Tuesday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

जहानाबाद में लड़की से छेड़छाड़, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

जहानाबाद में लड़की से छेड़छाड़, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

पटनाः बिहार के जहानाबाद में एक बार फिर मनचलों ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की और उसके कपड़े तक फाड़ डाले. यही नहीं बेखौफ युवकों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. घटना के दौरान लड़की चीख-चीख कर बचाने की गुहार लगा रही थी लेकिन इन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा. घटना मखदुमपुर इलाके में स्थित वाणावर की पहाड़ियों के आस पास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लड़की अपने दोस्त के साथ यहां घूमने के लिए आई थी. मौका पाते ही सभी लड़कों ने घेर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. मामला तब सामने आया जब वीडियो वायरल हुआ. मामले की जानकारी सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बता दें कि पिछले साल मई महीने में जहानाबाद के भरथुआ गांव के नजदीक कुछ लड़कों ने मिलकर एक छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश की थी औ
ओशिवारा स्थित नमक नामक रेस्टोरेंट अब विवादों में चल रहा है। नमक में नमक हरामी

ओशिवारा स्थित नमक नामक रेस्टोरेंट अब विवादों में चल रहा है। नमक में नमक हरामी

मुंबई : मुंबई के पॉश इलाका ओशिवारा स्थित नमक नामक रेस्टोरेंट अब विवादों में चल रहा है। नमक में नमक हरामी करने वाला और कोई नहीं बल्कि होटल के मालिक राजीव भतीजा। मामला तब सामने आया जब फ़िल्म अभिनेता राजन वर्मा से राजीव ने गद्दारी की। राजन वर्मा ने होटल चलाने के लिए राजीव भतीजा का प्रोपर्टी भाड़े पर लिए थे, जिसका महीना की रेंट 50 हजार था और तीन साल के लिए भाड़े पर लिया था। इसके लिए बतैर अग्रीमेंट भी हुईं थीं। राजन ने डेकोरेशन का काम चालू कर दिया और लगभग 4 लाख तक खर्च कर चुके थे, इसी बीच राजीव का लालच बढ़ गया और रेंट 85 हजार रुपये कर दिया। राजन को तब तक राजीव का चाल से अनजान था। राजन ने मान लिया और दुबार अग्रीमेंट में बदलाव किया। तीन महीनों के बाद नमक नाम से होटल चालू होगया। कुछ ही महीनों में राजन के कर्मचारियों ने राजीव के साथ मिलकर राजन को होटल खाली करवाने का प्लान बनाया। राजन को एक नोटिस भेज
मुंबई उच्च न्यायालय में सरकारी नौकरियों और शिक्षा संस्थानों में मराठा समुदाय को आरक्षण दिए जाने के विरोध में अनेक याचिकाएं

मुंबई उच्च न्यायालय में सरकारी नौकरियों और शिक्षा संस्थानों में मराठा समुदाय को आरक्षण दिए जाने के विरोध में अनेक याचिकाएं

मुंबई: मुंबई उच्च न्यायालय में सरकारी नौकरियों और शिक्षा संस्थानों में मराठा समुदाय को आरक्षण दिए जाने के विरोध में अनेक याचिकाएं दायर की गईं। इन याचिकाओं में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार ने मराठाओं को आरक्षण का जो लाभ दिया गया है, वह गलत है और वे इसका विरोध करते हैं। याचिकाएं न्यायाधीश रंजीत मोरे और न्यायाधीश भारती डांगरे की अदालत में पेश की गई। इन याचिकाओं में इस आरक्षण को चुनौती दी गई है। याचिकाओं का कहना है कि इस समुदाय को महाराष्ट्र में राजनीतिक रूप से काफी प्रभावशाली समुदाय माना जाता है। याचिकाकर्ताओं के वकीलों का दावा था कि मराठाओं के लिए एक विशेष श्रेणी बनाकर सरकार उन्हें विशेष रियायत दे रही है। उन्हें सरकार ने सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग माना है। वकील श्रीहरि अनय ने कहा कि केवल मराठा समुदाय में ही नहीं हरेक जाति में सामाजिक और शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्ग है, इसलि
भ्रूणहत्या दोषी डॉक्टर सुदाम मुंडे और उनकी पत्नी सरस्वती मुंडे को १० वर्ष के कठोर कारावास

भ्रूणहत्या दोषी डॉक्टर सुदाम मुंडे और उनकी पत्नी सरस्वती मुंडे को १० वर्ष के कठोर कारावास

