बीजेपी के इन दिग्गजों ने ढहाया कांग्रेस-एनसीपी का किला
मुंबई
शिवसेना के साथ रिश्तों में तनातनी और मराठा आंदोलन के बीच महाराष्ट्र के सांगली-मिरज-कुपवाड महानगरपालिका के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को करारी शिकस्त दे दी। कांग्रेस-एनसीपी के गढ़ समझे जाने वाले इस क्षेत्र में अप्रत्याशित हार से राज्य यूथ कांग्रेस के चीफ विश्वजीत कदम को तगड़ा झटका लगा है। सांगली से ताल्लुक रखने वाले कदम और एनसीपी चीफ जयंत पाटिल ने इस चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था। सांगली महानगर पालिका के निर्माण के बाद से ही कांग्रेस और एनसीपी का वहां पर शासन रहा है। इस शानदार जीत के बाद राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र पिछले कई दशक से कई समस्याओं से जूझ रहा है। मैं इन्हें सुलझाने की कोशिश कर रहा हूं।'
ऐसे ढहाया कांग्रेस का गढ़
फडणवीस ने कहा, 'विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने बड़े अं