महिला पुलिसकर्मी के साथ छेडछाड़ करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड
ठाणे: मुंबई में ठाणे पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक पुलिस अधिकारी को साथी महिला पुलिसकर्मी के साथ कथित छेड़छाड़ के आरोप में निलंबित कर दिया गया. ठाणे पुलिस प्रवक्ता सुखदा नारकर ने शनिवार को बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी नामदेव शिंदे को पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के आदेश पर निलंबित कर दिया गया. शिंदे आरक्षित पुलिस निरीक्षक के तौर पर तैनात था.नारकर ने बताया, ‘शिंदे के खिलाफ महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेडछाड़ की कई शिकायत मिली थी. इन शिकायतों की जांच की गई और विस्तृत रिपोर्ट के बाद उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि शिंदे के खिलाफ ठाणे नगर पुलिस थाने में 24 जनवरी को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया. नारकर ने बताया कि एक फरवरी को ठाणे पुलिस आयुक्त ने निलंबन का निर्देश जारी किया था.