मुंबई : महाराष्ट्र के बीड जिले के परली शहर सैंकड़ों भ्रूणहत्याओं दोषी डॉक्टर सुदाम मुंडे और उनकी पत्नी सरस्वती मुंडे को १० वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। बीड जिला न्यायालय ने शुक्रवार को फैसला सुनाते टिप्पणी की कि डॉक्टर दंपती ने दवाखाना नहीं, भ्रूणहत्या का कारखाना ही खोल रखा था। दोनों के साथ गर्भपात पीड़िता महिला के पति महादेव पट्टेकर को भी इतनी ही अवधि के कारावास की सजा और ५० हजार रुपये दंड की सजा दी गई है। बीड की धारूर तहसील के पटेकर अपनी पत्नी विजयमाला को गर्भपात के लिए डॉ. मुंडे के दवाखाने में १७ मई २०१२ में लाया था। वहां से उसे जलगांव भेजा गया, जहां गर्भलिंग जांच में पता चला कि उसके पेट में पल रहा भ्रूण भी पिछले चार मामलों की तरह लड़की का है। अगले ही दिन मुंडे अस्पताल में गर्भपात किया गया, पर भारी रक्तस्राव की वजह से उसकी मौत हो गई। इस पर हंगामा मचने के बाद अवैध गर्भनिदान का
मलयेशिया से लाए गए पुर्जे मोनोरेल की धड़कन

मलयेशिया से लाए गए पुर्जे मोनोरेल की धड़कन

मुंबई : मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) दूसरे चरण में वडाला से जैकब सर्कल तक मोनोरेल चलाने के लिए बेताब है। उसकी यह बेताबी मलयेशिया से लाए गए पुर्जे मोनोरेल की धड़कन बहाल करेंगे। शुक्रवार को दो कंटेनर में भरकर मोनोरेल की ११२ प्रकार के कल-पुर्जे मलयेशिया से लाए गए हैं। ये कलपुर्जे यार्ड में खड़े में तीन मोनोरेल को दुरुस्त करेंगे और वडाला से जैकब सर्कल तक दौड़ने के लिए बनाएंगे। इन कल पुर्जों के आने से मार्च में दूसरे चरण की मोनोरेल शुरू हो सकती है। प्राधिकरण के पास मोनोरेल के १० गाड़ियां हैं। इसमें से सिर्फ ५ गाड़ियां चेंबूर से वडाला तक सेवा दे रही हैं। दो गाड़ियां खराब हैं और तीन गाडियों में कुछ कलपुर्जे नहीं है, इसलिए उन्हें दुरुस्त करने की जरूरत थी। नई गाड़ियों के खरीदकर आने में समय लगता और इससे सेवा में देरी होती। इसीलिए प्राधिकरण ने पुरानी गाड़ियों को दुरुस्त करवाकर उसे सेवा
ठाणे भ्रष्टाचार निर्मूलन विभाग ने घूस लेते नगर रचना कर्मचारी गिरफ्तार  किया

ठाणे भ्रष्टाचार निर्मूलन विभाग ने घूस लेते नगर रचना कर्मचारी गिरफ्तार किया

मीरा-भाईंदर: ठाणे भ्रष्टाचार निर्मूलन विभाग ने मीरा-भाईंदर मनपा अंतर्गत नगर रचना विभाग के एक कर्मचारी को एक हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता गणेश दिघे ने बताया कि आरोपी लिपिक प्रशांत कोली उनसे आरटीआई कानून के तहत एक स्ाूचना देने के एवज में एक हजार रुपये की मांग कर रहा था, जिसकी सूचना उन्होंने भ्रष्टाचार निर्मूलन विभाग को दे दी। भ्रष्टाचार निर्मूलन विभाग ने जाल बिछाकर आरोपी की एक हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
रात अगवा हुए दस महीने के सलमान का अभी तक कोई सुराग नहीं

