Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

कांग्रेस और NCP को बेनकाब करने के लिए अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाया : मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस

कांग्रेस और NCP को बेनकाब करने के लिए अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाया : मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने का मुद्दा उठाने से विपक्ष बचाव की मुद्रा में आ गया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र चुनाव में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने की प्रासंगिकता पर सवाल उठाया है। फडणवीस ने शुक्रवार रात यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, 'राष्ट्रवाद महत्वपूर्ण है। हमारा ध्यान हमेशा विकास और राष्ट्रवाद पर रहा है। मेरे सभी भाषणों के दौरान मैंने पहले विकास के मुद्दों पर और फिर हमारे आगे आने वाले रास्ते पर ध्यान केंद्रित किया।' उन्होंने कहा कि कश्मीर और महाराष्ट्र दोनों भारत के अंग हैं। कांग्रेस और एनसीपी ने इस कदम (अनुच्छेद 370 हटाने) का समर्थन नहीं किया और हमें उन्हें बेनकाब करने की जरूरत थी।
11 साल में दो कुएं से 73 करोड़ रुपए के पानी की चोरी की

11 साल में दो कुएं से 73 करोड़ रुपए के पानी की चोरी की

मुंबई:  पानी चुराने के आरोप में शहर के आजाद नगर पुलिस स्टेशन में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने पिछले 11 सालों में दो कुएं खोदकर 73 करोड़ रुपए के भूजल की चोरी की। इनके खिलाफ पुलिस में एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने शिकायत की थी। यह मामला बुधवार शाम को मीडिया में आया। पुलिस ने बोमनजी मास्‍टर लेन और पंड्या मैंशन के मालिक त्रिपुरा प्रसाद नानालाल पंड्या, उनकी कंपनी के दो डायरेक्‍टर्स प्रकाश पंड्या और मनोज पंड्या और तीन वाटर टैंकर ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, इन्होंने अवैध रूप से दो कुएं खुदवाए थे। इनमें पंप लगाकर पानी निकाला। एफआईआर के मुताबिक, इन लोगों ने करीब 6.1 लाख टैंकर पानी अब तक बेचा है। हर टैंकर में 10000 लीटर पानी आता है। 11 साल में हर टैंकर को औसतन 1200 रुपए के हिसाब से बेचा गया। इस हिसाब से उन्‍होंने कम से कम 73.19 करोड़ रुपए कमाए। इन
छात्रा को मारा चाकू, फिर लगा दी बालकनी से छलांग

छात्रा को मारा चाकू, फिर लगा दी बालकनी से छलांग

नोएडा: नोएडा थाना क्षेत्र 58 के सेक्टर 61 में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां इंद्रप्रस्थ सोसाइटी में एक बीएससी छात्रा पर चाकू से हमला किया गया. छात्रा पर उसी के पड़ोस में रहने वाले एक लड़ने ने चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद लड़का बालकनी से कूद गया. इस घटना में दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. छात्रा के गले पर चोट के कई निशान मिले हैं. थाना सेक्टर 58 की पुलिस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्टर 61 के इंद्रप्रस्थ सोसाइटी में छात्रा का परिवार रहता है जहां यह घटना हुई. लड़की गुरुवार शाम को घर में अकेली थी. इसी सोसाइटी के दूसरे टॉवर में रहने वाला एक लड़का उससे मिलने पहुंचा. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. छात्रा ने पुलिस को बताया है कि आरोपी लड़के ने उस पर चाकू से हमला किया और घायल कर दिया. पुलिस मामला दर
11 साल से बलात्कार करने का लगाया आरोप

