
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर पर सुरक्षा में लगे हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर दी जान
दिल्ली : उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर उनके पीएसओ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक पीएसओ दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था. अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर पीएसओ ने इतना बड़ा कदम किन कारणों से उठाया.
पुलिस के मुताबिक घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 21, अशोक रोड पर उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद ब्रृजभूषण शरण सिंह के सरकारी आवास पर दोपहर तकरीबन 4 बजकर 25 मिनट पर गोली चलने से हड़कंप मच गया. कोठी में मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत गोली चलने वाली जगह पर पहुंचे तो देखा कि सांसद की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का जवान लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ है. दिल्ली पुलिस के घायल जवान को तुरंत के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दि