Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

महिला ने बेरोजगार पति को समझाया तो जवाब में मिला तीन तलाक

महिला ने बेरोजगार पति को समझाया तो जवाब में मिला तीन तलाक

मुंबई : मुंबई की नागपाड़ा पुलिस ने 39 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी शबाना की शिकायत पर एक साथ तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया है। आरोपी का नाम सैयद अनवर अली है, जिसने पिछले नवंबर में पत्नी को तीन तलाक दिया था। मुंबई में तीन तलाक कानून बनने के बाद यह पहला मामला है। इससे पहले महाराष्ट्र का पहला मामला ठाणे के मुंब्रा पुलिस में दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, नागपाड़ा की रहने वाली शबाना (बदला हुआ नाम) ने अनवर अली से 2005 में शादी की थी। शबाना जब अनवर के साथ अहमदनगर स्थित ससुराल गई, तो उसे पता चला कि पति बेरोजगार है और आर्थिक रूप से अपने माता-पिता पर निर्भर है। इसके बाद वह मुंबई लौट आई और नागपाड़ा में अपने पिता के पास रह कर नौकरी करने लगी। कुछ दिन बाद अनवर भी अहमदनगर से मुंबई आ गया और उसने ससुर से कुछ रकम उधार लेकर व्यवसाय शुरू किया। इसमें वह असफल रहा। आरोप है कि उसने शबाना से पैसे
पूर्व सीएम नारायण राणे का खुलासा, इसलिए छोड़ी थी शिवसेना!

पूर्व सीएम नारायण राणे का खुलासा, इसलिए छोड़ी थी शिवसेना!

मुंबई : महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने अपनी आत्मकथा 'झंझावात' में शिवसेना छोड़ने का खुलासा किया है। अपनी आत्मकथा में उन्होंने लिखा है कि बाला साहेब नहीं चाहते थे कि वह शिवसेना छोड़ें, पर उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब को धमकी दी थी कि यदि राणे को शिवसेना में रोका गया, तो वह घर छोड़कर चले जाएंगे। शुक्रवार को राणे की आत्मकथा 'झंझावात' का विमोचन किया गया। यह पुस्तक मराठी और अंग्रेजी में लिखी गई है। अपनी आत्मकथा में राणे ने यह लिखा है कि उद्धव ठाकरे किस तरह से शिवसैनिकों को परेशान किया करते थे? राणे के अनुसार उस दिन उन्होंने मातोश्री जाकर बाला साहेब को बताया कि साहेब अब मैं शिवसेना छोड़ रहा हूं। उस वक्त साहेब कुछ नहीं बोले। पर दूसरे दिन उन्होंने मुझे फोन कर बुलाया। वह नहीं चाहते थे कि मैं शिवसेना छोड़ कर जाऊं, लेकिन जब यह बात उद्धव ठाकरे को पता चली तो उन्होंने साहेब को धमकी दी कि राण
यूनिवर्सिटी के नए प्रारूप की मंजूरी पर विवाद

यूनिवर्सिटी के नए प्रारूप की मंजूरी पर विवाद

मुंबई : मुंबई विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के प्रारूप को मंजूरी मिलने के बाद उस पर विवाद शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट काउंसिल और सीनेट की मंजूरी के बगैर प्रारूप को मंजूरी देने का सीनेट सदस्यों ने कड़ा विरोध किया है। सीनेट सदस्यों ने आरोप लगाया कि कुछ निजी कॉलेजों को लाभ पहुंचाने के लिए यह प्रारूप तैयार किया गया है। सीनेट सदस्य प्रदीप सावंत ने कहा कि नियमानुसार प्रारूप को पहले सीनेट और मैनेजमेंट काउंसिल की बैठक में रखा जाता है। किस स्थान पर नए कॉलेज खोलने हैं, इस पर सीनेट के सदस्य अपना सुझाव देते हैं लेकिन किसी का सुझाव लिए बगैर विश्वविद्यालय ने वर्ष 2020-21 के प्रारूप को सरकार के पास भेज दिया है। प्रदीप सावंत ने बताया कि नए प्रारूप में विलेपार्ले या जुहू में लॉ कॉलेज शुरू करने की बात कही गई है, जबकि बांद्रा, खार और सांताक्रुज में पहले से ही 4 लॉ कॉलेज है। ऐसे में इस
धारदार हथियार से चेहरे पर वारकर हत्या, पुलिस मौके पर

