
फ्लैट मालिक की गवाही में खुलासा, राहुल ने शीना को बताया था अपनी पत्नी
मुंबई. शीना बोरा हत्याकांड में सोमवार को सीबीआई कोर्ट में उस फ्लैट मालिक की गवाही हुई जिसके यहां पर शीना व राहुल किराए पर रहते थे। फ्लैट मालिक डोमिनिक मचाडो ने बताया कि दोनों ने झूठ बोलकर फ्लैट किराए पर लिया था। दोनों ने कहा था कि वे पति-पत्नी हैं। इसके अलावा राहुल ने उसे फ्लैट खाली करने के बाद डिपाजिट की रकम 70 हजार रुपए वापस करने लिए काफी परेशान किया था। राहुल पीटर मुखर्जी का बेटा है। उसका और इंद्राणी की बेटी शीना बोरा के बीच प्रेम संबंध था। राहुल ने बताया कि शीना अमेरिका चली गई है: अदालत में डोमिनिक मचाडो ने कहा कि राहुल और शीना ने सितंबर 2011 में 18,000 रुपए में उनसे फ्लैट किराए पर लिया था। उसके कुछ ही समय बाद राहुल ने उससे कहा था कि शीना अमेरिका चली गई है, इसलिए वह मकान खाली करना चाहता है। इस पर मैंने उससे कहा कि फ्लैट को लेकर हुए अनुबंध में शीना के भी हस्ताक्षर थे, इसलिए मैंने राहुल