Friday, January 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

स्विट्जरलैंड के दावोस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यात्रा की थी, जिसका खर्च 90 लाख रुपये आया

स्विट्जरलैंड के दावोस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यात्रा की थी, जिसका खर्च 90 लाख रुपये आया

मुंबई : स्विट्जरलैंड के दावोस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी टीम के साथ यात्रा की थी, जिसका खर्च 90 लाख रुपये आया, लेकिन उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सतीश गवई अधिकारी ने यात्रा की तो उसका खर्च 7.63 करोड़ रुपये आया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रवक्ता नवाब मलिक ने घूसखोरी का आरोप लगाते हुए ऐंटी करप्शन ब्यूरो से जांच की मांग की है, अन्यथा वह लोकपाल का दरवाजा खटखटाएंगे। मलिक ने बताया कि दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच में शामिल होने सतीश गवई और उनकी टीम गई थी, जिसका खर्च 7.63 करोड़ रुपये आया। इसका भुगतान एमआईडीसी ने अमेरिकी कंपनी को किया है। इससे पहले 2015 में इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी टीम के साथ गए थे, जिसका खर्च 89 लाख आया था, जबकि 2018 में 1.93 करोड़ रुपये खर्च आया। किराए की कार पर 62 लाख रुपये खर्च! आरोप है कि मुंबई में कई ट्रैवल्स कंपनियों के बावजूद अम
नीरव मोदी के बंगले को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल

नीरव मोदी के बंगले को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल

नवी मुंबई : पंजाब नैशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अलीबाग स्थित बंगले को तोड़ने का काम रायगड़ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भी जारी रखा है। 30,000 स्क्वॉयर फीट के इस बंगले को कंट्रोल्ड ब्लास्ट के जरिए गिराया जा रहा है। एक्सकवेटर की मदद से मंगलवार को टाइल्स और प्लास्टर हटाया गया। तीन ड्रिलिंग मशीनें आरसीसी के पिलर्स में छेद कर रही हैं जिनमें डायनामाइट स्टिक्स लगाई जा रही हैं। रायगड़ कलेक्टर डॉ सूर्यवंशी ने अडशिनल कलेक्टर भरत शिटोले को यह काम सौंपा है। शिटोले भाईंदर में 2000-01 के बीच 40 अवैध इमारतों को गिरा चुके हैं। उनके सर्कल में उन्हें 'ब्लास्टिंग वाले डिमॉलिशन मैन' के तौर पर जाना चाहता है। शिटोले ने बताया कि कुछ मशीनों के आने में देरी होने पर मंगलवार को काम में देरी हुई थी। आरटीआई ऐक्टिविस्ट दिलीप जोग ने बताया कि बंगले की कीमत बाजार के हिसाब से ₹25 करोड़ की है। इसमें
700 से ज्यादा महिला ड्राइवर्स थामेंगी MSRTC बसों की स्टीयरिंग

700 से ज्यादा महिला ड्राइवर्स थामेंगी MSRTC बसों की स्टीयरिंग

मुंबई : महाराष्ट्र में राज्य परिवहन की बसों को चलाने के लिए पहली बार महिलाओं को चुना जाएगा। एमएसआरटीसी की बसों की स्टीयरिंग थामने के लिए 743 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से अधिकतर शहरी इलाकों से हैं। एमएसआरटीसी में 4500 महिला कंडक्टर हैं, लेकिन एक भी महिला ड्राइवर नहीं है। एमएसआरटीसी की तरफ से जारी आवेदन में ड्राइवर पोस्ट कैटिगरी को 'ड्राइवर-कम-कंडक्टर' के तौर पर जारी किया गया है। महिलाओं को जरूरत के हिसाब से किसी भी शिफ्ट में काम करने को कहा जा सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि सभी महिलाएं चयन से कुछ ही कदम की दूरी पर हैं। अधिकारी ने बताया, 'चुनी गईंनीरव मोदी के बंगले को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल नवी मुंबई : पंजाब नैशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अलीबाग स्थित बंगले को तोड़ने का काम रायगड़ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भी जारी रखा है। 30,000 स्क्वॉ
48 लोकसभा सीटों पर शिवसेना-बीजेपी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होने की उम्मीद

48 लोकसभा सीटों पर शिवसेना-बीजेपी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होने की उम्मीद

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों पर शिवसेना-बीजेपी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्ध‌व ठाकरे से मिलने वाले हैं। खबर है कि दोनों नेताओं की मुलाकात शाम को मातोश्री में होगी। जब से शिवसेना-बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है, दोनों ही पार्टियों में निचले स्तर पर असंतोष उभर कर सामने आ रहा है। इस असंतोष को ठंडा करने का काम दोनों दलों के बड़े नेता कर रहे हैं, लेकिन कुछ जगहों पर मामला काफी उलझ गया है। इन्हीं में से एक सीट जालना की है। दानवे के खिलाफ ऐलान जालना सीट से वर्तमान में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राव साहेब दानवे सांसद हैं, लेकिन शिवसेना के अर्जुन खोतकर ने दानवे के खिलाफ ऐलान कर रखा है। बुधवार को खोतकर ने मातोश्री पहुंचकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उद्ध‌व से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी ने
नाबालिग से शादी कर लगातार करता था बालात्कार

नाबालिग से शादी कर लगातार करता था बालात्कार

मुंबई : मुंबई के उपनगर कांदिवली की रहने वाली एक १७ वर्षीय मुस्लिम समुदाय की नाबालिग बच्ची ने एक हिन्दू समुदाय के ३६ वर्षीय आरोपी के खिलाफ बलात्कार और अपहरण कर जबरन शादी का मामला दर्ज कराया है। वही पालघर जिले के विरार पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पालघर जिले पुलिस के प्रवक्ता हेमंत कुमार काटकर और विरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक विवेक सोनावणे , सहायक पुलिस निरक्षक बी टी पंडाट ने कहा कि नाबालिग बच्ची ने पुलिस को अपने बयान में कहा कि आरोपी अजय हरभजन सिंह (३६) ने उसके नाबालिक होने का गैर इस्तेमाल कर पीड़ित बच्ची के साथ छेड़छाड़, जबरन बलात्कार अपहरण कर पीड़ित बच्ची के साथ शादी रचाई। आरोपी ने पीड़ित बच्ची को साल २०१७ से लेकर साल २०१८ तक पालघर जिले के नालासोपारा के एक इमारत में ले जाकर जबरन बलात्कार करता था। इस बीच आरोपी ने बच्ची के साथ
पति सिद्धार्थ पर कई साल से शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का आरोप

पति सिद्धार्थ पर कई साल से शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का आरोप

मुंबई : टीवी और फिल्म ऐक्ट्रेस आरजू गोवित्रिकर से जुड़ा विवाद सामने आया है। उन्होंने मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति सिद्धार्थ सब्बरवाल उन्हें शराब के नशे में मारते-पीटते हैं। मॉडल-अभिनेत्री अदिति की बहन आरजू ने शिकायत के साथ अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी पुलिस को दी है। आरजू ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि सिद्धार्थ पिछले कई वर्षों से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। मार्च 2010 में दोनों ने लव मैरेज की थी। आरजू अपने पति के साथ वर्ली के पोचखानवाला रोड पर रहती थीं लेकिन मारपीट से से परेशान होकर वह कुछ दिन पहले अपने घर वापस आ गईं। 19 फरवरी को दायर की गई अपनी शिकायत में आरजू ने कहा कि 15 फरवरी को उनका अपने पति के साथ शराब पीने की लत को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के बाद पति ने
हत्या के आरोपी की गोली मार कर हत्या

