Wednesday, November 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

IPL 2018, MI vs DD: दिल्‍ली ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, जेसन रॉय ने खेली नाबाद 91 रन की पारी

IPL 2018, MI vs DD: दिल्‍ली ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, जेसन रॉय ने खेली नाबाद 91 रन की पारी

नई दिल्ली: जेसन रॉय (नाबाद 91, 53 गेंद, छह चौके व छह छक्‍के) और ऋषभ पंत (47 रन, 25 गेंद, छह चौके और दो छक्‍के) की तूफानी पारियों की बदौलत दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने आज यहां आईपीएल 2018 के रनों से भरपूर मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. टूर्नामेंट में दिल्‍ली की यह पहली जीत है जबकि मुंबई को अपने तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्‍ली के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (53), ईविन लेविस (48) और ईशान किशन (44) की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन बनाए.जवाब में रॉय और पंत की पारियों की बदौलत दिल्‍ली ने लक्ष्‍य 20वें आखिरी की आखिरी गेंद पर केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. रॉय के साथ श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर हुए इस मैच में दिल्‍ली के कप्‍तान गौतम गंभीर ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बैटिं
सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, मुंबई इंटरनैशनल स्कूल के न‍िदेशक को आत्‍मसमर्पण

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, मुंबई इंटरनैशनल स्कूल के न‍िदेशक को आत्‍मसमर्पण

मुंबई सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के एक नामी इंटरनैशनल स्कूल के निदेशक ब्रिलंट पैट्रिक जैकी हेनरी मॉरिस को निर्देश दिया है कि वह तीन दिन के अंदर पुलिस के सामने सरेंडर करें। हेनरी पर तीन साल की एक बच्ची के साथ यौन शोषण करने का आरोप है। एसीपी मिलिंद खेतले ने बताया कि ब्रिलंट की बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2 अप्रैल को जमानत रद्द कर दी थी। इसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट गया था। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही माना और उसे 72 घंटे के अंदर आत्मसमर्पण करने को कहा। फ्रांसीसी नागरिक ब्रिलंट 25 साल पहले मुंबई आया था। उसने यहां एक भारतीय लड़की से शादी कर ली थी। उसे पिछले साल 7 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। 24 नवंबर को वह जमानत पर छूटा था। 5 जनवरी, 2018 को उसके खिलाफ दिंडोशी कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया गया था। ब्रिलंट जमानत मिलने के बाद नियमित स्कूल आता रहा। इसके बाद बच्ची की मां ने बॉम्बे
कैब में खींच दुष्कर्म की कोशिश, लूटपाट का बाद फेंका

कैब में खींच दुष्कर्म की कोशिश, लूटपाट का बाद फेंका

मुंबई कैब सेवा देने वाली एक कंपनी के ड्राइवर नीरज चौधरी और उसके दोस्त राजेश यादव पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ और लूट का आरोप है। बताया गया है कि घटना गुरुवार सुबह 4 बजे की है जब महिला कैब का इंतजार कर रही थी। महिला को लूटने के बाद कैब से फेंक दिया गया। बताया गया है कि महिला वेस्टर्न ऐक्सप्रेस हाइवे पर टैक्सी का इंतजाम कर रही थी। तभी कैब ड्राइवर नीरज और उसका दोस्त गाड़ी से वहां पहुंचे और महिला को मदद देने की बात कही। किसी अन्य व्यक्ति को गाड़ी में पहले से बैठा देख महिला ने मना कर दिया। इस पर दोनों ने महिला को गाड़ी में खींच लिया और गाड़ी भगा ले गए। उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन नहीं कर सके तो उसका पर्स और फोन छीनकर उसे ठाणे की घोड़बंदर रोड पर गाड़ी से बाहर फेंक दिया। महिला के पर्स में 9 हजार रुपये थे। उनके चेहरे पर काफी चोट है और वह घटना से डरी हुई हैं। काशी-मीर
भारत में खड़ा हो सकता है बड़ा जल संकट, नलों से पानी भी हो सकता है गायब

भारत में खड़ा हो सकता है बड़ा जल संकट, नलों से पानी भी हो सकता है गायब

लंदन: गर्मियां आते ही जल संकट पर बातें शुरू हो जाती हैं लेकिन एक पूर्व चेतावनी उपग्रह प्रणाली के अध्ययन पर आधारित जो जानकारी मिली है, वह काफी डराने वाला है क्योंकि यह रिपोर्ट भारत में एक बड़े जल संकट की ओर इशारा कर रही है. भारत, मोरक्को, इराक और स्पेन में सिकुड़ते जलाशयों की वजह से इन चार देशों में नलों से पानी गायब हो सकता है. दुनिया के 500,000 बांधों के लिए पूर्व चेतावनी उपग्रह प्रणाली बनाने वाले डेवलपर्स के अनुसार भारत, मोरक्को, इराक और स्पेन में जल संकट ‘डे जीरो’ तक पहुंच जाएगा. यानी नलों से पानी एकदम गायब हो सकता है.अध्ययन में कहा गया है कि भारत में नर्मदा नदी से जुड़े दो जलाशयों में जल आवंटन को लेकर प्रत्यक्ष तौर पर तनाव है. पिछले साल कम बारिश होने की वजह से मध्य प्रदेश के बांध इंदिरा सागर के ऊपरी हिस्से में पानी इस मौसम के तीसरे सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.जब इस कमी को पूरा करने के
जब चाहें आप ‘उनके’ चेहरे पर मुस्कान

जब चाहें आप ‘उनके’ चेहरे पर मुस्कान

अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के होंठों पर मुस्कान देखना चाहते हैं तो हम बताते हैं उसके लिए कुछ टिप्स, जिससे आपकी 'वह' खुश हो जाएंगी और उनकी खुशी से बढ़कर आपको और क्या चाहिए? तो लीजिए पेश है नाजुक से उपाय, उनकी मीठी-सी स्माइल के लिए 1. उनसे कहें कि वह खूबसूरत है कभी भी उन्हें हॉट या सेक्सी न कहें। 2. उनका हाथ कुछ सेकंड के लिए जरूर थामें। 3. प्यार से उनके सिर को चूमें 4. नींद से जगाने के लिए उनकी ही रिकॉर्ड आवाज को उन्हें सुनाएं 5. उन्हें बराबर यह बात कहते रहें कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। 6. अगर वह परेशान है तो उन्हें गले लगाकर इस बात का एहसास दिलाएं कि वह आपके लिए कितना मायने रखती है। 7. उनकी छोटी-छोटी बातों का भी ख्याल रखें, क्योंकि यह प्यार का बहुत जरूरी हिस्सा होता है। 8. कभी-कभी उनके पसंदीदा गाने भी उन्हें सुनाएं, चाहे आपकी आवाज कितनी भी खराब क्यों न हो। 9. उनके दोस्तों के स
भारत बंद में हिस्सा लेनेवाले दलितों का हो रहा टॉर्चर, बीजेपी सांसद उदित राज का आरोप

भारत बंद में हिस्सा लेनेवाले दलितों का हो रहा टॉर्चर, बीजेपी सांसद उदित राज का आरोप

नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सांसद उदित राज ने आरोप लगाया है कि 'भारत बंद' में जिन दलितों ने हिस्सा लिया था उनपर तरह-तरह से अत्याचार किया जा रहा है। इससे संबंधित ट्वीट करते हुए उन्होंने इसे रोकने को कहा है। शनिवार को उदित राज ने लिखा, 'दो अप्रैल को हुए प्रदर्शन में हिस्सा लेनेवाले दलितों पर अत्याचार की खबरें मिल रही हैं। यह सब रुकना चाहिए।' अगले ट्वीट में उदित राज ने लिखा, ' दो अप्रैल के बाद दलितों का देशभर में टॉर्चर हो रहा है, बाडमेर, जालौर, जयपुर, ग्वालियर, मेरठ, बुलंदशहर, करौली समेत कई जगहों पर ऐसा हो रहा है। पुलिस भी उन लोगों को पीट रही है, फर्जी केस लगा रही है। बीजेपी सासंद ने यह भी कहा कि ग्वालियर में उनके खास कार्यकर्ता को टॉर्चर किया गया जबकि उसने कुछ गलत नहीं किया था। उन्होंने लिखा, 'वह कार्यकर्ता मदद के लिए गिड़गिड़ा रहा है।' हालांकि, उदित राज ने किसी का नाम नह
अरुण जेटली को कराना पड़ सकता है किडनी ट्रांसप्लांट

