
4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई जेल कैदी की बनाई पेंटिंग
मुंबई
पत्नी और उनके वकील की हत्या मामले में आरोपी चिंतन उपाध्याय पिछले दो साल से जेल में हैं लेकिन जब बात पेंटिंग की आती तो वे बड़ी संजीदगी से खूबसूरत तस्वीर तैयार करते हैं। हाल ही में मुंबई की ठाणे जेल में कैदियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग्स की एक्सिबिशन में चिंतन की पेंटिंग 4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई और इसकी खरीदार भी कोई और नहीं बल्कि अभिनेता आमिर खान की पत्नी किरण राव हैं।
चिंतन की पेंटिंग में एक लंबे और पतले पैर वाले हाथी का चित्रण था। साथ ही यह स्पैनिश आर्टिस्ट सैल्वाडोर के काम के प्रभावित लग रही थी। जेल अधिकारियों ने मिरर को एक्सिबिशन के बारे में बताया, 'यह आर्ट फ्रॉम बिहाइंड बार्स (कला, सलाखों के पीछे) पहल का एक हिस्सा है जो शहर के एक स्कूल में 2 और 3 दिसंबर को आयोजित हुई थी। किरण ने जो पेंटिंग खरीदी उस पर उपाध्याय पिछले छह महीनों से काम कर रहे थे। चिंतन की ही एक दूसरी पेंटिं