
एसपी के पास पहुंची महिला, पति की हत्या करने अनुमति दो साब
झारखंड : झारखंड में रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह की रहने वाली जीवन देवी पति अरविंद टोप्पो के शराब पीने की लत से परेशान है। शराब पीने के बाद पति की प्रताड़ना से तंग आकर जीवन उसकी हत्या करने पर आमादा है। उसने रांची के उपायुक्त और एसएसपी से अपनी पति की हत्या करने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में उन्होंने दोनों को आवेदन दिया है।
जीवन देवी की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि लोवाडीह के मनारकोचा में वह अपने पति और बच्चों के साथ रहती है। घर के अगल-बगल और मुहल्ले में शराब के कई अड्डे और फैक्ट्री भी हैं। इसी वजह से उनके पति अरविंद को शराब पीने की आदत हो गई है। शराब पीने के बाद उनके पति न सिर्फ घर में तोड़-फोड़ करते हैं, बल्कि उनसे और बच्चों के साथ भी मारपीट व गाली-गलौज किया करते हैं। पति जो भी पैसा कमाते हैं, उसे शराब में खर्च कर देते हैं, जिससे परिवार के सदस्यों को खाने-पीने म