Monday, September 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

प्यार, संबंध और धोखा, प्रेमिका को दे दिया ख़ौफनाक मौत

प्यार, संबंध और धोखा, प्रेमिका को दे दिया ख़ौफनाक मौत

ठाणे:  महाराष्ट्र के ठाणे ग्रमीण क्षेत्र के काशी मीरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की जली हुई लाश मिलने से नगर में सनसनी फैल गई। 6 दिन के भीतर ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया। काशी मीरा यूनिट क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरक्षक प्रमोद बड़ाख ने कहा कि दिनांक १६ जनवरी के दिन पुलिस को मिली जानकारी की मुंबई अहमदाबाद हाइवे के पास २५ फुट अंदर जंगल में एक जली हुई महिला की लाश पड़ी है। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया और आगे की तफ्तीश में जुट गई थी। महिला की भी लाश की शिनाख्त हुई जिसके बाद पता चला कि मृतक महिला निर्मला सचिन यादव उर्फ निर्मला शंकर धोनेकर (४०) वर्षीय जो कि नालासोपारा पूर्व के श्री राम नगर की रहने वाली थी। काफी मशक्कत के बाद जाकर काशी मीरा क्राइम ब्रांच ने आरोपी को नालासो
एमएमआर क्षेत्र में मेट्रो के पतरे ठोंक कर मेट्रो का जाल बिछाने का जो भ्रम निर्माण किया जा रहा है, यह 2019 के चुनाव में जनता को छलने के लिए बीजेपी का एक और छलावा है.: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम

एमएमआर क्षेत्र में मेट्रो के पतरे ठोंक कर मेट्रो का जाल बिछाने का जो भ्रम निर्माण किया जा रहा है, यह 2019 के चुनाव में जनता को छलने के लिए बीजेपी का एक और छलावा है.: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम

मुंबई: मुंबई समेत पूरे एमएमआर क्षेत्र में मेट्रो के पतरे ठोंक कर मेट्रो का जाल बिछाने का जो भ्रम निर्माण किया जा रहा है, यह 2019 के चुनाव में जनता को छलने के लिए बीजेपी का एक और छलावा है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने सोमवार को यह बातें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के इस चुनावी छलावे से मुंबई की जनता रोज परेशान हो रही है। जगह-जगह जमीन खोद कर छोड़ दी गई है। इससे ट्रेफिक जैम हो रहा है। प्रदूषण बढ़ रहा है। निरुपम ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2016 में कहा था कि मेट्रो ए और बी का काम 2019 तक पूरा हो जाएगा। अब कहा जा रहा है कि 2022 तक पूरा होगा। वर्तमान में 2019 चल रहा है। मेट्रो के पांच रूट में से एक भी रूट का काम पूरा नहीं हुआ है। काम की जो गति है उसके मुताबिक लगता नहीं है कि 2030 तक भी यह काम पूरा हो पाएगा। मुंबई में एक साथ मेट्रो के पांच रूटो
नगर पालिका स्कूलों में तबादलों का खेल हो गया फेल!

नगर पालिका स्कूलों में तबादलों का खेल हो गया फेल!

यहां उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या कम बताकर किया जाना था शिक्षकों का तबादला भिवंडी, भिवंडी मनपा के उर्दू स्कूलों के 105 शिक्षकों का तबादला करने के मनपा प्रशासन के षडयंत्र पर पानी फिरता नजर आ रहा है। शिक्षाधिकारी द्वारा दी गई संच मान्यता में उर्दू माध्यम से पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर 115 शिक्षकों की कमी बताई गई है, जबकि मनपा द्वारा विद्यार्थियों की उपस्थिति का पता लगाने के लिए उर्दू स्कूलों में कराई गई अचानक गिनती में लगभग 82 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित पाए गए हैं। अनुपस्थित रहने वाले 12 प्रतिशत विद्यार्थियों में सिर्फ 5.6 प्रतिशत विद्यार्थी ही लगातार अनुपस्थिति पाए गए हैं। बता दें कि मनपा द्वारा संचालित उर्दू माध्यम के 48 प्राथमिक स्कूलों में 17155 विद्यार्थी पढ़ते हैं। विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षाधिकारी द्वारा दी गई संच मान्यता में 658 शिक्षकों की आवश्यकता
नाबालिगों से अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी की सजा बरकरार

नाबालिगों से अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी की सजा बरकरार

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुणे जिले में तीन नाबालिग लड़कों से अप्राकृतिक यौनाचार और उनपर यौन हमलों के आरोप में एक बोर्डिंग हाउस के मालिक को 10 साल जेल की सजा सुनाने का निचली अदालत का फैसला बरकरार रखा है। न्यायमूर्ति एएम बदर ने पिछले हफ्ते आरोपी बंशीधर घूमरे की ओर से दाखिल अपील खारिज कर दी। बंशीधर ने सत्र अदालत के जून 2015 के फैसले को चुनौती दी थी। पुणे जिले के खेड़ तालुका में बोर्डिंग हाउस संचालित करने वाले बंशीधर को वहां रहने वाले तीन नाबालिग लड़कों से अप्राकृतिक यौनाचार और उनपर यौन हमलों के आरोप में जनवरी'14 में गिरफ्तार किया गया था। इन लड़कों के माता-पिता ने वाद्य यंत्र की शिक्षा एवं धार्मिक अध्ययन के लिए उनका दाखिला बोर्डिंग हाउस में कराया था। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, यह घटना अक्टूबर'13 से जनवरी'14 के बीच हुई। 27 जनवरी 2014 को पीड़ितों ने एक-दूसरे से घटना का जिक्र किया और फिर उनमें स
72 हजार की ठगी का शिकार

72 हजार की ठगी का शिकार

मुंबई: मुंबई के बांद्रा में एक युवक को अपने बॉस के लिए वीवीआईपी मोबाइल नंबर खरीदना महंगा साबित हो गया. युवक ठगों के झांसे में आ गया और उसने 72 हजार रुपये गंवा दिए. इस घटना के सामने आने के बाद बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. शिकायत के अनुसार, एक नामी कंपनी के प्रेसिडेंट को कुछ दिन पहले वीवीआईपी नंबर खरीदने का एक मैसेज आया था. उन्होंने यह मैसेज कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को फॉरवर्ड किया और उनसे इस नंबर को खरीदने के लिए कहा. इसके बाद जब वाइस प्रेसिडेंट ने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो सामने एक महिला ने फोन उठाया और खुद को नामी टेलिकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया. महिला ने कहा कि कंपनी डिस्काउंट पर वीवीआईपी मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाती है. इसके लिए उन्हें 72 हजार रुपये एडवांस में जमा करने होंगे. कुछ दी दिनों में फोन एक्टिव हो जाएगा. महिला ने उन्हें एक अकाउंट नंबर दिया और उसमें पैसा जमा करवाने के लिए
बीजेपी नेताओं की हत्या, विरोध में सड़क पर कार्यकर्ता

बीजेपी नेताओं की हत्या, विरोध में सड़क पर कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश में सरकार बदलते ही अपराध और अपराध‍ियों का तरीका भी बदल गया है. महज एक सप्ताह में हुई 4 राजनीत‍िक हत्याओं और बीजेपी नेताओं पर हमलों का मामला जोर-शोर से उठ रहा है. रविवार को बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को बेरहमी से हत्या के बाद अब इसकी गूंज द‍िल्ली तक सुनाई दे रही है. बीजेपी ने इन हत्याओं को राजनीत‍िक करार द‍िया है और इसके ख‍िलाफ वह सड़कों पर उतर आई है. कब और कैसे हुई बीजेपी नेताओं की हत्याएं रव‍िवार को बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को बेरहमी से मार डाला गया. वह सुबह की सैर पर निकले थे तभी उनकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई.  मनोज के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान म‍िले हैं. शव के पास खून से सना हुआ पत्थर भी मिला था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी हत्यारों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. पिछले पांच दिंनो में तीन हत्याएं।प्रदेश म
साल २०१६ में भी करीब १५४ डांस बार मालिकों ने लाइसेंस की अर्जी दी थी। सरकार ने

