Thursday, November 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

फिर खराब हुई मुंबई की हवा

फिर खराब हुई मुंबई की हवा

मुंबई सोमवार को एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ हवा की गुणवत्ता खराब रही। इस दौरान जहां मुंबई में हवा की गुणवत्ता खराब रही, वहीं कुछ इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स(एक्यूआई) के स्तर में बढ़ोतरी के साथ यह बेहद खराब की श्रेणी में रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी वेदर फोरकॉस्ट ऐंड रिसर्च के अनुसार, 247 एक्यूआई के साथ मुंबई की हवा खराब रही। बोरीवली और नवी मुंबई में 300 के ऊपर रहे एक्यूआई स्तर के साथ ही यहां की हवाओं की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। सोमवार को मुंबई के न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सांताक्रुज में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह कोलाबा में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सांताक्रुजा का न्यू
जब स्वस्थ युवा, तब देश में कुछ हुआ: सचिन तेंडुलकर

जब स्वस्थ युवा, तब देश में कुछ हुआ: सचिन तेंडुलकर

नई दिल्ली गुरुवार को सचिन तेंडुलकर राज्यसभा में पहली बार भाषण देने उठे थे लेकिन सदन में हंगामे के चलते ऐसा नहीं हो पाया। सचिन ने अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के मनोनीत सांसद सचिन ने अपने फेसबुक अकाउंट और यूट्यूब पर अपनी स्पीच अपलोड कर देश को अपना विजन बताने की कोशिश की है। सचिन की यह स्पीच करीब 15 मिनट लंबी है।इस विडियो में सचिन ने स्वस्थ भारत का अपना विजन शेयर किया है। इस महान बल्लेबाज ने बताया कि भारत को स्पोर्ट्सिंग नेशन बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत सिर्फ खेल को पसंद करने वाला देश नहीं बल्कि खेल खेलने वाला देश बनाना चाहते हैं।विडियो की शुरुआत करते हुए सचिन कहते हैं, 'मैं अक्सर सोचता हूं मुझे क्या चीज यहां लाई। फिर मैं पाता हूं कि क्रिकेट के मेरे बेबी स्टेप मेरे यहां होने का कारण हैं। और इस खेल ने मुझे मेरे जीवन के सब
इंडियन टॉइलट के इस्तेमाल के ‘फरमान’ पर बंटा बोहरा समाज

इंडियन टॉइलट के इस्तेमाल के ‘फरमान’ पर बंटा बोहरा समाज

बांद्रा बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक गुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल मौला ने अपने समाज के लोगों से कहा है कि वे वेस्टर्न टॉइलेट की जगह इंडियन टॉइलट का इस्तेमाल करें। मौला का कहना है कि यह पहल अच्छी सेहत और संस्कृति को बचाने में मददगार है। बोहरा समुदाय के लोगों को इसके लिए मस्जिद के जरिए संदेश दिए जा रहे हैं।हालांकि, बोहरा समाज के कुछ लोगों ने इस संदेश को 'जबरन' थोपने पर सवाल भी उठाए हैं। बांद्रा में रहने वाली दाऊदी बोहरा समुदाय की सकीना से भी यह अपील की गई। उससे कहा गया कि अगर उसके घर में वेस्टर्न स्टाइल का टॉइलट है तो वह उसे इंडियन स्टाइल का बनवा ले। कई लोगों ने उठाए सवाल सकीना अपने समुदाय में इकलौती नहीं है जिसे इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बोहरा समाज के कई लोगों से यह गुजारिश की गई है। सकीना ने इस संदेश को मानने से मना कर दिया क्योंकि उसकी पीठ में दर्द रहता है। सकीना ने बताया कि उस
दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की जगह लेना चाहता था हथियारों का यह लुटेरा

दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की जगह लेना चाहता था हथियारों का यह लुटेरा

