
नई मुंबई : पकड़ा गया अवैध बांग्लादेशी, इनामुल मुल्ला से बना था मनोहर पवार
नई मुंबई : हाल ही में केंद्र सरकार ने संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन बिल पारित करवाकर इसे कानून का दर्जा दिया है। इस कानून के तहत अब देश में पड़ोसी इस्लामिक देशों के मुसलमान हिंदुस्थान में घुसपैठ करके नागरिकता नहीं ले सकेंगे। मगर इस कानून की नाक के नीचे धर्म का घपला चल रहा है। संयोग देखिए कि उधर कानून लागू हुआ और इधर एक बांग्लादेशी मुसलमान पकड़ा गया जो मुसलमान बनकर यहां रह रहा था। यह हिंदुस्थानी नागरिक नल्ला निकला और हिंदू के भेष में बांग्लादेशी मुल्ला निकला। असल में पकड़े गए इस बांग्लादेशी मुसलमान का नाम इनामुल उमर मुल्ला है।
अपनी बांग्लादेशी पहचान छिपाकर रहनेवाले इस बांग्लादेशी मुल्ला ने यहां शादी भी कर ली थी। यह बांग्लादेशी पनवेल में रह रहा था। उसने अपना हिंदू नाम मनोहर पवार रखा हुआ था। हाल ही में पनवेल तालुका पुलिस द्वारा चिखले परिसर से बांग्लादेशी नागरिकों की धर-पकड़ में इनामुल