Sunday, January 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

30 से ज्यादा मामलों में वॉन्टेड

30 से ज्यादा मामलों में वॉन्टेड

मुंबई : क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 ने राहुल थापा नामक एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो किसी बिल्डिंग में सेंधमारी के लिए कार में बैठकर आता था। इंस्पेक्टर नितिन पाटील ने बताया कि राहुल कई साल तक जेल में बंद भी रह चुका है। राहुल मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। साल 2008 में वह सेंधमारी के 20 से ज्यादा केसों में गिरफ्तार भी हो चुका है। साल 2011 में वह जेल से बाहर आया और फिर वारदात करने लगा। पूछताछ में उसने पिछले 8 साल में 30 से ज्यादा चोरियों की बात कबूल की है, पर क्राइम ब्रांच को शक है कि यह संख्या और भी ज्यादा होगी। राहुल ने अपना नया ठिकाना ऐरोली में बनाया था। वहां से वह सुबह कार से निकलता था और फिर मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे में बिल्डिंगों के बाहर अपनी कार से उतरता था। वह किसी बिल्डिंग में घुसने से पहले यह चेक करता था कि गेट पर वॉचमैन जवान है या बुजुर्ग/ यदि वॉचमैन बुजुर्ग है और बिल्डिंग म
पवार पर जमकर बरसे शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्घव ठाकरे

पवार पर जमकर बरसे शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्घव ठाकरे

मुंबई : शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्घव ठाकरे ने शिवसेना की दशहरा रैली में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। मंगलवार को दादर स्थित शिवतीर्थ पर शिवसेना  की सालाना दशहरा रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने शरद पवार को निशाने पर लिया। उद्घव ठाकरे ने कहा शिवसेना प्रमुख की गिरफ्तारी हुई और लोगों को परेशानी हुई। 1992-   93 में बाबरी मस्जिद कहां गिराई गई, लेकिन शिवसेना प्रमुख को यहां गिरफ्तार किया गया। उस वक्त सत्ता शरद पवार के हाथ में थी। इसके बावजूद बाला साहेब पर केस दाखिल  हुआ। शरद पवार ईडी से घबरा गए, ऐसी चर्चा हुई। 15 दिन जनता को छला गया। शिवसेना प्रमुख आज गिरफ्तार होंगे, कल गिरफ्तार होंगे, ऐसी अफवाह स्कूल-कॉलेजों में फैलाई   गई। जिस वक्त अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिरी, दंगे मुंबई में हुए, बम विस्फोट हुए। उस वक्त शिवसेना ने हिंदुओं को बचाया। सरकार ने पुराने और मनगढ़ंत मामले में
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दो सूडानी नागरिक गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दो सूडानी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने मंगलवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो सूडानी नागरिकों के सामान से 25 किलो चंदन की लकड़ी के चिप्स बरामद किए। यात्रियों के पास चंदन के चिप्स ले जाने की कोई आधिकारिक अनुमति नहीं थी। सीआईएसएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आठ अक्तूबर को लगभग सात बजे, प्रोफाइलिंग के आधार पर, सीआईएसफ कर्मियों ने हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के प्रस्थान गेट नंबर छह पर यात्रियों के सामान की जाँच के लिए दो विदेशी यात्रियों का चयन किया। सीआईएसएफ को उनके सामान की एक्स-बीआईएस स्क्रीनिंग के दौरान कुछ संदेहजनक चित्र दिखें। जिसके बाद उनके सामान की जाँच की गई, जांच के दौरान उनके बैग से प्लास्टिक के पैकेटों में 25 किलोग्राम चंदन के चिप्स बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान, यात्रियों ने चंदन का बिल दिखाया, लेकिन उनके पास चंदन ले जाने के लिए को
मुंबई की अदालत ने एचडीआईएल के मालिकों को 14 अक्तूबर तक हिरासत में भेजा

मुंबई की अदालत ने एचडीआईएल के मालिकों को 14 अक्तूबर तक हिरासत में भेजा

मुंबई : पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में 4355 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले एचडीआईएल के निदेशक सारंग वधावन और राकेश वधावन को मुंबई की एस्पलेनेड अदालत ने 14 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। साथ ही पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरियाम सिंह को भी अदालत ने 14 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी बैंक) के जमाकर्ताओं ने आज एस्प्लेनेड अदालत के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आरोपी को जमानत नहीं देने की मांग कर रहे थे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले जांच में पता चला था कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में 4355 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले प्रमुख आरोपी और एचडीआईएल के मालिकों ने चार अन्य बैंकों में भी घपला किया था। इनमें से तीन सरकारी और एक निजी बै
नाबालिग बहू से बलात्कार के जुर्म में व्यक्ति को उम्रकैद.

नाबालिग बहू से बलात्कार के जुर्म में व्यक्ति को उम्रकैद.

पालघर, पालघर की एक अदालत ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बहू के साथ बलात्कार के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए. यू. कदम ने सोमवार को अपने फैसले में कहा कि दोषी को कड़ी सजा सुनाए जाने की जरूरत है। . दोषी व्यक्ति सरकारी विभाग में चालक के पद पर है और पालघर का निवासी है। न्यायाधीश ने उसे बलात्कार के लिए भादसं और पॉक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत दोषी ठहराया। अतिरिक्त सरकारी वकील उज्ज्वला मोहोल्कर ने अदालत को बताया कि 2015 में जब नाबालिग का विवाह हुआ था उस वक्त उसकी उम्र 15 वर्ष थी। उसका पति होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था और दिन में अधिकतर समय घर से बाहर रहता था। उन्होंने बताया कि नाबालिग की सास भी कभी-कभी किसी काम से घर से बाहर जाती थी। अक्टूबर 2015 को आरोपी ने कई बार अपनी बहू से बलात्कार किया। . आरोपी ने बहू के साथ तब भी हैवानियत की जब वह गर
10 लाख की कोकेन के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

10 लाख की कोकेन के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

मुंबई : पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने रविवार देर रात विरार (पूर्व) के मनवेलपाडा इलाके में 10 लाख रुपये की कोकेन के साथ एक नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस एनडीपीएस के तहत मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट को रात डेढ़ बजे गुप्त सूचना मिली कि मनवेलपाडा स्थित मोहक सिटी के पास एक नाइजीरियन युवक कोकेन बेचने आने वाला है। सूचना के बाद वसई यूनिट ने जाल बिछाकर चिमा इबे इव्हे (26) को हिरासत में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 100 ग्राम कोकेन जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नाइजीरियन युवक नालासोपारा (पूर्व) प्रगति नगर इलाके में किराए के फ्लैट में रहता है।
सरकार कटे पेड़ों के ठूंठ हटाने पर अड़ी

सरकार कटे पेड़ों के ठूंठ हटाने पर अड़ी

मुंबई : मुंबई के आरे कॉलोनी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेड़ों की कटाई रोके जाने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद आरे जंगल में कटे हुए पेड़ों के अवशेष को हटाने को लेकर है। एक ओर प्रदेश सरकार साइट से कटे हुए पेड़ों और उनके ठूंठ हटाने की तैयारी कर रही है, वहीं वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए इसे कोर्ट की अवमानना का मामला बताया है। बता दें कि शुक्रवार रात प्रदेश सरकार ने आरे जंगल में पेड़ों की कटाई शुरू की थी, जिसका कई सामाजिक संस्थाओं समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने विरोध किया था। इसे लेकर गिरफ्तारियां भी हुई थीं और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कॉलोनी में धारा 144 लगा दी गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए जंगल में यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था और आगे से एक भी पेड़ न काटने का फैसला सुनाया था। इसके बाद साइट से पेड़ों
चंद्रकांत पाटिल की राह आसान!

चंद्रकांत पाटिल की राह आसान!

मुंबई : पुणे के कोथरूड विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय पर्चा दाखिल करने वाले आशीष कांटे ने अपना नामांकन वापस लेने के बाद महायुति के अधिकृत उम्मीदवार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत  पाटिल को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। नामांकन वापस लेने के बाद आशीष कांटे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की कार्यों को देखते हुए  हमने अपना नामांकन वापस लेने और राज्य के सदैव विकास के लिए पाटिल को समर्थन देने का फैसला लिया है। इस दौरान आशीष कांटे भाजपा में शामिल हुए, जिनका भाजपा  प्रदेशाध्यक्ष ने चंद्रकांत पाटिल ने पार्टी में स्वागत करते हुए भाजपा की सदस्यता दिलाई। ब्राह्मण बहुल पुणे जिले के कई ब्राह्मण संस्थाओं ने पत्र लिखकर कोथरूड विधानसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल को अपना खुला समर्थन दिया है, जिसमें कहा  गया है कि कोथरूड विधानसभा क्षेत्र ब्राह्मण बह
कानपुर के यात्रियों को होगी सहूलियत, ट्रेनों का शेड्यूल तय

कानपुर के यात्रियों को होगी सहूलियत, ट्रेनों का शेड्यूल तय

कानपुर से मुंबई और जम्मू के लिए मिलीं दो ट्रेनों का रेलवे बोर्ड ने शेड्यूल तय कर दिया है। जिले के यात्रियों को सीधे दोनों शहरों के लिए ट्रेन मिलने से सहूलियत होगी। अभी कानपुर से जम्मू तवी और बांद्रा के लिए एक-एक ट्रेनें चल रही हैं। मुंबई की ट्रेन इलाहाबाद होकर चलेगी। जबकि जम्मू की ट्रेन टूंडला, गाजियाबाद रूट से जम्मू जाएगी। मुंबई की ट्रेन 19 अक्तूबर और जम्मू की ट्रेन 23 अक्तूबर से शुरू होगी। कानपुर सेंट्रल से ट्रेन (82415) 19 अक्तूबर शनिवार को दोपहर एक बजे चलेगी और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रविवार को दोपहर 3.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में मुंबई से यह ट्रेन (82416) रविवार को शाम 4:40 बजे छूटेगी और सोमवार को शाम 7.50 बजे कानपुर आएगी। यह ट्रेन कानपुर से फतेहपुर, इलाहाबाद, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल होकर चलेगी। वहीं जम्मू के लिए ट्रेन (04111) कानपुर से 23 अक्तूबर बु
29 प्रदर्शनकारी रिहा किये गये, धारा 144 में भी ढील

29 प्रदर्शनकारी रिहा किये गये, धारा 144 में भी ढील

आरे कॉलोनी में 'मेट्रो कार शेड बनाने के लिए पेड़ों की कटाई के दौरान कथित तौर पर पुलिस कर्मियों को रोकने और उनपर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 29 प्रदर्शनकारियों को जमानत मिलने के बाद सोमवार (7 अक्टूबर) को रिहा कर दिया गया। मुम्बई पुलिस ने आरे कॉलोनी और उसके आसपास के इलाके में लगी निषेधाज्ञा में भी ढील दी है। अवकाशकालीन अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एचसी शिंदे ने रविवार को कुछ शर्तों के साथ प्रदर्शनकारियों को रिहा करने का आदेश दिया था। इन शर्तों में, सात हज़ार रुपये का निजी मुचलका और यह अश्वासन शामिल है कि वे प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आदेश का पालन करते हुए ठाणे सेंट्रल जेल में बंद 24 प्रदर्शनकारियों को सोमवार तड़के रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उनके अलावा पांच महिला प्रदर्शनकारियों को भायकला जेल से कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद र