क्यों चाचा शरद पवार के खिलाफ विद्रोह को मजबूर हुए अजित पवार
मुंबई : एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शनिवार को मराठा राजनीति का ककहरा सिखाने वाले अपने चाचा और पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ विद्रोह कर दिया। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार बनने की संभावनाओं के बीच अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और डेप्युटी सीएम बन गए। शरद पवार के सबसे करीबी अजित पवार से इस तरह के कदम की किसी को उम्मीद नहीं थी। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक चाचा-भतीजे के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था लेकिन कई तात्कालिक वजहों से अजित पवार यह कदम उठाने को मजबूर हुए...।अजित पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के कई मुकदमे चल रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी के साथ जाने के बाद ये मुकदमे ठंडे बस्ते में चले जाएंगे या खत्म हो जाएंगे। इससे उन्हें राहत मिलेगी।
विरासत की जंग: अजित पवार को लगा कि बीजेपी के साथ सरकार बनाकर ही वह एनसीपी चीफ शरद पवार