Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

वसई: पति ने की पत्नी की हत्या

वसई: पति ने की पत्नी की हत्या

वसई: वालिव पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतका का नाम गुलिस्ता अंसारी (28) है, जो वसई की रहिवासी है। पुलिस स्टेशन में मृतका के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी। भाई के अनुसार, मृतका का पति मोहम्मद अंसारी उसकी बहन की हत्या कर फरार हो गया है।
नवी मुंबई: रिक्शा व बाइक चोर गैंग गिरफ्तार

नवी मुंबई: रिक्शा व बाइक चोर गैंग गिरफ्तार

नवी मुंबई: पुलिस ने ऑटोरिक्शा व बाइक चुराने वाली एक शातिर टोली के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के पास से 3 लाख 12 हजार रुपये का 1 ऑटोरिक्शा और 6 बाइक बरामद की गई हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गोवंडी से आमिर महमद शेख उर्फ पटेल (18 साल), खारघर के ओवे गांव से पीयूष अरुण नायडू उर्फ प्रिंस (19 साल) तथा तलोजा फेज-2 से विपुल नामदेव जुनघरे (20 साल) गिरफ्तार किया है।
वाडा पुलिस के मुताबिक, पालघर में अपहरण के दो मामले दर्ज

वाडा पुलिस के मुताबिक, पालघर में अपहरण के दो मामले दर्ज

पालघर: वाडा और वालीव पुलिस ने अपहरण के अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। दोनों ही मामलों में पीड़िता नाबालिग हैं। वाडा पुलिस के मुताबिक, पीड़िता 16 वर्ष की है और पिछले 5 दिन से घर नहीं आई है। वालीव में दर्ज मामले के अनुसार, पीड़िता 13 वर्ष की है और बीती रात से घर नहीं लौटी है।
दोस्तों संग मिलकर पत्नी को किया अगवा जंगल जाकर गला घोंटा

दोस्तों संग मिलकर पत्नी को किया अगवा जंगल जाकर गला घोंटा

पति ने दो सहयोगियों के साथ पत्नी को किया अगवा फिर जंगल में ले जाकर मुंह में कपड़ा ढूंसकर गला घोंटने लगा। जहां से मौका पाकर पत्नी किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। घटना बिहार के सहरसा जिला का है। पीड़ित पत्नी वही महिला है जो वर्ष 2018 में शरीर से अचानक खून निकलने से चर्चा में आयी थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सौर बाजार थाना तिरी बराही गांव की रहने वाली गीता की शादी महिषी गांव के मुन्ना उर्फ महेश साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके शरीर से खून निकलने लगा। जिसके बाद पति ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया और रोजगार के लिए दुबई चला गया। इसी दौरान करीब एक महीने के बाद गीता स्वस्थ हो गई। बीए पार्ट टू की छात्रा गीता कुछ समय से गांधी पथ स्थित अपने मौसी के यहां रह रही थी। उसकी मौसी आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत है। इधर आठ दिन पूर्व दुबई से वापस लौटा मुन्ना गांधी पथ पहुंचकर पत्नी को साथ
मंत्रियों और नेताओं के टिकट काटने का फैसला : देवेंद्र फडणवीस

मंत्रियों और नेताओं के टिकट काटने का फैसला : देवेंद्र फडणवीस

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि कुछ मंत्रिय‍ों एवं पार्टी नेताओं को चुनाव में टिकट नहीं देने का फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड का था। साथ ही उन्होंने कहा कि अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारे जाने के संबंध में प्रदेश बीजेपी इकाई ने कोई फैसला नहीं किया। संसदीय बोर्ड, बीजेपी का निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय है। विनोद तावड़े, चंद्रशेखर बावनकुले और प्रकाश मेहता जैसे पूर्व मंत्रियों को टिकट नहीं देने को लेकर फडणवीस की आलोचना हुई थी। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले के चलते बीजेपी को कई सीटों का नुकसान हुआ। बीजेपी को 2014 में 122 सीटें मिली थीं जो 2019 में घट कर 105 पर आ गई। फडणवीस ने स्वीकार किया कि विदर्भ से प्रमुख नेता बावनकुले को टिकट नहीं देने से क्षेत्र में पार्टी को नुकसान हुआ। फडणवीस ने यह बयान उस वक्त दिया है, जबकि महाराष्ट्र
नर्स को बाइक पर दिया लिफ्ट, फिर खेत में ले जाकर किया बलात्कार

नर्स को बाइक पर दिया लिफ्ट, फिर खेत में ले जाकर किया बलात्कार

मुंबई : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक नर्स को मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देने के बाद कथित तौर पर उससे बलात्कार किया और बाद में उसकी हत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार की रात यहां के निकट हुई और आरोपी राजेश सुरेश कांबली (30) को सोमवार की दोपहर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता देसाईगंज के एक निजी अस्पताल में प्रशिक्षु नर्स के तौर पर काम करती है। पुलिस के अनुसार पीड़िता अपना काम समाप्त करने के बाद अपने गांव लौटने के लिये रात आठ बजे के करीब देसाईगंज में एक बस स्टॉप पर गई। उन्होंने बताया कि कांबली महिला को जानता था। वह मोटरसाइकिल से बस स्टॉप आया। चूंकि महिला को देरी हो रही थी, इसलिये उसने आरोपी से मोटरसाइकिल से उसके घर छोड़ देने का अनुरोध किया। इसपर वह राजी हो गया। पीड़िता के गांव की तरफ जाने के दौरान कांबली उसे एक खेत में ले ग
सपा नेता की गोली मारकर हत्या, 2 महीने पहले भी हुई थी फायरिंग

