Friday, January 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति ने सुनी जन-आवाज

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति ने सुनी जन-आवाज

मुंबई, कांग्रेस ने आगामी चुनावों में अपने घोषणा पत्र को जनता की आवाज बनाने की पहल की है। इसी के तहत ‘जन-आवाज घोषणापत्र’ उप समिति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा कुमारी की अगुवाई में मंगलवार को मुंबई के नागरिकों की विविध समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जनता के नुमाइंदों से मुलाकात की। बांद्रा कुर्ला संकुल स्थिति एमसीए सभागृह में हुए इस परिसंवाद में मुंबई के विविध क्षेत्रों में कार्यरत संस्था, एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस की तरफ से शैलजा कुमारी, संजय निरुपम, प्रिया दत्त, डॉ. हर्षवर्धन राव, कांग्रेस घोषणापत्र समिति के सदस्य लतिकेश त्रिपाठी और सचिन राव थे। जनता की तरफ से प्रजा फाउंडेशन के संस्थापक निताई मेहता, सुप्रसिद्ध लेखिका सुचेता दलाल, अर्बन डिजाइन रिसर्च इंस्टिट्यूट के प्रमुख ओंकार गुप्ता,धारावी विकास प्राधिकरण के मुकेश गुप्ता, यातायात विश्लेषक अशोक दातार, ऐडवोकेट अ
बिल्डिंग के सातवें फ्लोर में लगी आग, दमकल टीम ने पाया आग पर काबू

बिल्डिंग के सातवें फ्लोर में लगी आग, दमकल टीम ने पाया आग पर काबू

मुंबई, मुंबई के गोरेगांव में एक इमारत के सातवें तल में आग लग गई। इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पा लिया है। गोरेगांव ईस्ट स्थित प्राइम फोकस कंपनी की सातवीं मंजिल में बने सर्वर रूप में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सात दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बता दें कि बिल्डिंग में आग लगने के बाद जब लपटें बाहर दिखाई देने लगीं तो वहां भीड़ जुटने लगी। बिल्डिंग में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीमों ने काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। आग किस वजह से लगी, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पीएम मोदी पर एनसीपी नेता शरद पवार का हमला, बोले- गांधी परिवार ने देश के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया

पीएम मोदी पर एनसीपी नेता शरद पवार का हमला, बोले- गांधी परिवार ने देश के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'मोदी हमेशा अपनी जनसभाओं में कहते हैं कि एक परिवार ने इस देश पर राज किया है। मैं बताना चाहता हूं कि उसी परिवार ने देश के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया है।' उनका यह इशारा कांग्रेस की तरफ था। एनसीपी नेता शरद पवार ने आगे कहा, 'जवाहर लाल नेहरू कई बार जेल गए। सभी लोग इस बात को जानते हैं कि कैसे इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या हुई।' शरद पवार यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 'आपने विकास के सपने दिखाए। आपके पास यह कहने के लिए कुछ भी नहीं है कि उन सपनों को कितनी हद तक महसूस किया गया है, इसीलिए आप केवल एक परिवार की बात करते हैं। बीजेपी के खिलाफ गठबंधन को बताया जरूरी बता दें कि एनसीपी नेता शरद पवार ने 2019 में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए गैर-
10 नंबर से फेल नहीं हुई थी रिद्धि, कॉपी दोबारा चेक होने पर सामने आया सच

10 नंबर से फेल नहीं हुई थी रिद्धि, कॉपी दोबारा चेक होने पर सामने आया सच

मुंबई, 10 नंबर कम होने की वजह से फेल होने पर खुदकुशी करने वाली कॉलेज छात्रा रिद्धि परब के मामले में नया मोड़ आ गया है। उसकी कॉपी जब दोबारा जांची गई तो पता चला कि हकीकत में रिद्धि ने इस पेपर में 31 नंबर हासिल किए थे, जो कि पासिंग मार्क्स से 1 नंबर ज्यादा है। बता दें कि रिद्धि ने 10 अगस्त को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पिता ने यूनिवर्सिटी के सामने इस मुद्दे को उठाते हुए 17 अक्टूबर को वाइस चांसलर सुहास पेडनेकर से मुलाकात की थी। पेशे से ऑटो ड्राइवर रिद्धि के पिता रमेश परब ने बताया, 'मैंने मांग की कि जिन प्रफेसरों ने उसकी कॉपी चेक की, उन्हें इस बात का एहसास दिलाया जाना चाहिए कि उनकी गलती के कितने बुरे नतीजे हो सकते हैं।' छठे सेमेस्टर के रिजल्ट के बाद सूइसाइड रिद्धि, एमपी वालिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीएएफ (बैचलर ऑफ कॉमर्स इन अकाउंटिंग ऐंड फाइनैंस) थर्ड इयर की छात्रा थी। मुंबई यूनिवर्सिटी
मुंबई में बीच सड़क पर युवक की हुई पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई में बीच सड़क पर युवक की हुई पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई. मीरा रोड के घोड़बंदर इलाके से रोड रेज का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग एक शख्स को बीच सड़क पर पीटते हुए नजर आ रहे हैं और वह शख्स हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है। उस शख्स का दोष सिर्फ इतना था कि उसने एक टेम्पो ड्राइवर को एक ओर से जाने के लिए बोला था।जो वीडियो सामने आया है उसे घटनास्थल के सामने की बिल्डिंग पर किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि यह वीडियो किस दिन का है। लेकिन काशीमीरा पुलिस ने इस घटना की पुष्टि जरूर की है। फिलहाल काशिमिरा पुलिस इस घटना की सचाई पता लगाने में जुटी है।
इस्लाम कबूलने की बात कह गायब हुआ छात्र, खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ी, परिवार को शक हनी ट्रैप का हुआ शिकार

इस्लाम कबूलने की बात कह गायब हुआ छात्र, खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ी, परिवार को शक हनी ट्रैप का हुआ शिकार

मुंबई: मुंबई के मुलुंड से 23 साल के युवक के लापता होने की खबर ने खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. बी कॉम तीसरे साल में पढ़ रहा युवक अचानक से घर छोड़ लापता हो गया और जाने के पहले घर वालों को फोन कर बताया कि हिन्दू धर्म से वो खुश नहीं है और जल्द ही इस्लाम धर्म कबूल करने वाला है. परिवार द्वारा मुलुंड पुलिस में दी गई जानकारी के मुताबिक, जगदीश परिहार 23 अक्टूबर को ये कहकर घर से निकला कि यूनिवर्सिटी जा रहा है लेकिन बाद शाम को फोन कर बताया कि वो अब वापस नहीं आएगा और जल्द ही इस्लाम धर्म कबूल करने वाला है. घर वालों के मुताबिक वह फेसबुक पर किसी लड़की से लंबी चैट करता था. अब शक जताया जा रहा है कि वो किसी हनी ट्रैप का शिकार हुए है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जब उसका लोकेशन चेक किया तो आखिरी लोकेशन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिला. हैरानी की बात है कि जाने के लिए जगदीश ने अपना फेसबुक अकाउंट मिटा दिया है.
टिकट खिड़की पर पॉकेट मारते कैमरे में कैद हुआ शख्स, हुआ गिरफ्तार

