नाबालिग लड़की को जंगल में ले जाकर चार लोगों ने दो घंटे तक किया बलात्कार
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले की जवाहर पुलिस ने एक १७ वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ जबरन गैंगरेप करने के मामले में ४ युवक को किया गिरफ्तार।
पीड़ित १७ वर्षीय नाबालिग छात्रा ने पुलिस को अपने बयान में कहा कि दिनांक १८ जनवरी के दिन वह अपने गाँव सारसुन से सारसुन नदी के तरफ पीने का पानी लेने जा रही थी। वापसी लौटते समय आरोपी सागर नामक युवक और उसके साथियों ने पीडित छात्र मुह दबा कर हाथ पैर बांधकर जबरन बारी बारी से बलात्कार (गैंगरेप) किया। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने आपबीती अपने घरवालों को बताया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पालघर जिले के जवाहर पुलिस स्टेशन में चारो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई थी। आरोपी पीड़ित लड़की के आसपास के ही रहने वाले हैं। आरोपियों ने पीड़िता को जनता था। घटना के दिन पीड़िता जब पानी लेने जा रही थी तभी आरोपियों ने उसका पीछा करने लगे। एक सुनसान स्थान पर प









