Thursday, November 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

बीजेपी के इन दिग्‍गजों ने ढहाया कांग्रेस-एनसीपी का किला

बीजेपी के इन दिग्‍गजों ने ढहाया कांग्रेस-एनसीपी का किला

मुंबई शिवसेना के साथ रिश्‍तों में तनातनी और मराठा आंदोलन के बीच महाराष्‍ट्र के सांगली-मिरज-कुपवाड महानगरपालिका के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को करारी शिकस्‍त दे दी। कांग्रेस-एनसीपी के गढ़ समझे जाने वाले इस क्षेत्र में अप्रत्‍याशित हार से राज्‍य यूथ कांग्रेस के चीफ विश्‍वजीत कदम को तगड़ा झटका लगा है। सांगली से ताल्‍लुक रखने वाले कदम और एनसीपी चीफ जयंत पाटिल ने इस चुनाव को प्रतिष्‍ठा का प्रश्‍न बना लिया था। सांगली महानगर पालिका के निर्माण के बाद से ही कांग्रेस और एनसीपी का वहां पर शासन रहा है। इस शानदार जीत के बाद राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्‍ट्र पिछले कई दशक से कई समस्‍याओं से जूझ रहा है। मैं इन्‍हें सुलझाने की कोशिश कर रहा हूं।' ऐसे ढहाया कांग्रेस का गढ़ फडणवीस ने कहा, 'विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने बड़े अं
खचाखच भरी मुंबई की लोकल ट्रेन में जब अचानक दिखा सांप

खचाखच भरी मुंबई की लोकल ट्रेन में जब अचानक दिखा सांप

मुंबई: मुंबई की लोकल ट्रेन में सांप का एक वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह टिटवाला से सीएसटीएम की तरफ जा रही लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक सांप दिखा. सांप डिब्बे में लगे एक पंखे पर लटका था. किसी यात्री की नजर उस पर पड़ी और फिर डिब्बे में हड़कम्प मच गया. हंगामे के चलते लोकल ट्रेन के उस डिब्‍बे को ठाणे स्टेशन पर खाली कराया गया. इसके बाद उस सांप को निकाला गया और उसके बाद ही ट्रेन आगे बढ़ी. सांप को डिब्‍बे से निकाले जाने के बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली. वहीं इस मामले में रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि ऐसी आज कोई रिपोर्ट नहीं आई है और हम पता कर रहे है.

पानसारे हत्याकांड सुनवाई में बॉम्बे हाई कोर्ट ने SIT की रिपोर्ट लौटाई

मुंबई: दाभोलकर- पानसारे हत्याकांड मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने SIT की रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने इस रिपोर्ट को लौटाते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में कुछ भी नया नहीं है. गौरतलब है कि सीबीआई ने कोर्ट के सामने बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान जांच रिपोर्ट तलब की थी. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि वर्तमान में राज्य में हालात बहुत चिंताजनक है, बसें जलाई जा रही हैं. पुलिस पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. आरक्षण को लेकर हुई हिंसा पर भी कोर्ट ने नाराजगी जताई.कोर्ट ने कहा कि इस तरह की घटनाओं का समाज पर गंभीर परिणाम होता है इसलिए हमें भी चिन्ता है कोर्ट ने ये भी कहा सरकार बदलती रहती है लेकिन देश का क्या ? ऐसे ही हालात बने रहेंगे तो हर नागरिक को सुरक्षा देनी होगी. कोर्ट ने इसमें आरक्षण शब्द का इस्तेमाल नही किया है. कोर्ट ने आंदोलन शब्द क

रेलवे पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े लोकल के स्टंटबाज

मुंबई वडाला रेलवे पुलिस ने हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन पर स्टंट करने वाले 4 युवकों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक मुंब्रा और अन्य तीन कुर्ला के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले इन चारों का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चलती ट्रेन में लटक कर स्टंट करते नजर आ रहे थे। यह घटना 25 जुलाई की है जब चुनाभट्टी से जीटीबीनगर के बीच ये लोग स्टंट कर रहे थे। इनके खतरनाक स्टंट विडियो के सामने आने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमें इनकी तलाश में जुट गई थी। बुधवार रात पुलिस को इनके कुर्ला में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया। चारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पकड़े गए लड़कों की पहचान 24 साल के आमिर शेख उर्फ मम्मा, 22 साल के जैद शेक उर्फ जावेद, 19 साल के रोहित गजानन चौरसिया और 20 साल के शाहबाज खान के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में इन आरोपियों द्वारा प्ल

मुंबई में आज एक घंटे नहीं होगी रेलवे टिकट की बुकिंग

मुंबई गुरुवार को दोपहर 14.15 बजे से 15.15 बजे तक मुंबई में सभी यात्री आरक्षण टिकट बुकिंग केंद्र सेवाएं (पीआरएस केंद्र और इंटरनेट बुकिंग) उपलब्ध नहीं रहेंगी। सेंटर फॉर रेलवे इन्‍फ़र्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने 2 अगस्त, 2018 को दोपहर से मध्यरात्रि तक स्विचओवर प्रक्रिया और लोड टेस्टिंग को सरल व कारगर बनाने के लिए ऑनलाइन मुंबई पीआरएस डिजास्टर रिकवरी ड्रिल की योजना बनाई है। यह तकनीकी अपग्रेडेशन गुरुवार को 14.15 बजे से शुक्रवार को रात 01.20 बजे तक होगा। क्रिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई क्षेत्र में पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, कोकण रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे के यात्री आरक्षण केंद्र और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
मुंबई में 500 करोड़ के भूखंड घोटाले का दोषी कौन?

