप हिल इलाके में सोमवार सुबह एक रिहायशी बिल्डिंग के पास अचानक जमीन धंसने से अफरातफ
बाढ़ में लिफ्ट देना पड़ा महंगा, मुंबई के नितिन को देना पड़ा जुर्माना

बाढ़ में लिफ्ट देना पड़ा महंगा, मुंबई के नितिन को देना पड़ा जुर्माना

मुंबई मुंबई की बाढ़ में फंसे कुछ लोगों को लिफ्ट देना नितिन नायर नामक युवक को महंगा पड़ गया। जानकारी के मुताबिक, नितिन पिछले हफ्ते ही कहीं से लौट रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में कुछ लोग मिले जो बारिश में फंसे हुए थे। लोगों को मुश्किल में देख नितिन ने उन्हें अपनी गाड़ी में लिफ्ट दे दी। गाड़ी में लोगों को बैठाने को लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया। यह पूरा मामला तब सामने आया जब नितिन द्वारा इस घटना में लिखी गई फेसबुक पोस्ट वायरल हो गई। नितिन के मुताबिक, उन्हें 1500 रुपये का जुर्माना देने के बाद अपना लाइसेंस लेने के लिए जगह-जगह के चक्कर भी लगाने पड़े। नितिन के मुताबिक, उन्होंने एक बुजुर्ग नागरिक के साथ दो अन्य लोगों को लिफ्ट देकर उनकी मदद की थी। नितिन ने फेसबुक पर पोस्ट लिख बयां किया दर्द अपनी फेसबुक पोस्ट के बारे में हमारे सहयोगी से बात करते हुए कहा, 'मेरा उद्देश्य लोगो
3000 बार मेजर की पत्नी को किया था कॉल, हांडा ऐसे आया था करीब

3000 बार मेजर की पत्नी को किया था कॉल, हांडा ऐसे आया था करीब

भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या कर दी गई. शनिवार को दिल्ली में उनकी बॉडी बरामद की गई थी. हत्या के आरोप में रविवार को आर्मी ऑफिसर मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. शैलजा की उम्र 35 साल थी और वह मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी. पुलिस जांच में ये सामने आया है कि आरोपी मेजर हांडा और शैलजा के बीच अफेयर था. दोनों के बीच इतनी करीबियत थी कि बीते 6 महीने में आरोपी ने शैलजा को 3000 बार कॉल किया था. शैलजा और हांडा 2015 से ही एक-दूसरे को जानते थे. शुरुआत तब हुई जब शैलजा के पति नागालैंड के दीमापुर में पोस्टेड थे. यहीं पर मेजर हांडा भी तैनात थे. पुलिस के मुताबिक, आधिकारिक कार्यक्रमों और अन्य सोशल इवेंट्स में दोनों की मुलाकात होने लगी.शैलजा और हांडा दीमापुर में पड़ोसी भी थे. हांडा वहां अकेले रहते थे. कहा जा रहा है कि जब 2 महीने पहले मेजर अमित परिवार के साथ
सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरी कांग्रेस, पासपोर्ट मामले में उठाए कदम का किया स्वागत

सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरी कांग्रेस, पासपोर्ट मामले में उठाए कदम का किया स्वागत

राजनीति में ऐसा कम ही होता है कि कोई दो विपक्षी पार्टियां एक दूसरे नेता का समर्थन करें। लेकिन रविवार देर रात कांग्रेस पार्टी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरी बल्कि ट्वीट भी किया। सोशल मीडिया पर आधी रात को लोगों की मदद करने वाली सुषमा इन दिनों ट्रोल की जा रही हैं। यहां तक की उनकी सोशल मीडिया पर रेटिंग में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ की तन्वी अनस सेठ के पासपोर्ट विवाद को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है। सुषमा को जिस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है वह कांग्रेस पार्टी को बहुत ही नागवार गुजरा। वह सुषमा के समर्थन में उतर आई है। और उनके समर्थन में अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर उने निर्णय के सम्मान किए जाने की बात भी कही है। कांग्रेस ने लिखा है कि सुषमा जी हम आपके निर्णय का सम्मान करते हैं। लेकिन जिस तरह से आपकी पार्टी के लोग ही आपके निर्णय पर स