धारदार हथियार से चेहरे पर वारकर हत्या, पुलिस मौके पर

यूपी के बागपत में शनिवार तड़के खेत पर पानी चलाने गए किसान की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों ने किसी रंजिश से इनकार किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बागपत के बिनौली थानाक्षेत्र में बिजवाड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय किसान शनिवार तड़के पानी चलाने के लिए खेत पर गया हुआ था। काफी देर तक किसान के खेत से न लौटने पर परिजन खेत पर पहुंचे जहां किसान पदम सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। पुलिस के अनुसार किसान के चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच ग
नाराज बीवी को विदेश जाने से रोकने के लिए ‘फिदायीन’ बताने वाला शख्स गिरफ्तार

नाराज बीवी को विदेश जाने से रोकने के लिए ‘फिदायीन’ बताने वाला शख्स गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 29 साल के एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर हॉक्स कॉल करने का आरोप है. शख्स का नाम नसीरुद्दीन है. हॉक्स कॉल करने की वजह भी हैरान करने वाली है. 8 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक शख्स ने कॉल किया कि एक महिला जिसका नाम जमीना है, वह फिदायीन है. जमीना दुबई या सऊदी जाने वाले किसी फ्लाइट को उड़ा सकती है. सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. बचाव टीम ने घंटों तक हर फ्लाइट में जांच किया. जब बम स्क्वायड टीम को कहीं कुछ भी संदेहास्पद नहीं दिखा, तो एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसे हॉक्स कॉल करार दिया. हॉक्स कॉल की सूचना पाकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी हरकत में आ गई. स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी. कॉल करने वाले शख्स को जब दिल्ली के बवाना से गिरफ्तार किया गया तो उसने खुद-ब-खुद सच कबूल लिया. शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी भारत से बाहर जा रही थी. पत्नी का जाना उसको
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को राहत

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को राहत

प्रयागराज की एक अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चल रहे एक मुकदमे को वापस लिए जाने को मंजूरी दे दी. केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ यह मुकदमा उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ छात्रों के धरने में भड़काऊ भाषण देने के लिए दर्ज किया गया था. शासन की ओर से सचिव अरुण कुमार राय ने प्रयागराज के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मुकदमा वापस लेने का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी के कहने पर अभियोजन पक्ष की तरफ से मार्च 2019 में कोर्ट में मुकदमा वापस करने की अर्जी दी गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मुकदमा वापस लेने की मंजूरी दे दी. दरअसल आरोप था कि केशव प्रसाद मौर्य ने लोक सेवा आयोग के चेयरमैन को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच भड़काऊ भाषण दिया था. विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन पर सैकड़ों की संख्या में छा
 चरणबद्ध तरीके से बहाल होंगी फोन लाइनें, सोमवार से खुलने लगेंगे स्कूल

