मनमोहन के बयान पर राज्यसभा में हंगामा, माफी मांगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। शुक्रवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु हो चुका है। सत्र की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नए मंत्रिमंडल का परिचय करवाया। इसके बाद दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई। बता दें कि इस बार संसद का सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा।
उधर राज्यसभा में जेडीयू के पूर्व सांसद शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता रद्द करने को लेकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने इसका विरोध किया और कहा यह फैसला गलत है। विपक्ष ने 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए। इसके बाद मोदी के मनमोहन पर दिए बयान पर भी कांग्रेस ने पीएम से माफी मांगने को कहा।
विपक्ष की ओर से सरकार को गुजरात चुनाव की वजह से सत्र में देर करने के अलावा, जीएसटी, नोटबंदी, राफेल खरीद मुद्दा, किसानों से जुड़े मुद्दों समेत कई और मुद्दों पर घेरने का प्रयास किया जा सकत