
कोकीन तस्कर गिरफ्तार
ठाणे
ठाणे हफ्तावसूली निरोधी प्रकोष्ठ ने मादक पदार्थ कोकीन की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने दस ग्राम कोकीन बरामद की है।
हफ्ता वसूली निरोधी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप शर्मा को सूचना मिली थी कि दो युवक ठाणे शहर में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना पर दस्ते के प्रमुख शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे और विकास घोडके की टीम ने राबोडी परिसर में जाल बिछाया। पुलिस ने मोटरसाइकिल से आए जाहिद काश्मीरी और संजय विपिन श्रॉफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से 10 ग्राम कोकीन जब्त किया। दोनों के खिलाफ राबोड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, लंबे अरसे से दोनों मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस दोनों से उनके द्वारा इससे पहले की गई तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही