Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

क्‍यों चाचा शरद पवार के खिलाफ विद्रोह को मजबूर हुए अजित पवार

क्‍यों चाचा शरद पवार के खिलाफ विद्रोह को मजबूर हुए अजित पवार

मुंबई : एनसीपी के वरिष्‍ठ नेता अजित पवार ने शनिवार को मराठा राजनीति का ककहरा सिखाने वाले अपने चाचा और पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ विद्रोह कर दिया। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार बनने की संभावनाओं के बीच अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और डेप्‍युटी सीएम बन गए। शरद पवार के सबसे करीबी अजित पवार से इस तरह के कदम की किसी को उम्‍मीद नहीं थी। राजनीतिक विश्‍लेषकों के मुताबिक चाचा-भतीजे के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था लेकिन कई तात्‍कालिक वजहों से अजित पवार यह कदम उठाने को मजबूर हुए...।अजित पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के कई मुकदमे चल रहे हैं। उन्‍हें उम्‍मीद है कि बीजेपी के साथ जाने के बाद ये मुकदमे ठंडे बस्‍ते में चले जाएंगे या खत्‍म हो जाएंगे। इससे उन्‍हें राहत मिलेगी। विरासत की जंग: अजित पवार को लगा कि बीजेपी के साथ सरकार बनाकर ही वह एनसीपी चीफ शरद पवार
मुंबई : अभिनेत्री के विदेशी पति से ₹1 करोड़ का ड्रग जब्त

मुंबई : अभिनेत्री के विदेशी पति से ₹1 करोड़ का ड्रग जब्त

मुंबई : ऐंटि नार्कोटिक्स सेल ने एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक डॉक्टर रेजा फरेडून बोरहानी को गिरफ्तार किया है। वह बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और मॉडल तोरा खासगीर का पति है। डीसीपी शिवदीप लांडे ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को बांद्रा से पकड़ा गया। उसके पास से 31.5 ग्राम एलएसडी ड्रग जब्त किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ 8 लाख रुपये से ज्यादा है। किला कोर्ट ने उसे 27 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। डॉक्टर बोरहानी केनाबिस हेल्थ ऐंड साइंस प्राइवेट लिमिटेड का संस्थापक और प्रेसिडेंट है। उसका नाम गोवा की तमाम रेव पार्टी से निकला था। तब से उसकी खोजबीन चल रही थी। शुक्रवार को जब उसके मुंबई आने की खबर मिली, तो इंस्पेक्टर सुनील जाधव और प्रशांत मोरे ने ट्रैप लगाया और उसे गिरफ्तार किया। सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर बोरहानी ऑस्ट्रेलिया से बैंकॉक गया था। 20 नवंबर को वह वहां से भारत आया और असम गया।
मुंबई : बसों की कमी ने बढ़ाई बेस्ट की चिंता

मुंबई : बसों की कमी ने बढ़ाई बेस्ट की चिंता

मुंबई : शुक्रवार को बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई ऐंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की बैठक में समिति के सदस्यों के बसों की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की। सदस्यों ने बस ड्राइवर और कंडक्टरों की कमी के कारण सर्विस पर पड़ रहे प्रभाव पर चर्चा की। इस बैठक के दौरान बेस्ट 2200 करोड़ के घाटे वाले बजट पर चर्चा होनी थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने बताया कि बसों के देरी से चलने के कारण रोजाना लगभग 2500 घंटे (कुल सर्विस) का घाटा हो रहा है। रिलिवर उपलब्ध नहीं होने के कारण बसें डिपो से देरी से निकलती हैं। बीजेपी के वरिष्ठ सदस्य श्रीकांत कवथंकर ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण सप्ताहांत में बहुत ही बुरी स्थिति हो जाती है। शनिवार और रविवार को 40-60 प्रतिशत स्टाफ को साप्ताहिक अवकाश दिया जाता है। 2019-20 में बेस्ट प्रशासन द्वारा 4050 बसों का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन अभी 3198 बसें ही सर्विस में हैं। कवथं
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई आज

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई आज

मुंबई : बीजेपी ने शनिवार को सुबह-सुबह महाराष्ट्र में सरकार बनाते हुए सभी को हैरान कर दिया। सुबह से लेकर शाम तक हुए तमाम ड्रामे के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने रात में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया। साथ ही, विधायकों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए तुरंत ‘शक्ति परीक्षण’ कराने का भी अनुरोध किया है। इस याचिका पर उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ रविवार को सुनवाई करेगी। शीर्ष न्यायालय में इस मामले पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे सुनवाई शुरू होगी। तीनों पार्टियों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित करने का राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्देश देने की भी मांग की।
जेल से भागा आरोपी चार महीने बाद गिरफ्तार

जेल से भागा आरोपी चार महीने बाद गिरफ्तार

ठाणे: इस साल जुलाई में पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हुए वॉन्टेड मकोका आरोपी नरेश छाबरिया को ठाणे पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है। छाबरिया की धरपकड़ में हुई नोकझोंक और छीना-झपटी में दो पुलिस अधिकारी और दो कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गए थे। चार माह की खोजबीन के बाद छाबरिया फिर से ठाणे जेल में पहुंच गया है। ठाणे जेल में बंद छाबरिया को पुलिस 17 जुलाई को पुलिस टीम सेशन कोर्ट में पेश करने मुंबई ले गई थी। वापसी में जेल के भीतर ले जाते समय छाबरिया पुलिस गिरफ्त से भागने में सफल हो गया था और उसके खिलाफ ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को उसके उल्हासनगर तथा अंबरनाथ में होने की खबर मिली थी। इस खबर के आधार पर केंद्रीय अपराध शाखा यूनिट की तरफ से पीआई अनिल होंनराव के नेतृत्व में उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस स्टेशन की सीमा में जाल बिछाया गया था। पुल
नशे के लिए बेचता था खांसी की दवा, गिरफ्तार

नशे के लिए बेचता था खांसी की दवा, गिरफ्तार

भिवंडी: भिवंडी शहर सहित आसपास के इलाकों में नशा करने के लिए खांसी की दवा का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है। इसका शिकार ज्यादातर स्कूल, कॉलेज जाने वाले युवा हो रहे हैं। गैरकानूनी तरीके से विभिन्न इलाकों में खांसी की दवा बेचने वाले एक युवक को कोनगांव पुलिस ने मुंबई-नासिक महामार्ग पर स्थित एक लॉज के पास से गिरफ्तार कर लिया है। महामार्ग के किनारे ऐसी दवाओं की विक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद वह नशा करने के लिए खांसी की दवा बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से 100 एमएल के खांसी के 200 सिरप बरामद किए हैं। कोनगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंबई-नासिक महामार्ग पर होटलों एवं लॉजों के आसपास नशा करने के लिए गैरकानूनी तरीके से खांसी की दवा बेची जाती है। मुखबिर की सूचना पर कोनगांव पुलिस ने मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित डायमंड लॉजिंग के पास मोटरसाइकल पर प्लास्टिक की बोरी में कफ सिरप बेचते हुए मौसिम शकील
करंट लगने से युवक और वृद्धा की मौत

करंट लगने से युवक और वृद्धा की मौत

पालघर: विक्रमगढ पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मोह गांव निवासी संदीप विठ्ठल खराड (35) की बुधवार को करंट लगने से मौत हो गई। वे घर के पास स्थित कुएं से पानी निकालने गए थे। इलेक्ट्रिक मोटर चालू करते समय उन्हें करंट लग गया, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खडकीपाडा निवासी बनी लहानु तांबडा (60) की भी मौत हो गई। बुधवार शाम 6 बजे घर मे लगे इलेक्ट्रीक बोर्ड से बल्ब जलाने के लिए वे तार लगा रही थीं। इस दौरान उन्हें करंट लग गया।
रिश्वत लेते इंजिनियर गिरफ्तार

रिश्वत लेते इंजिनियर गिरफ्तार

वसई: एसीबी ठाणे, कैंप पालघर की टीम ने गुरुवार को महावितरण विभाग वालीव शाखा के सहायक अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले की छानबीन वालीव पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार, वसई पूर्व स्थित महावितरण की शाखा में एक उपभोक्ता ने मीटर रीडिंग में गड़बड़ी ठीक करने के लिए निवेदन किया था। इसके लिए सहायक अभियंता कश्यप मनोहर शेंडे (42) ने छह हजार रुपये की मांग की। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की। इसके बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को शेंडे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
भिवंडी : एक दिन में दो बलात्कार

भिवंडी : एक दिन में दो बलात्कार

भिवंडी : भिवंडी में बलात्कार की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर एक ही दिन में दो बलात्कार की घटना घटी है। पहली घटना में एक १७ वर्षीय युवती को शादी का लालच देकर एक टैंकर चालक ने बार-बार बलात्कार किया। वहीं दूसरी घटना में सोनाले गांव के पाइप लाइन से तीन लोगों ने एक युवती का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। बावजूद पुलिस ने अभी तक मात्र अपहरण का ही मामला दर्ज किया है लेकिन दोनों ही मामलों में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। भिवंडी के शांतिनगर स्थित मौलाना आजाद नगर में रहनेवाली १७ वर्षीय नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर गैबीनगर में रहनेवाले अजीम सलीम शेख (२०) ने बलात्कार किया। दूध की गाड़ी पर ड्राइवर का काम करनेवाले सलीम से जब युवती ने शादी करने को कहा तो वह शादी से मुकर गया। जिसके बाद पीड़ित युवती ने खुद को ठगा महसूस कर सलीम के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में
पश्चिम रेलवे ने वसूला 83.36 करोड़ का जुर्माना

पश्चिम रेलवे ने वसूला 83.36 करोड़ का जुर्माना

मुंबई : पश्चिम रेलवे द्वारा अप्रैल से अक्टूबर 2019 तक बेटिकट यात्रियों के 17.06 लाख मामले पकड़े गए। इन मामलों में 83.36 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह रकम अप्रैल से अक्टूबर 2018 की तुलना में 17.38 प्रतिशत अधिक है। इसके अतिरिक्त 1732 भिखारियों तथा 3755 अनधिकृत फेरीवालों को रेल परिसर से बाहर कर जुर्माना वसूल किया गया और 961 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। सितंबर और अक्टूबर 2019 में बेटिकट यात्रा करने लगभग 5.07 लाख मामलों में 25.66 करोड़ रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया। यह आंकड़ा सितंबर और अक्टूबर 2018 की तुलना में 44.95 प्रतिशत अधिक है।