मुंबई हाल ही में नासिक में पुलिस ने बज्जू उज्मान अकबर बादशाह उर्फ सुका पाशा और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। बादशाह पर एक हफ्ते पहले यूपी के शस्त्रागार से 25 राइफल, 19 रिवॉल्वर, एक मशीनगन और 4126 जिंदा बुलेट्स चुराने का आरोप है। पुलिस से पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच से जुड़े एक सूत्र का कहना है, 'बादशाह ने पुलिस को बताया कि उसका आइडिया अंडरवर्ल्ड डॉन बननेका था। उसे लगता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के दिन लद चुके हैं। उस खाली जगह लेने की बारी उसके जैसे युवाओं की है। बादशाह पर खतरनाक हथियारों का नशा सोशल मीडिया पर भी दिखाने का था। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया पर खुलकर हथियारों के साथ खिंचवाई गई खुद की तस्वीरों को पोस्ट करता था। पाकिस्तान से कनेक्शन? हालांकि, जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उसके सारे दावों पर यकीन करना मुश्कि
4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई जेल कैदी की बनाई पेंटिंग

4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई जेल कैदी की बनाई पेंटिंग

मुंबई पत्नी और उनके वकील की हत्या मामले में आरोपी चिंतन उपाध्याय पिछले दो साल से जेल में हैं लेकिन जब बात पेंटिंग की आती तो वे बड़ी संजीदगी से खूबसूरत तस्वीर तैयार करते हैं। हाल ही में मुंबई की ठाणे जेल में कैदियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग्स की एक्सिबिशन में चिंतन की पेंटिंग 4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई और इसकी खरीदार भी कोई और नहीं बल्कि अभिनेता आमिर खान की पत्नी किरण राव हैं। चिंतन की पेंटिंग में एक लंबे और पतले पैर वाले हाथी का चित्रण था। साथ ही यह स्पैनिश आर्टिस्ट सैल्वाडोर के काम के प्रभावित लग रही थी। जेल अधिकारियों ने मिरर को एक्सिबिशन के बारे में बताया, 'यह आर्ट फ्रॉम बिहाइंड बार्स (कला, सलाखों के पीछे) पहल का एक हिस्सा है जो शहर के एक स्कूल में 2 और 3 दिसंबर को आयोजित हुई थी। किरण ने जो पेंटिंग खरीदी उस पर उपाध्याय पिछले छह महीनों से काम कर रहे थे। चिंतन की ही एक दूसरी पेंटिं
अवैध धार्मिक स्थल तोड़ने गई मुंबई महानगर पालिका के खिलाफ हुए मौलाना

अवैध धार्मिक स्थल तोड़ने गई मुंबई महानगर पालिका के खिलाफ हुए मौलाना

मुंबई उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर कल्याण रोड स्थित नवी बस्ती इलाके में बनी एक अनधिकृत धार्मिक स्थल को तोड़ने गए मनपा +(मुंबई नगर पालिका) अतिक्रमण विभाग की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। भारी पुलिस बंदोबस्त के बावजूद स्थानीय नागरिकों ने धार्मिक स्थल तोड़े जाने का विरोध किया। नागरिकों ने उसके निर्माण को अधिकृत बताया है। कोटरगेट स्थित सुन्नी जामा  मस्जिद के पदाधिकारी मौलाना युसूफ रजा कादरी सैकड़ों लोगों के साथ महापौर जावेद दलवी के कार्यालय में गए। जहां मस्जिद  निर्माण को अधिकृत होने का दावा करते हुए उन्होंने महापौर से अनधिकृत मस्जिदों के निर्माण का दोबारा सर्वेक्षण करने की मांग की। फिर से जांच कराने की मांग मौलाना युसूफ रजा ने महापौर से कहा कि जब तक अनधिकृत मस्जिदों के निर्माण का सर्वेक्षण पूरा नहीं होता है, तब तक तोड़क कार्रवाई रोक दी जाए। नागरिकों ने महापौर से कहा कि मनपा को मस्जिद तोड़