सपा नेता की गोली मारकर हत्या, 2 महीने पहले भी हुई थी फायरिंग

महराजगंजः उत्तर प्रदेश के महराजगंज में सोमवार को बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े समाजवादी पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य के हिस्ट्रीशीटर बेटे जितेंद्र यादव को गोली मारकर हत्या कर दी. इस फायरिंग में एक शख्स भी घायल हो गया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सपा नेता के एक साथी को भी गोली लगी है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक और घायलों दोनों का नाम जितेंद्र यादव है और दोनों ही दोस्त थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले भी मृतक जितेंद्र यादव के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन पुलिस ने उसे कोई प्रोटेक्शन नहीं दिया. परिजनों की शिकायत है कि स्थानीय बीजेपी विधायक की शह पर यह फायरिंग हुई जिसमें जितेंद्र की हत्या कर दी गई. करीब 2 महीने पहले 7 अक्टूबर को भी जितेंद यादव पर बदमाशों ने 3 गोली चलाई थी, लेकिन उस घटना में सपा नेता जितेंद्र बच गय
कल्याण स्टेशन टैक्सी स्टैंड के पास एक बैग में महिला की लाश बरामद

कल्याण स्टेशन टैक्सी स्टैंड के पास एक बैग में महिला की लाश बरामद

कल्याण: कल्याण रेलवे स्टेशन परिसर टैक्सी स्टैंड के पास एक काले बैग में महिला की लाश बरामद हुई है। बैग में मिली लाश का सिर गायब है। कल्याण स्टेशन के सीसीटीवी में आरोपी कैद हो गया है और पुलिस उसके सहारे आरोपी को ढूंढ रही है। जानकारी के अनुसार, कल्याण (पश्चिम) स्टेशन पर टैक्सी-रिक्शा स्टैंड पर सुबह 5:45 पर एक काले रंग का बड़ा बैग कुछ लोगों ने देखा। इसकी जानकारी तुरंत कल्याण रेलवे पुलिस और कल्याण महात्मा फुले पुलिस को दी। कुछ ही समय बाद पुलिस पहुंची और पुलिस ने बैग खोलकर देखा, तो उसमें महिला की लाश थी, जिसका सिर गायब था। महिला के शरीर को रुक्मणीबाई हॉस्पिटल में भेज दिया गया। पुलिस और कल्याण जीआरपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पारिवारिक कलह के चलते दो बच्चों की हत्या कर पिता ने की खुदकुशी

पारिवारिक कलह के चलते दो बच्चों की हत्या कर पिता ने की खुदकुशी

मुंबई: पारिवारिक कलह के चलते चेंबूर के वाशी नाका इलाके में एक व्यक्ति ने अपने एक साल के बेटे और तीन साल की बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। आरसीएफ पुलिस के अनुसार, ऑटोरिक्शा चालक दिनेश यादव, उसके बेटे प्रणय और बेटी नेत्रा का शव रविवार सुबह करीब दस बजे उसके कस्तूरबा नगर स्थित उसके घर से मिला। जो‍न-6 के डीसीपी शशिकुमार मीणा ने बताया कि दिनेश यादव ने पहले अपने दोनों बच्चों की हत्या की और फिर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐसा लगता है कि वह झगड़े के बाद पत्नी के घर छोड़कर चले जाने और लौटकर नहीं आने से दुखी था। लंबे समय से उसका फोन लगा रहे यादव के भाई को आज सुबह उसके घर पहुंचने पर तीनों के शव मिले। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिनेश को पत्नी पर शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। आखिरकार पारिवारिक कलह से तंग आक
मादक पदार्थों के कारोबारियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए मुंबई दहशतवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस ने कमर कस ली

मादक पदार्थों के कारोबारियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए मुंबई दहशतवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस ने कमर कस ली

मुंबई : मादक पदार्थों के कारोबारियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए मुंबई दहशतवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस ने कमर कस ली है। शनिवार को मुंबई एटीएस की जुहू टीम ने एक बार फिर ड्रग्स का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 करोड़ 60 लाख रुपये का 14 किलो 300 ग्राम मफेड्रिन ड्रग्स जब्त हुआ है। एटीएस चीफ देवेन भारती, डीसीपी विक्रम देशमाने और डीसीपी डॉ. विनय राठौड़ के मार्गदर्शन में एटीएस की जुहू यूनिट ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। एटीएस के अनुसार, पुलिस को विलेपार्ले स्थित मधुबन बार के पास एक जगह पर ड्रग्स पैडलर के आने की खबर मिली थी। जानकारी मिलते ही डीसीपी देशमाने ने एटीएस चीफ भारती के मार्गदर्शन में जुहू यूनिट के इंचार्ज श्रीपाद काले को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। काले की टीम ने जाल बिछाकर मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास स