मसाज पार्लर में चल रही सेक्स रैकेट पर करवाई शुरू, जुहू-खार में रेड
मुंबई के जुहू पुलिस ने जे डब्लू मेरियट होटल के पास चल रहे हाई प्रोफाइल मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार करने वालो का पर्दाफाश किया। वही दो दिन पहले खार पुलिस भी मसाज पार्लर में छापामारी कर वेश्यावृत्ति करने वाला रैकेट का पर्दाफाश किया था। मसाज पार्लर के आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट चलाने वाले के खिलाफ खबर पोस्ट किया था। अँधेरी पुलिस के छत्रछाया में हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट आज भी चल रहा हैं।
जुहू पुलिस को अपने इनफॉर्मर के जरिए पता चला कि J W Hotel के पास स्पा ट्रीटमेंट के नाम से स्पेसल कस्टमर को हाइप्रोफाइल लड़की से सेक्स रैकेट का कारोबार चलाया जा रहा है।
शानिवार की रात में सूचना मिलने पर जुहू के जे डब्लू मेरियट के पास चल रहे उबान मसाज पार्लर में जुहू पुलिस के अधिकारियों ने छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस ने पार्लर में से देह व्यापार में लिप्त एक महिला , एक ग्राहक, और मैनेजर को गिरफ