महाराष्ट्र: 17 साल में 26 हजार किसानों ने की आत्महत्या

मुंबई : राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने शुक्रवार को विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 17 साल में महाराष्ट्र में 26 हजार 339 किसानों ने आत्महत्या की है। इनमें से आधे किसानों ने बंजर जमीन और कर्ज की वजह से आत्महत्या किए जाने के आंकड़े हैं। वह नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटील द्वारा किसानों की समस्या पर उठाए गए मुद्दे का जवाब दे रहे थे राजस्व मंत्री पाटील ने बताया कि वर्ष 2001 से अक्तूबर 2017 के बीच करीब 26,339 किसानों ने आत्महत्या की। इनमें से 12,805 किसानों ने कर्ज, बंजर जमीन और ऋण के भुगतान को लेकर दबाव के कारण यह कदम उठाया। पाटील ने कहा, इस साल एक जनवरी से 15 अगस्त के बीच मराठवाडा क्षेत्र के 580 किसानों ने आत्महत्या की। (इस साल) केवल बीड जिले में 115 किसानों की आत्महत्या की जानकारी मिली।
मुंबई: दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत

मुंबई: दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत

मुंबई अंधेरी के साकीनाका इलाके में सोमवार तड़के एक दुकान में आग लग गई। आग में 12 लोगों की जान चली गई है और काफी नुकसान होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य सुबह से शुरू कर दिया गया और घायलों को राजावाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से दुकान के अंदर नुकसान हुआ लेकिन आसपास की इलाके में आग नहीं फैली।घटना साकीनाका के खैरानी रोड इलाके की है। यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खाने-पीने की एक दुकान में सोमवार सुबह आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दुकान के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया था। तीन फायर इंजन और चार पानी के टैंकरों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि आग लगने के साथ दुकान की इमारत ढहने लगी थी। कई लोग बचने के लिए बाहर भागे लेकिन कई लोग समय से न भाग पाने के कारण अंदर ही फंसे रह गए। सूत्रों के मुताबिक दुकान के अंदर काफी नुकसा
‘पद्मावती’ पर रोक का मामला सदन में उठा

‘पद्मावती’ पर रोक का मामला सदन में उठा

नागपुर: संजय भंसाली निर्मित फिल्म 'पद्मावती' के विरोध का मुद्दा विधान परिषद में भी गूंजा। भाजपा के सदस्य सुजीत सिंह ठाकुर ने फिल्म के प्रदर्शन पर विरोध जताते हुए कहा कि फिल्म में आदर्श मानीं जाने वाली रानी पद्मावती को लेकर अश्लील चित्रण किया गया है। सामाजिक और धार्मिक रूप से यह फिल्म घातक है। प्रदर्शन पर रोक लगनी चाहिए, जब तक कुछ इतिहास विद्वान और वरिष्ठ सामाजिक प्रतिनिधि फिल्म को देखने के बाद सहमति नहीं देते। सदन में औचित्य के मुद्दे के तहत सुजीत सिंह ठाकुर ने यह मुद्दा उठाया था। ठाकुर ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन के पूर्व ही पोस्टर में आपत्तिजनक दृश्य चित्रित किए गए हैं, जिससे देश के गौरवान्वित करने वाले इतिहास का अपमान हुआ है। फिल्म को लेकर लोगों में आक्रोश है।
पूरक उत्तर पुस्तिका चाहिए तो लिखो पत्र

पूरक उत्तर पुस्तिका चाहिए तो लिखो पत्र

 मुंबई एलएलबी की परीक्षा के दौरान कई कॉलेज असमंजस की स्थिति में आ गए। दरअसल मामला छात्र-छात्राओं द्वारा एलएबी परीक्षा में पूरक पुस्तिका मांगे जाने का है। यहां स्टूडेंट्स को पूरक पुस्तिका लेने के लिए पत्र लिखने को कहा गया। वहीं कई जगहों पर पूरक पुस्तिका बांटी ही नहीं गई। हाल ही में मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा पूरक पुस्तिका के मांगे जाने पर रोक लगाई थी जिसे बंबई उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया गया था। उच्च न्यायलय के निर्देश से विश्वविद्यालय अवगत था मगर किसी तरह के निर्देश जारी न होने से पूरक पुस्तिका देने को लेकर असमंजस में था। विश्वविद्याय को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे? पूरक उत्तर पुस्तिका के लिए मांगा पत्र कुछ कॉलेजों ने उत्तर पुस्तिका दी, कुछ ने सर्कुलर आने का इंतजार किया, लेकिन दक्षिण मुंबई के एक कॉलेज ने पूरक उत्तर पुस्तिका के लिए विद्यार्थियों से एक नोट लिखकर देने की बात कही।