
अगले महीने निकलेगी ‘सपने’ की लॉटरी
मुंबई
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और कोकण बोर्ड के विरार स्थित घरों की लॉटरी एक साथ निकालने की बात कोकण बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय लहाने ने कही है। पुणे बोर्ड के 3139 घरों के लॉटरी के परिणाम 30 जून को जारी किए गए। म्हाडा की इस लॉटरी में 36000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। 6 माह में और 2000 घरों की लॉटरी
लॉटरी परिणाम के दौरान कोकण बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय लहाने ने कहा कि दिसंबर में म्हाडा के पुणे बोर्ड की एक और लॉटरी निकाली जाएगी। इस लॉटरी में 2000 घर होंगे। इन घरों में निजी बिल्डरों द्वारा बनाए गए घरों को भी शामिल किया जाएगा।
विरार में गरीबों के घरों की लॉटरी अगस्त में
लहाने ने बताया कि कोकण बोर्ड की लॉटरी का प्रचार 10 जुलाई से पहले शुरू कर दिया जाएगा। प्रचार के 45 दिन बाद लॉटरी के परिणाम घोषित करने की बात लहाने ने कही है। विरार में म्हाडा के कुल