मुंबई में 500 करोड़ के भूखंड घोटाले का दोषी कौन?

मुंबई जोगेश्वरी में 13,674 वर्ग मीटर का करीब 500 करोड़ रुपये का भूखंड हाथ से निकल जाने के बाद अब बीएमसी (बृहन्‍मुंबई महानगरपाल‍िका) ने दोषियों की तलाश शुरू की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में बीएमसी के कुछ बड़े अधिकारियों का निलंबन तय माना जा रहा है, केवल जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। सड़क और नाला सफाई में घोटाले के बाद अब भूखंड का घोटाले आने वाले दिनों में चर्चा में बना रह सकता है। बुधवार को इस मुद्दे पर स्थाई समिति में विशेष चर्चा होने के बाद अधिकारियों के खिलाफ ऐक्शन प्लान की भूमिका बनाई जा रही है। स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव ने सेवानिवृत न्यायाधीश से जांच की मांग और सभी कागजात सील करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, संबंधित अधिकारियों को जांच तक निलंबित रखने को भी कहा गया है। हालांकि, विधि विभाग के खिलाफ जांच का दायरा नगरसेवकों के जोरदार हंगामे के बाद ब
दो साल बाद सुलझी हत्या की गुत्थी

दो साल बाद सुलझी हत्या की गुत्थी

ठाणे : कसारा में दो साल पहले हुए अपहरण और हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए ठाणे ग्रामीण पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सुनील गायकर और महेश निमसे को पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस मुख्य आरोपी बाबू भगत और उसके कुछ अन्य साथियों की तलाश कर रही है। कसारा पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के अनुसार अगस्त’16 में 45 वर्षीय भारत धापटे का अपहरण किया गया था। भारत के बेटे दिनेश ने 12 सितंबर’16 को पुलिस में मामला दर्ज किया था।
बेहोशी की दवा देकर किया बलात्कार

बेहोशी की दवा देकर किया बलात्कार

कल्याण : डोंबिवली में पहचान की महिला को घर में बुलाकर खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर उसके साथ बलात्कार करने की घटना सामने आई है। आरोपी ने घटना का वीडियो भी बनाया और बार-बार धमकी देता रहा कि यह वीडियो वायरल कर दूंगा। यह कह कर कई बार बलात्कार किया। महिला के भाई के नाम पर कंपनी बनाकर फर्जी रूप से 57 लाख का बैंक से कर्जा भी लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी महेश परब को गिरफ्तार कर लिया है।

ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

कल्याण : प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद प्रेमी ने विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले विडियो भी बनाया, जिसमें खुदकुशी की वजह बताई। पुलिस के अनुसार कल्याण के मोहना परिषद में रहने वाला राजेश भंडारी एक लड़की से प्रेम करता था। वे दोनों मिलने के लिए 26 जुलाई को विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन आए। यहां किसी बात को लेकर दोनों में हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद पुलिस ने दोनों को किसी तरह प्लैटफॉर्म से हटाया। कुछ देर बाद दोनों वापस लौटे और फिर उनमें कहासुनी होने लगी। उसके बाद भंडारी ने आत्महत्या करने से पहले खुद को विडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि प्रेमिका से धोखा खाने के बाद मैं आत्महत्या कर रहा हूं।
बेरोजगार साइंस ग्रैजुएट ने की आत्महत्या, अब तक 6 ने दी जान

बेरोजगार साइंस ग्रैजुएट ने की आत्महत्या, अब तक 6 ने दी जान

मुंबई मराठा आरक्षण की मांग को लेकर एक साइंस ग्रैजुएट युवक ने बीड जिले में मंगलवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, अभिजीत देशमुख ने वीरा गांव में अपने घर के बाहर पेड़ से फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले लिखे नोट में उसने इसके लिए कई कारण बताए हैं। उसकी शर्ट की जेब से सूइसाइड नोट बरामद हुआ है। मराठा आरक्षण को लेकर यह खुदकुशी का छठा मामला बताया जा रहा है। इसमें उसने लिखा है कि मराठा आरक्षण की मांग स्वीकार करने में हो रही देरी, बैंक के बकाया कर्ज और अपने बीमार परिवारजनों के लिए दवाइयां नहीं ला पाने के कारण वह जान दे रहा है। देशमुख ने कहा कि उसने विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी लेकिन बेरोजगारी के कारण उसका परिवार बैंक का कर्जा नहीं चुका पाया। उसने कथित तौर पर अपने एक दोस्त से चर्चा की थी कि मराठाओं के लिए आरक्षण नहीं होने के कारण ही वह नौकरी नहीं ढूंढ़ पा रहा है। उसे व्यापार के ल