अरुण जेटली को कराना पड़ सकता है किडनी ट्रांसप्लांट

नई दिल्ली वित्त मंत्री अरुण जेटली किडनी से जुड़ी बीमारी से पीड़ित हैं। संभावना जताई जा रही है कि उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराना पड़ सकता है। एम्स के डॉक्टरों और केंद्रीय मंत्री से जुड़े नजदीकी सूत्रों ने बताया कि जेटली (65) सोमवार से कार्यालय भी नहीं जा रहे हैं। राज्यसभा के लिए दोबारा चुने जाने के बाद उन्होंने अभी तक संसद सदस्य की शपथ भी नहीं ली है। उन्हें जांच के लिए एम्स ले जाया गया था। जेटली ने एक ट्वीट में अपनी बीमारी की पुष्टि की है।अस्वस्थता के चलते अगले सप्ताह होने वाली उनकी लंदन यात्रा को भी निरस्त कर दिया गया है। वह वहां 10वें भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय संवाद में भाग लेने वाले थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरा गुर्दे की बीमारी और कुछ संक्रमण को लेकर इलाज चल रहा है।’ एम्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि जेटली को किडनी ट्रांसप्लांट कराना पड़ सकता है। किडनी दान करने वाले से जुड़ी
काला हिरण शिकार केस: जोधपुर जेल के कैदी नंबर 106 बने सलमान, 5 साल की सजा

काला हिरण शिकार केस: जोधपुर जेल के कैदी नंबर 106 बने सलमान, 5 साल की सजा

जोधपुर जोधपुर के कांकणी में काला हिरण शिकार के 20 साल पुराने मामले में सेशंस कोर्ट ने ऐक्टर सलमान खान को दोषी करार दिया है। सजा सुनाए जाने के बाद सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया। जेल में सलमान को कैदी नंबर 106 दिया गया है। हालांकि उन्हें गुरुवार को कैदियों वाले कपड़े पहनने को नहीं दिए गए हैं।इससे पहले काला हिरण केस में अदालत ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाने के साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका। इस मामले में ऐक्टर सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को अदालत ने बरी किया है। सजा सुनाए जाने के फौरन बाद सलमान को हिरासत में ले लिया गया। सलमान के वकील ने सजा सुनाए जाने के बाद जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। सलमान की बेल पर सेशंस कोर्ट में अब शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी। जोधपुर सेंट्रल जेल में सलमान को आसाराम की बैरक नंबर-2 में ही रखा गया है। रेप के मामले में आसाराम
अब कर्ज लुटा तो बैंकों को खुद करनी होगी फंडिंग,सरकारी बैंकों पर सरकार की सख्ती

अब कर्ज लुटा तो बैंकों को खुद करनी होगी फंडिंग,सरकारी बैंकों पर सरकार की सख्ती

नई दिल्ली केंद्र सरकार सरकारी बैंकों में 20 लाख करोड़ रुपये की यह आखिरी फंडिंग कर रही है। सरकार ने फैसला किया है कि प्रमुख सरकारी बैंकों को अब बेलआउट पैकेज नहीं दिया जाएगा। इस बारे में सोमवार को जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि अब बुरे हालात में बैंकों को नॉन-कोर ऐसेट्स बेचकर और एक-दूसरे के साथ विलय करके अपने लिए फंड जुटाना होगा। भारत एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। देश के कुल 21 सरकारी बैंकों के पास देश के बैंकिंग सेक्टर की दो-तिहाई संपत्ति है।लेकिन दूसरी हकीकत यह भी है कि देश में फंसे कर्जों का 90 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं सरकारी बैंकों का है। अक्टूबर 2017 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकारी बैंकों को 21 लाख करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज देने का ऐलान किया था ताकि बैंकों को बैड लोन को राइट ऑफ करने में मदद मिल सके। 'अब और पुनर्पूंजीकरण नहीं' स्टेट बैंकिंग स
उर्वशी रौतेला के नाम पर अज्ञात शख्स ने किया होटल रूम बुक

उर्वशी रौतेला के नाम पर अज्ञात शख्स ने किया होटल रूम बुक

मुंबई, हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म हेट स्टोरी 4 में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नाम से होटल में कमरा बुक करने का मामला सामने आया है। एक अज्ञात शख्स ने बुकिंग के लिए उनके नाम का नकली आधार कार्ड इस्तेमाल किया था।उर्वशी ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। किसी ने उर्वशी के नाम से बांद्रा के एक होटल में कमरे की ऑनलाइन बुकिंग कराई और प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, जो उर्वशी के नाम से था। उर्वशी जब इसी होटल में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं तो होटल स्टाफ ने उनके नाम पर कमरा बुक होने की जानकारी दी। रौतेला के सचिव ने होटल में कमरा बुक किए जाने से इन्कार कर दिया। बुकिंग से जुड़े ब्योरे की जांच में नकली आधार कार्ड के इस्तेमाल का मामला सामने आया। उर्वशी ने सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से अपने करि