
गणेशोत्सव पर मध्य रेल चलाएगी 132 विशेष गाड़ियां
मुंबई
गणपति त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मध्य रेल ने इस साल 132 विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। टिकटों का आरक्षण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पनवेल, पुणे, सावंतवाडी रोड, रत्नागिरी, झरप, परनेम गणपति विशेष गाड़ियों की बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 30 जून से खुलेगी। उपरोक्त ट्रेनों के सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच अनारक्षित कोच के रूप में चलाए जाएंगे।
यहां से चलेंगी ट्रेनें
1- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-सावंतवाडी रोड के लिए ट्रेन क्रमांक 01001 विशेष गाड़ी 5 सितंबर से 30 सितंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से (गुरुवार को छोड़कर) 00.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 14.10 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी। ट्रेन 01002 विशेष गाड़ी 5 सितंबर से 30 सितंबर तक सावंतवाडी रोड से (गुरुवार को