11 साल से बलात्कार करने का लगाया आरोप

मुंबई: मुंबई में 35 वर्षीय एक रूसी महिला ने गुरुवार को एक शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर 11 साल से बलात्कार कर रहा था. आरोपी निरीक्षक भानूदास उर्फ अनिल जाधव इस समय पुणे के नजदीक पिम्परी-चिंचवाड़ में कार्यरत है. चेम्बूर पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि जाधव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. महिला ने आरोप लगाया है कि जाधव से उसका पांच साल का एक बेटा भी है. शिकायत के मुताबिक महिला की जाधव से 2004 में उस समय मुलाकात हुई थी, जब उसे अपने वीजा की अवधि बढ़ाने की जरूरत पड़ी थी. महिला बॉलीवुड में काम की तलाश कर रही थी और जाधव ने कथित तौर पर कहा था कि वह कुछ फिल्म निर्माताओं को जानता है और उसकी मदद कर सकता है. शिकायत के मुताबिक जाधव ने 2008 में चेम्बूर के एक होटल में उससे पहली बार दुष्कर्म किया था. महिला ने दावा किया कि
राजधानी की छत पर चढ़ा सिरफिरा, ट्रेनें हो गईं लेट

राजधानी की छत पर चढ़ा सिरफिरा, ट्रेनें हो गईं लेट

मुंबई : गुरुवार को बोरिवली स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन करीब 20 मिनट तक रुकी रही। इसके पीक आवर्स में स्टेशन पर रुके रहने का असर लोकल ट्रेनों के शेड्यूल पर भी पड़ा। इस घटना का कारण था एक व्यक्ति, जो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ा हुआ था। ट्रेन की छत से कुछ फुट की दूरी पर तारों में 25 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित हो रहा था। किसी तरह की अनहोनी न हो, इसलिए सप्लाई रोककर शशिकांत पालगे नाम के इस शख्स को नीचे उतारा गया। इसी घटनाक्रम में ट्रेनें लेट हो गईं। राजधानी एक्सप्रेस सूरत से बोरीवली तक बिना रुके चलती है। इसलिए ऐसा बताया जा रहा है कि कहीं यह शख्स सूरत स्टेशन से चढ़ा होगा लेकिन राजधानी की स्पीड और 25 हजार वोल्ट करंट के आगे ऐसा संभव नहीं है। बाद में पता लगा कि ट्रेन बोरीवली से पहले कहीं सिग्नल पर रुकी थी, इस दौरान शायद शशिकांत छत पर चढ़ गया। हालांकि, एलएचबी कोच में ऐसी व्यवस्था भी नहीं ह
ED ने जब्‍त किया HDIL प्रमोटर का 5 एकड़ में बना बंगला

ED ने जब्‍त किया HDIL प्रमोटर का 5 एकड़ में बना बंगला

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मुंबई के पास एचडीआईएल के प्रवर्तक का एक बंगला जब्‍त किया है। यह बंगला 5 एकड़ क्षेत्र में फैला है। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब एंड महाराष्‍ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) के धन शोधन मामले की जांच के संबंध में यह कार्रवाई की गई है। यह बंगला महाराष्‍ट्र के पालघर जिले के वसई उपनगर में स्थित है। यह बंगला हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के एक प्रमोटर का है। प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत कथित वित्‍तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है। इस मामले में ईडी ने हाल ही में एक आपराधिक मामला दर्ज किया था । प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अब तक 60 करोड़ रुपए के आभूषण, एक बिजनेस जेट, 15 कारें, 1.5 करोड़ और 10 करोड़ रुपए की दो मियादी जमाओं (एफडी) को भी जब्‍त किया है। ईडी का यह मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शा
30 से ज्यादा मामलों में वॉन्टेड

