मुंबई में फिर भारी बारिश, जगह-जगह जलभराव, लोकल ट्रेनें लेट
मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर भारी बारिश की चपेट में है। शनिवार को शुरू हुई मॉनसून की बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, बारिश का असर मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा पर भी पड़ा है। कई जगह लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इस बीच दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने गुजरात में भी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि भारी बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। मुंबई में बारिश से जुड़े हादसों में दो लोगों की मौत की भी खबर है। कई इलाकों में भरा पानी
शनिवार को शुरू हुई बारिश रविवार और फिर सोमवार सुबह भी जारी है। धारावी और सायन इलाके में बारिश के बाद जलभराव हो गया। धारावी, सायन, बांद्रा, कुर्ला और चेंबूर समेत शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद घरों में पानी घुस गया।
भारी बारिश के बीच रविवार को मेट्रो सिनेमा के पास एमजी रोड इलाके से गुजर रहे लोगों पर एक पे