 चरणबद्ध तरीके से बहाल होंगी फोन लाइनें, सोमवार से खुलने लगेंगे स्कूल

नई दिल्ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. हालात के हिसाब से यहां पाबंदियों में भी छूट दी जा रही है. जम्मू-कश्मीर में फोन लाइनें भी आज रात से अलग-अलग इलाकों में चरणबद्ध तरीके से बहाल होनी शुरू हो जाएंगी. साथ ही सोमवार से स्कूल भी 'क्षेत्रवार' तरीके से खोले जाएंगे. जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर में ज्यादातर फोन लाइनें सप्ताहांत तक बहाल कर दी जाएंगी और स्कूल 'क्षेत्रवार' तरीके से सोमवार से खोले जाएंगे. मुख्य सचिव ने कहा कि घाटी में शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों में सामान्य ढंग से कामकाज हुआ और कई कार्यालयों में तो उपस्थिति 'बिल्कुल अच्छी' रही. उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को जब पाबंदियां लगाई गईं, तब से न किसी की जान गई और न कोई घायल हुआ. पांच अगस्त को ज
परमाणु हथियार पहले ना इस्तेमाल करने की भारत की नीति में हो सकता है बदलाव: राजनाथ सिंह

परमाणु हथियार पहले ना इस्तेमाल करने की भारत की नीति में हो सकता है बदलाव: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की कि परमाणु नीति में 'पहले हमला नहीं करने' की भारत की प्रतिबद्धता भविष्य की परिस्थितियों पर निर्भर करेगी. सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद भारत के परमाणु हथियारों के परीक्षण स्थल पोखरण से एक ट्वीट साझा किया. रक्षामंत्री ने ट्वीट किया, 'पोखरण, अटलजी के भारत को परमाणु शक्ति बनाने के दृढ़ संकल्प का गवाह है. हम अभी तक इसके 'नो फर्स्ट यूज' के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्ध हैं. भारत ने इस सिद्धांत का सख्ती से पालन किया है. भविष्य में क्या होता है, यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.' राजनाथ सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'भारत एक ज़िम्मेदार परमाणु राष्ट्र का दर्जा रखता है जो भारत के हर नागरिक के लिए एक राष्ट्रीय गौरव की बात है. राष्ट्र अटल जी की महानता का ऋणी रहेगा.' राजनाथ सिंह अंतर्र
मुंबई को मिल सकती है पहली महिला पुलिस कमिश्नर

मुंबई को मिल सकती है पहली महिला पुलिस कमिश्नर

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। संजय बर्वे को अगर सेवा विस्तार नहीं मिलाता है तो राज्य खुफिया आयुक्त रश्मि शुक्ला और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक परमबीर सिंह मुंबई कमिश्नर बनने की कतार में हैं। अगर रश्मि शुक्ला को मुंबई पुलिस आयुक्त नियुक्त किया जाता है, तो वह इस पद को संभालने वाली पहली महिला होंगी। खुफिया आयुक्त के रूप में नियुक्ति से पहले, वह पुणे पुलिस आयुक्त थीं। एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने बताया कि संजय बर्वे के सेवा विस्तार के बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फैसला करना है। 2008 में तत्कालीन डीजीपी पी एस पसरीचा और मुंबई के पुलिस आयुक्त डी. एन जाधव को तीन महीने का विस्तार दिया गया था। इसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मनमाना निर्णय माना था। इसके अलावा, तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार और न्यायमूर्ति पी. पी.
पाक में परफॉर्म किया, तो एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक मीका सिंह पर हमेशा के लिए’ बैन लगा दिया

पाक में परफॉर्म किया, तो एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक मीका सिंह पर हमेशा के लिए’ बैन लगा दिया

मुंबई: द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयी (एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह पर भारत में किसी भी प्रकार के परफॉर्मेंस, रिकॉर्डिंग, प्लेबैक सिंगिंग और ऐक्टिंग पर 'हमेशा के लिए' बैन लगा दिया है। साथ ही, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन (एआईसीडब्ल्यू) ने भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से मीका को बैन किया है। नई दिल्ली में जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद धारा 370 को निरस्त किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों में कूटनीतिक अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान में किसी समारोह पर मीका के परफॉर्मेंस करने के बाद इस कदम को उठाया गया। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने 30 सेकेंड के इस विडियो क्लिप को ट्वीट किया है, जिसमें भारत के 5 अगस्त के फैसले के बाद मीका को एक समारोह में परफॉर्म करते देखा जा सकता है।