हत्या के आरोपी की गोली मार कर हत्या

मुंबई, पांच मार्च (भउपनगरीय कुर्ला में एक अज्ञात व्यक्ति ने जमानत पर बाहर निकले हत्या के एक आरोपी की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुर्ला इलाके में हलाव पुल पर सुबह हमलावर ने जानू पवार उर्फ बिल्ला को गोली मार दी और फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पवार को दो गोलियां लगीं। उसे सरकारी सायन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसे हत्या के ही एक मामले में जमानत दी गई थी। उन्होंने बताया कि मुंबई में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घर से भारी मात्रा में डेटोनेटर और विस्फोटक मिला, दो गिरफ्तार

घर से भारी मात्रा में डेटोनेटर और विस्फोटक मिला, दो गिरफ्तार

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक घर से बड़ी मात्रा में डेटोनेटर्स और विस्फोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सोमवार को एक गोपनीय सूचना पर पालघर पुलिस ने जिले के वसाई तालुका के चानदीप गांव में वैतरणा नदी के किनारे रविवार को छापा मारा था जिसमें एक बैग से 24 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर्स और 8.4 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था। पालघर के एएसपी बीटी धांदत ने बताया, 'पालघर में एक घर की तलाशी के दौरान 183 जिलेटिन की छड़ें, 103 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 345 गैर-इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 21 सुरक्षा फ्यूज बरामद किए हैं।' पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अब इन विस्फोटकों का किसी अपराध को अंजाम देने या आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने समेत तमाम पहलुओं से जांच की जा रही है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और एयर स्ट्रा
मौत के चार साल बाद घूसखोरी के आरोपों से बरी हुआ मुंबई का एक डॉक्टर

मौत के चार साल बाद घूसखोरी के आरोपों से बरी हुआ मुंबई का एक डॉक्टर

100 रुपये की घूसखोरी मामले में मौत के चार साल बाद आरोपों से बरी हुआ डॉक्टर मुंबई : मुंबई के एक डॉक्टर पर 32 साल पहले 100 रुपये घूस लेने का आरोप लगा था। आरोप था कि डॉक्टर ने 100 रुपये लेकर एक जन्म प्रमाणपत्र जारी किया था। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले में डॉक्टर को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। हालांकि, 2015 में ही डॉक्टर की मौत हो चुकी है। डॉक्टर की दो बेटियों और उनकी पत्नी ने उनके नाम से यह 'धब्बा' साफ करने के लिए लड़ाई जारी रखी थी। जस्टिस साधना जाधव ने डॉक्टर निशिकांत कुलकर्णी को बरी कर दिया। डॉक्टर कुलकर्णी मनमाड म्युनिसिपल हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर थे। डॉक्टर कुलकर्णी और उनके चपरासी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। जस्टिस जाधव ने कहा, 'आपराधिक मामलों में न्याय का प्रमुख सिद्धांत है कि घूसखोरी का पर्याप्त सबूत उपलब्ध हो।' जस्टिस जाधव ने आगे कहा कि
महाराष्ट्र को 4 हजार करोड़ के रेल प्रॉजेक्ट्स का तोहफा

महाराष्ट्र को 4 हजार करोड़ के रेल प्रॉजेक्ट्स का तोहफा

मुंबई : इसी हफ्ते लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को मुंबई और राज्य भर में 4000 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इस प्रॉजेक्ट में वडाला से संत गाडगे महाराज चौक के बीच फेस-2 मुंबई मोनो रेल प्रॉजेक्ट भी शामिल है जिसे पहले कई बार डेडलाइन मिल चुकी है लेकिन यह प्रॉजोक्ट अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके अलावा प्रॉजेक्ट में परेल टर्मिनस भी शामिल है। परेल में ट्रेनों के परिचालन के लिए इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भविष्य में अलीबाग और मुंबई के बीच डायरेक्ट ट्रेन चलाने का भी संकेत दिया है। इसके अलावा चिखलोली में नए रेलवे स्टेशन की भी घोषणा हुई है जो अंबेरनाथ और बदलापुर के बीच बनाया जाएगा।