Saturday, January 3metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

360 किमी पीछा कर पुलिस ने पकड़े मोबाइल चोर

360 किमी पीछा कर पुलिस ने पकड़े मोबाइल चोर

मुंबई। खांदेश्वर रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी का मामला बढ़ा तो इस मामले की जांच होने लगी। पीआई द्यानेश्नर बबन कट्टर (पनवेल जीआरपी) ने बताया कि 21 नवंबर को खादेश्वर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी के मामले में टीम काम कर रही थी। तभी एक संदिग्ध दिखा लेकिन जब पुलिस उसके तरफ बढ़ने लगी तो वह भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन वह बाहर खड़ी एक टवेरा काम में घुस गया और उसके साथ फरार हो गया। जीआरपी टीम अपनी गाड़ी में बैठी और 7 से 8 किमी की दूरी तक कार का पीछा किया। ये चोर आंध्रप्रदेश और बेंगलुरु के रहने वाले थे। उन्होंने पनवेल से पुणे एक्सप्रेस पकड़ी लेकिन पुलिस ने तुरंत हाईवे ट्रैफिक पुलिस, पुणे पुलिस, सतारा एसपी और कोल्हापुर एसपी को इसकी जावकारी दी। पांच घंटे और 360 किमी के बाद चोरों को कोल्हापुर में पकड़ लिया गया। पनवेल जीआरपी टीम कोल्हापुर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। अधिकारिय
पोर्न के लती नेवी कमांडर ने पत्नी की  व दोस्त की पत्नी के गंदे फोटो वायरल किये

पोर्न के लती नेवी कमांडर ने पत्नी की व दोस्त की पत्नी के गंदे फोटो वायरल किये

पोर्न के लती नेवी कमांडर ने पत्नी की ही आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी। पुलिस ने पीड़िता पत्नी की शिकायत पर आरोपी नेवी कमांडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुणे का रहने वाला आरोपी नेवी अफसर अभी दिल्ली में तैनात है। आरोपी ने पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर ऑनलाइन फोटो एप पर पोस्ट की थी। पीड़िता भी सेना की रिटायर्ड अफसर है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति को पोर्नोग्राफी की लत है। पति की लत से परेशान होकर पीड़िता अपने बच्चों को लेकर अलग हो गई। पति की लत से वह इतना परेशान हो चुकी थी उसने पिछले ही माह कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दायर कर दी है। पीड़िता ने बताया कि जब वह पति से अलग हो कर दिल्ली से पुणे के लिए जा रही थी तो उसने पति का फोन साथ ले लिया था। पीड़िता ने पति का फोन खंगाला तो उसे पता चला कि आरोपी ने पीड़िता और एक अन्य महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन
मौत ने दी दस्तक, नाचते-नाचते चली गई जान

मौत ने दी दस्तक, नाचते-नाचते चली गई जान

मौत ज़िंदगी का आखिरी सच है. एक ऐसा सच जिसे कोई नहीं झुठला सकता. मगर मौत कब आएगी. कैसे आएगी. किस वक्त आएगी. कहां आएगी. ये कोई नहीं जानता. लेकिन कभी-कभी जिस तरह से अचानक मौत आ जाती है, उस पर यकीन ही नहीं होता. यकीन आए भी तो आए कैसे? किसी को नाचते-नाचते मौत आ गई. तो कोई बात करते-करते मर गया. किसी को इतनी खुशी मिली कि अचानक सांसें थम गईं. तो किसी को ऐसा सदमा मिला कि धड़कनें रुक हो गईं. ये ऐसा अकेला मामला नहीं है. ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आई हैं. डांस कंप्टीशन में मौत मुंबई के एक डांस कंप्टीशन में 13 साल की मासूम ने महज़ 12 सेकेंड में अपने डांस से समां बांध दिया. मगर 13वें सेकेंड में भगवान ने उसकी सांसें बांध दीं. वो अचानक स्टेज पर गिर गई और उसने दम तोड़ दिया. दरअसल, मुंबई के कांदीवली पश्चिम के लालजी पाडा में पिछले 23 नवंबर से 'CM चषक' कार्यक्रम चल रहा था, इसमें डांस का कार्यक्रम रखा गया था.
सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है: एनसीपी नेता अजित पवार

सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है: एनसीपी नेता अजित पवार

मुंबई, सिंचाई घोटाले की चार्जशीट में एनसीपी नेता अजित पवार को आरोपी बनाने के लिए राकांपा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए यह सब कर रही है। राकांपा नेता छगन भुजबल ने कहा कि ऐन चुनाव के वक्त यह परेशान किए जाने का प्रयास है। अजित पवार ने कहा कि यह मामला कोर्ट में है और इसी कारण से इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि कल भी जांच में सहयोग किया था और आज भी कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। वहीं सरकार की और से मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, सरकार बदले की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसीबी के मार्फत घोटाले की स्वतंत्र जांच चल रही है। एसीबी पर सरकार का कोई दबाव नहीं है।
ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश बरामद हुआ सामान

ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश बरामद हुआ सामान

मुंबई, मुंबई की कुरार पुलिस ने एक नामचीन कंपनी के वॉटर पंप की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये लोग फर्जी वेबसाइट के जरिए ब्रांडेड कंपनियों के वॉटर पंपों का ऑर्डर देकर पहले उन्हें मंगवाते और उसके एवज में दिए जाने वाले लाखों रुपये के चेक को 24 घंटे के अंदर बाउंस करा देते थे। पुलिस के अनुसार, गिरोह के ठग फर्जी वेबसाइट के माध्यम से पंप की खरीदारी के लिए ऑनलाइन विज्ञापन देते थे। गिरोह के लोग 24 घंटों के अंदर पंप की प्राप्त कर लेते और बदले में दिए गए चेक को बाउंस करवा कर फरार हो जाते थे। इस गिरोह के झांसे में पंप कारोबारी रणजीत वाकले (32) भी फंस गया, जिसने hitech989898@gmail.com/ hitechindustries8367@gmail.com के माध्यम से इस गिरोह के 84 इलेक्ट्रॉनिक पंपों का ऑर्डर स्वीकार कर लिया। इन पंपों की कीमत 10,45,702 रुपये है। बदमाशों ने सभी पंप भिवंडी स्थित एक गोदाम में रखवा ल
मेरी हत्या की साजिश रह रहे हैं बीजेपी के तीन मंत्री: बीजेपी के विधायक अनिल गोटे

मेरी हत्या की साजिश रह रहे हैं बीजेपी के तीन मंत्री: बीजेपी के विधायक अनिल गोटे

मुंबई, पार्टी में बागी तेवर दिखाने वाले बीजेपी के विधायक अनिल गोटे ने पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल, जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन व केंद्रीय राज्यमंत्री सुभाष भामरे पर आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश रचने में तीनों शामिल है। इस संबंध में गोटे ने धुले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बुधवार को धुले से बीजेपी के विधायक अनिल गोटे विधान भवन में दाखिल हुए। उन्होंने दावा किया कि उनके पास एक ऑडियो क्लिप है, जिससे पता चलता है कि बीजेपी नगरसेविका के बेटे अमोल चौधरी ने मुझे मारने की सुपारी दी है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी की सरकार में ही मेरे खिलाफ यह सब हो रहा है। मेरे व मेरी पत्नी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखी जा रही हैं। गोटे ने कहा कि जिनके खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं, उनको हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दानवे ने
डबल सिम से मोबाइल कंपनियां डांवांडोल, ३५ करोड़ ग्राहकों के सिम होंगे बंद!

डबल सिम से मोबाइल कंपनियां डांवांडोल, ३५ करोड़ ग्राहकों के सिम होंगे बंद!

मुंबई : एंड्रॉएड एवं स्मार्ट फोन के इस युग में हर उपभोक्ता के मोबाइल फोन में दो सिम कार्डों का इस्तेमाल आम हो गया है लेकिन महंगाई की मार से जूझ रही मोबाइल कंपनियों को ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे डबल सिम अखरने लगा है। प्रतिस्पर्धा के बावजूद ग्राहकों को सस्ती सुविधा उपलब्ध कराने का दबाव झेल रही मोबाइल कंपनियां अब लगभग डबल सिम कार्ड इस्तेमाल करनेवाले ३५ करोड़ ग्राहकों का एक सिम कार्ड बंद करने की तैयारी कर रही हैं। ये ३५ करोड़ ऐसे उपभोक्ता हैं जो अपने डबल सिम में से एक सिम का इस्तेमाल महज इनकमिंग कॉल के लिए ही करते हैं और वे इनकमिंग के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले अपने सिम में कई-कई महीने एक रुपए का भी रिचार्ज नहीं करवाते हैं। लिहाजा ऐसे सिम कार्ड धारकों को सेवा प्रदान करना मोबाइल कंपनियों को भारी पड़ रहा है। बता दें कि मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के मोबाइल सेवा कारोबार में आने के साथ इस
कबूतर खाना बना महापौर बंगला