साल २०१६ में भी करीब १५४ डांस बार मालिकों ने लाइसेंस की अर्जी दी थी। सरकार ने

मुंबई : साल २०१६ में भी करीब १५४ डांस बार मालिकों ने लाइसेंस की अर्जी दी थी। सरकार ने आठ को छोड़कर बाकी की अर्जी लाइसेंस के लिए उपयुक्त नहीं मानी। इनमें सिर्फ तीन को ही लाइसेंस दिए गए। उनसे डिपाजिट के तौर पर दो-दो लाख रुपये ले लिए गए। कमला मिल आग के बाद जब इनके लाइसेंस रद्द हुए, तो उनकी डिपाजिट राशि भी वापस नहीं की गई। तीन और डांस बार मालिकों ने भी दो-दो लाख रुपये के डिमांड ड्राफ्ट बनवा लिए थे, पर पुलिस ने उन्हें यह कहकर लाइसेंस देने से मना कर दिया था कि हम बाकी को बाद में लाइसेंस देंगे। लेकिन वह समय कभी आया नहीं। शेष दो डांस बार मालिक वेट ऐंड वॉच का गेम देखते रहे। साल २०१६ में जब सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार शुरू करने का आदेश दिया था, तो महाराष्ट्र सरकार ने इन्हें आरंभ करने के लिए २६ कड़ी शर्तें रख दी थीं। इनमें एक शर्त यह थी कि बार डांसर जिस डांस फ्लोर पर डांस करें, वहां तीन फीट ऊंचा एक घे
युवती की हत्या कर चेहरा कुचला

युवती की हत्या कर चेहरा कुचला

मुंबई: अंधेरी में १८ वर्षीय युवती के अपहरण के बाद दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि युवती और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में किसी बात पर झगड़ा चल रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदला लेने के लिए आरोपी ने युवती का घर से अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। पहचान छुपाने के लिए उसने हत्या के बाद युवती के सिर को पत्थरों से कुचल दिया। हालांकि जोन-९ के डीसीपी परमजीत सिंह दाहिया ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
ठाणे में पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी

ठाणे में पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी

ठाणे : एक व्यक्ति ने चरित्र संदेह के चलते पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। ठाणे शहर के श्रीनगर परिसर में यह घटना हुई। श्रीनगर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृत दंपति की ५ वर्षीय बेटी घटना के समय घर में ही थी। पुलिस के अनुसार, ऑटो रिक्शा चालक सुनील सांगले (३९) पत्नी अर्चना (३५ ) और बेटी के साथ रहता था। अर्चना करीब के ही एक आईटी पार्क में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करती थी। सुनील को पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह था, जिसके चलते दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस ने बताया कि झगड़े के बीच सुनील ने पत्नी का गला घोंट दिया और खुद फांसी लगा ली।
ऐसा कोई बचा नहीं, जिसमें भ्रष्टाचार हुआ नहीं: गोयल

ऐसा कोई बचा नहीं, जिसमें भ्रष्टाचार हुआ नहीं: गोयल

 मुंबई: पिछले साढ़े चार साल तक देश में राज करने वाली भाजपा अभी भी पिछली कांग्रेस सरकार के घोटाले और भ्रष्टाचार को नहीं भूल पाई है। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी फिर पिछली मनमोहन सिंह सरकार के भ्रष्टाचार और घोटाले को चुनावी मुद्दा बनाएगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका संकेत दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोयल ने कांग्रेस शासन में हुए उन सभी घोटाले और भ्रष्टाचार का जिक्र किया जिसका पिछले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने प्रचार कर वोट हासिल किया था। गोयल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में ऐसा कोई सेक्टर नहीं बचा था जिसमें कांग्रेसियों ने घोटाले नहीं किए हो। किसी भी गठबंधन से फर्क नहीं पड़ता उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को बेमेल गठबंधन करार देते हुए कहा कि किसी भी गठबंधन का भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को किसी भी गठबंधन से डर नहीं है। विपक्ष को पूरी छूट है वह