30 से ज्यादा मामलों में वॉन्टेड

मुंबई : क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 ने राहुल थापा नामक एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो किसी बिल्डिंग में सेंधमारी के लिए कार में बैठकर आता था। इंस्पेक्टर नितिन पाटील ने बताया कि राहुल कई साल तक जेल में बंद भी रह चुका है। राहुल मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। साल 2008 में वह सेंधमारी के 20 से ज्यादा केसों में गिरफ्तार भी हो चुका है। साल 2011 में वह जेल से बाहर आया और फिर वारदात करने लगा। पूछताछ में उसने पिछले 8 साल में 30 से ज्यादा चोरियों की बात कबूल की है, पर क्राइम ब्रांच को शक है कि यह संख्या और भी ज्यादा होगी। राहुल ने अपना नया ठिकाना ऐरोली में बनाया था। वहां से वह सुबह कार से निकलता था और फिर मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे में बिल्डिंगों के बाहर अपनी कार से उतरता था। वह किसी बिल्डिंग में घुसने से पहले यह चेक करता था कि गेट पर वॉचमैन जवान है या बुजुर्ग/ यदि वॉचमैन बुजुर्ग है और बिल्डिंग म
पवार पर जमकर बरसे शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्घव ठाकरे

पवार पर जमकर बरसे शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्घव ठाकरे

मुंबई : शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्घव ठाकरे ने शिवसेना की दशहरा रैली में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। मंगलवार को दादर स्थित शिवतीर्थ पर शिवसेना  की सालाना दशहरा रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने शरद पवार को निशाने पर लिया। उद्घव ठाकरे ने कहा शिवसेना प्रमुख की गिरफ्तारी हुई और लोगों को परेशानी हुई। 1992-   93 में बाबरी मस्जिद कहां गिराई गई, लेकिन शिवसेना प्रमुख को यहां गिरफ्तार किया गया। उस वक्त सत्ता शरद पवार के हाथ में थी। इसके बावजूद बाला साहेब पर केस दाखिल  हुआ। शरद पवार ईडी से घबरा गए, ऐसी चर्चा हुई। 15 दिन जनता को छला गया। शिवसेना प्रमुख आज गिरफ्तार होंगे, कल गिरफ्तार होंगे, ऐसी अफवाह स्कूल-कॉलेजों में फैलाई   गई। जिस वक्त अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिरी, दंगे मुंबई में हुए, बम विस्फोट हुए। उस वक्त शिवसेना ने हिंदुओं को बचाया। सरकार ने पुराने और मनगढ़ंत मामले में
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दो सूडानी नागरिक गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दो सूडानी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने मंगलवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो सूडानी नागरिकों के सामान से 25 किलो चंदन की लकड़ी के चिप्स बरामद किए। यात्रियों के पास चंदन के चिप्स ले जाने की कोई आधिकारिक अनुमति नहीं थी। सीआईएसएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आठ अक्तूबर को लगभग सात बजे, प्रोफाइलिंग के आधार पर, सीआईएसफ कर्मियों ने हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के प्रस्थान गेट नंबर छह पर यात्रियों के सामान की जाँच के लिए दो विदेशी यात्रियों का चयन किया। सीआईएसएफ को उनके सामान की एक्स-बीआईएस स्क्रीनिंग के दौरान कुछ संदेहजनक चित्र दिखें। जिसके बाद उनके सामान की जाँच की गई, जांच के दौरान उनके बैग से प्लास्टिक के पैकेटों में 25 किलोग्राम चंदन के चिप्स बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान, यात्रियों ने चंदन का बिल दिखाया, लेकिन उनके पास चंदन ले जाने के लिए को
मुंबई की अदालत ने एचडीआईएल के मालिकों को 14 अक्तूबर तक हिरासत में भेजा

मुंबई की अदालत ने एचडीआईएल के मालिकों को 14 अक्तूबर तक हिरासत में भेजा

मुंबई : पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में 4355 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले एचडीआईएल के निदेशक सारंग वधावन और राकेश वधावन को मुंबई की एस्पलेनेड अदालत ने 14 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। साथ ही पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरियाम सिंह को भी अदालत ने 14 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी बैंक) के जमाकर्ताओं ने आज एस्प्लेनेड अदालत के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आरोपी को जमानत नहीं देने की मांग कर रहे थे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले जांच में पता चला था कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में 4355 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले प्रमुख आरोपी और एचडीआईएल के मालिकों ने चार अन्य बैंकों में भी घपला किया था। इनमें से तीन सरकारी और एक निजी बै