कबूतर खाना बना महापौर बंगला

भाईंदर : ग्राम पंचायत से नगर पालिका होते हुए २००२ में महानगरपालिका तक पहुंचे मीरा- भाइंदर में महापौर के रहने के लिए कनकिया परिसर के वेवर्ली पार्क स्थित त्रिवेणी नामक बंगले का निर्माण किया गया है। मनपा ने वर्ष २००७ में इसे बनाया था लेकिन जब से यह बंगला बना तब से मात्र एक महापौर निर्मला सांवले ने ही कुछ समय इस बंगले में बिताया है बाकी पिछले दस वर्षों से यह बंगला कबूतरखाने में तब्दील हो गया है। हर वर्ष इस बंगले के रख-रखाव के नाम पर लाखों रुपए का झोल मनपा अधिकारी करते आ रहे हैं। गौरतलब है कि १० लाख से ज्यादा की आबादीवाले शहर मीरा-भाइंदर को महानगर पालिका बनने के बाद अब तक ७ महापौर मिल चुके हैं। महापौर के रहने के लिए मनपा ने कनकिया परिसर में `त्रिवेणी’ नामक महापौर निवास बनाया है। लाखों रुपए खर्च करके शहर के प्रथम नागरिक के लिए बनाए गए इस बंगले में आज तक मात्र एक महापौर ने कुछ महीने तक यहां नि
मुंब्रा बायपास पर ट्रेलरों में भिड़ंत, चालक सहित ८ घायल

मुंब्रा बायपास पर ट्रेलरों में भिड़ंत, चालक सहित ८ घायल

मुंब्रा : खूनी बायपास के रूप में कुख्यात मुंब्रा बायपास पर अलग-अलग दिशा में जा रहे दो ट्रेलर आपस में टकरा गए और पास के झोपड़े पर गिर गए। सुबह के करीब ५ बजे हुए इस हादसे में चालक सहित घर में सो रहे कुल ८ लोग घायल हो गए। यह हादसा ठाकुरपाड़ा स्थित हनुमान मंदिर के सामने हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक एचआर-५५/यू ५५३० नई मुंबई से ठाणे की तरफ जा रहा था। इस दौरान ठाणे की तरफ आ रहे ट्रेलर क्रमांक जीजे १५/एटी ६२९५ के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई और दोनों वाहन समीप के झोपड़े पर जा गिरे, जिसके चलते आवटे परिवार का २ वर्षीय बच्चा हरीश, ४ वर्षीय दिनेश, ६ वर्षीय दीपक, २८ वर्षीय बापू आवटे तथा उसकी पत्नी भाग्यश्री (२५), चंगोना (५०) तथा चिंगी (१४) आंशिक रूप से जख्मी हो गए। इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक अब्दुल माना गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे समीप के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस पर इन दिनों लग गई पनौती , यवतमाल में हत्या, मुंबई में खुदकुशी पुणे के हादसे में मौत

पुलिस पर इन दिनों लग गई पनौती , यवतमाल में हत्या, मुंबई में खुदकुशी पुणे के हादसे में मौत

मुंबई : पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए होती है। पुलिस के भरोसे लोग वक्त-बेवक्त घरों से बाहर निकलते हैं और बेफिक्र रहते हैं लेकिन लगता है कि इसी पुलिस पर इन दिनों पनौती लग गई है। एक तरफ मुंबई सहित महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक के बाद एक रिश्वतखोरी, चोरी व बलात्कार जैसे संगीन आरोप लग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी लोगों के आक्रोश का शिकार बन रहे हैं। कहीं छुट्टी न मिलने से परेशान होकर तो कहीं ड्यूटी के दौरान पेश आनेवाले तनाव से ग्रस्त होकर खुदकुशी कर ले रहे हैं। बीते तीन दिनों में एक पुलिसकर्मी की हत्या तथा दो पुलिकर्मियों की खुदकुशी पुलिस पर पनौती का दूसरा प्रमाण है। पहले मामले में हत्या के आरोपी को वारंट देने गए कांस्टेबल राजेंद्र कुलमथे को अनिल अत्राम नामक आरोपी ने पीट-पीटकर मार डाला। दूसरी घटना में माहिम पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी विनोद जाधव ने अपने ही घर में फांसी लगा