रात अगवा हुए दस महीने के सलमान का अभी तक कोई सुराग नहीं

ठाणे : मुंब्रा रेलवे स्टेशन परिसर से रविवार की रात अगवा हुए दस महीने के सलमान का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। सलमान की खोज में ठाणे पुलिस की कई टीम को लगाया गया है। ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट एक के सीनियर पीआई नितिन ठाकरे के अनुसार पुलिस सभी पहलुओं के मद्देनजर छानबीन कर रही है और जल्द ही अपहरणकर्ता तक पहुंच बच्चे को सुरक्षित वापस लाएगी। पता हो कि मुंब्रा देवी रोड निवासी अब्दुल खान के पास रविवार को कुछ मेहमान आए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे अब्दुल की साली सोनिया अब्दुल के दस महीने के बच्चे को गोद में लिए मुंब्रा स्टेशन परिसर में कुछ सामान लेने आई थी। जिस समय सोनिया दूकान पर सामान ले रही थी, उसी समय किसी बुर्का पहने हुई महिला ने उसके गोद में रहे बच्चे को तेजी से छीन लिया और भाग खड़ी हुई। सोनिया ने घटना की शिकायत मुंब्रा पुलिस से की। स्टेशन परिसर में भीड़भाड़ होने के बावजूद इस तरह की घटन
नशे के मामले में महाराष्ट्र का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा

नशे के मामले में महाराष्ट्र का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा

मुंबई: सिगरेट, बीड़ी फूंकने और तंबाकू का सेवन करने के मामले में महाराष्ट्र की जनता बहुत सजग है। ग्लोबल अडल्ट तंबाकू की २०१६-१७ की रिपोर्ट में पाया गया है कि नशे के मामले में महाराष्ट्र का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है। अन्य राज्यों की तुलना में नशे की दर महाराष्ट्र में ३.८ प्रतिशत है। राज्य में धूम्रपान में २.१ फीसदी और धुआं रहित तंबाकू सेवन में ३.१ फीसदी की गिरावट आई है। इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाई है। शिंदे के अनुसार, तंबाकू मुक्त शाला अभियान के तहत २,७५५ स्कूलों को तंबाकू मुक्त किया गया है। राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में सन २००५-०६ से लेकर २०१५-१६ के बीच तंबाकू सेवन की दर में तेजी से गिरावट आई है। महाराष्ट्र में साल २००५-०६ में महिलाओं में तंबाकू सेवन की दर १०.५ प्रतिशत थी, जो अब ५.८ प्रतिशत रह गई है। इसी
बलात्कारी वर्दी वाला, न्याय के लिए लगाया गुहार

बलात्कारी वर्दी वाला, न्याय के लिए लगाया गुहार

मुंबई, कांदीवली पूर्व समता नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत बचाव हेमकांत नामक कांस्टेबल द्वारा एक शिक्षिका के साथ करीब 3 साल से ब्लैकमेल कर बालात्कार करने का संगीन आरोप लगाने का मामला सामने आया है। जहां पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कॉन्स्टेबल  ने ब्लैकमेल कर करीब 3 लाख रुपये भी लिए है। जिसको लेकर शिक्षिका से मारपीट का भी आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने वनराई पुलिस को भी किया है। मगर वनराई पुलिस ने पीड़ित महिला का एफआईआर दर्ज करने के बजाए एन सी लेकर पीड़ित महिला को वापस भेज दिया था। पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात साल 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन ड्यूटी पर दहिसर पूर्व मनपा स्कूल में हुई थी। दोनो की मुलाकात दोस्ती में बदल गया और एक दूसरे मिलने लगे। मामला आखिरकार शादी तक जा पहुचा। जब पीड़ित महिला ने समता नगर के कॉन्स्टेबल हेमकांत बचाव को शादी का प्रस्ताव रखा तो बचाव ने महिला को आश्वासन द
छात्रा ने गुस्से में आकर अपनी टीचर के नाम से फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी

छात्रा ने गुस्से में आकर अपनी टीचर के नाम से फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी

राजस्थान : राजस्थान के जोधपुर जिले में एक छात्रा ने गुस्से में आकर अपनी टीचर के नाम से फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी. साथ ही उन पर आपत्तिजनक कमेंट भी लिख दिए. इस बात खुलासा तब हुआ, जब टीचर के जानने वालों और कुछ रिश्तेदारों ने वे पोस्ट टैग होने पर देखी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी छात्रा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जोधपुर नगर का ही है. जहां एक कॉलेज की महिला टीचर ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. शिक्षिका के अनुसार कुछ वर्ष पहले उसने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था. वो कभी कभी उसका इस्तेमाल करती थीं. हाल ही में टीचर को पता चला कि उनके नाम से किसी ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना ली है. और उस आईडी से उनके आपत्तिजनक फोटो शेयर किए गए हैं. जिन पर अश्लील कमेंट भी आ रहे हैं. पुलिस ने महिला टीचर की शिकायत पर इस संबंध म