टिकट खिड़की पर पॉकेट मारते कैमरे में कैद हुआ शख्स, हुआ गिरफ्तार

नासिक. महाराष्ट्र के मनमाड़ में एक सतर्क असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की वजह से एक पॉकेटमार पकड़ा गया। इसने टिकट खिड़की पर खड़े एक शख्स का पॉकेट मार लिया था। पॉकेट मारने की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और वह पकड़ा गया। 23 अक्टूबर की रात 10 बजे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आर.एम शिंदे अपने केबिन में बैठ स्टेशन का सीसीटीवी देख रहे थे। इस दौरान उन्हें टिकट खिड़की पर एक शख्स संदिग्ध हरकत हुआ नजर आया। उन्होंने कैमरा जूम किया तो पता चला कि उसने अपने आगे लाइन में खड़े एक शख्स का पर्स चुराया है। इसके बाद शिंदे फौरान वहां पहुंचे और आरोपी को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई भी की। आरोपी का नाम फैजल खान है और वह औरंगाबाद का रहने वाले है। उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 109 के तहत केस दर्ज किया गया है।
भिवंडी के पेपर गोदाम में आग

भिवंडी के पेपर गोदाम में आग

भिवंडी: दापोडा के उदया कृपा कॉम्प्लेक्स स्थित रॉयल पेपर मिल्स के गोदाम में रविवार शाम आग लगने से चार गोदाम जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग पर काबू पाए जाने तक करोड़ों रुपये का माल जलकर खाक हो गया था। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। पुलिस के अनुसार, रॉयल पेपर मिल्स के चार गोदाम हैं, जिनमें भारी पैमाने पर पेपर एवं एल्युमिनियम पेपर रखा था।
दहेज नहीं लाईं, तो बहुओं को बेचा, पति, सास, ससुर सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज

दहेज नहीं लाईं, तो बहुओं को बेचा, पति, सास, ससुर सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज

विरार: एक मामले में ससुरालवालों ने अपनी दो बहुओं को डेढ़ लाख रुपये में बेच डाला। यह मामला विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र का है। बहुओं को तब पता चला, जब खरीदने वाला उन्हें राजस्थान से वसई ले आया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़िताओं के पति, सास, ससुर सहित 12 लोग शामिल हैं। विरार (पश्चिम) के एमबी स्टेट निवासी 24 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि 2015 में उसकी शादी विरार के रहने वाले संजय मोहनलाल रावल से हुई थी। वहीं, उसकी छोटी बहन की शादी संजय के छोटे भाई वरुन रावल के साथ हुई। दोनों बहनें एक ही घर में रहती थीं। शादी के बाद से ससुरालवाले दोनों बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। ससुरालवालों ने उनसे मायके से 5 लाख रुपये लाने को कहा। रुपये नहीं लाने पर उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। प्रताड़ित करने में सास-ससुर के साथ उनके रिश्तेदार भी शामिल थे। राजस्थान ले जाकर वसई में
अपराध करने के लिए निकली वैकेंसी, बाइकर्स गैंग को नए बदमाशों की तलाश

अपराध करने के लिए निकली वैकेंसी, बाइकर्स गैंग को नए बदमाशों की तलाश

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब किस्म की जॉब वैकेंसी निकली हुई है, जिसने पटना पुलिस के होश उड़ा दिया है. यह जॉब वैकेंसी पटना के विभिन्न बाइकर्स गैंग ने निकाला है क्योंकि अपने ग्रुप में शामिल करने के लिए उन्हें बाइकर्स की सख्त जरूरत है. पुलिस फिलहाल बाइकर्स गैंग में शामिल होने के लिए निकाली गई वैकेंसी मामले की जांच कर रही है. दरअसल, पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर पटना के कई बाइकर्स गैंग ने नौकरी की वैकेंसी का इश्तिहार जारी किया है, जिसमें उन्हें ऐसे बाइकर्स की तलाश है, जो उनके गैंग में शामिल होकर साथ काम कर सके. सोशल मीडिया में जॉब वैकेंसी निकालते हुए यह कहा गया है कि पटना में जल्द खौफ एक बार फिर से वापस लौटेगा और इसीलिए बाइकर्स की तलाश की जा रही है. जॉब वैकेंसी के इश्तिहार में यह भी कहा गया है कि जिस उम्मीदवार को अपराध में दिलचस्पी है और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की चाहत है वह बाइकर्