Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

पति सहित 4 पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

पति सहित 4 पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

विरार: एक महिला ने पति सहित चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार, डी मार्ट स्थित गोंड क्रेशट निवासी मधुलिका सन्तोकी (24) ने आरोप लगाया कि 26 अप्रैल 2018 से उसका पति किशन सन्तोकी, सास, ससुर व ननद ने उसे मायके से 4 लाख रुपये लाने की बात कही। मधुलिका ने इतनी बड़ी रकम लाने से मना किया, तो ससुराल वाले गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। उसे शारारिक व मानसिक रूप से परेशान करने लगे। तंग आकर वह घर छोड़कर मायके में रहने लगी।
पेड़ से लटक कर युवती ने दी जान

पेड़ से लटक कर युवती ने दी जान

पालघर: जिले के जव्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खरवन्द फाटा स्थित एक बगीचे में पेड़ पर 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगा ली। जानकारी के अनुसार, जव्हार के सावरपाडा निवासी नीलम विलास भोरे (19) अपने परिवार के साथ रहती थी। शनिवार की सुबह 11 बजे उसने अज्ञात कारणों की वजह से खरवन्द फाटा स्थित एक बगीचे में दुप्पटे से फांसी लगा ली।
सेंधमारी कर उड़ाया 43 लाख का माल

सेंधमारी कर उड़ाया 43 लाख का माल

भिवंडी: शहर के प्रसिद्ध वज्रेश्वरी देवी मंदिर में हुई डकैती की घटना अभी ताजा ही थी कि पोगांव में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करके 43 लाख रुपये का माल उड़ा दिया। इस मामले में भिवंडी तालुका पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, भवन निर्माण की समाग्री आपूर्ति करने वाले पोगांव के विश्वास पाटील अपने परिवार के साथ खोनी गांव स्थित एक रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। खाली घर पाकर चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा और आलमारी में रखे 10 लाख रुपये नकद एवं 33 लाख रुपये के जेवर सहित लगभग 43 लाख रुपये की चोरी करके फरार हो गए।
प्रेमी युगल ने एक साथ लगाई फांसी

प्रेमी युगल ने एक साथ लगाई फांसी

पालघर: जिले के तलासरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के शनवारपाडा इलाके में एक प्रेमी युगल ने एक साथ पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, वरवडा गुंदनपाडा निवासी माहु धाकल दुमाडा (23) अपने माता-पिता व पत्नी के साथ रहता था। उसका पास स्थित बारात पाडा निवासी मनीषा राजू सावरा (19) से प्रेम संबंध था। जब इस बात का पता माहु की पत्नी को चला, तो दोनों में झगड़ा हुआ। दुःखी होकर माहु और मनीषा ने खुदकुशी कर ली।
छेड़छाड़ के दोषी को 5 वर्ष का कारावास

छेड़छाड़ के दोषी को 5 वर्ष का कारावास

वसई: वसई सेशन कोर्ट ने 2014 में महिला के साथ छेड़छाड़ के एक मामले में दोषी को 5 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 15,500 रुपये दंड भी लगाया है। दंड नहीं भरने की स्थिति में आरोपी को अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी। मामले के अनुसार, वसई पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने परिचित युवक के साथ गांव में ही नाटक देखने गई थी। इस दौरान वसई के ही पांजु गांव के रहने वाले यशवंत आत्माराम ठाकुर (46) ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। पीड़िता ने महिला ने 16 अप्रैल 2014 को वसई पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की थी।
एटीएम में कार्ड की हेराफेरी, 26 हजार ठगे

एटीएम में कार्ड की हेराफेरी, 26 हजार ठगे

वसई: माणिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पार्वती क्रॉस रोड स्थित एटीएम में कार्ड की हेराफेरी कर दो लोगों ने 26 हजार की ठगी कर ली। जानकारी के अनुसार, गोखिवरे निवासी बाला साहेब नाना घुरकडे (46) पार्वती क्रॉस रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में रुपये निकालने गया था। इस दौरान वहां दो अज्ञात युवक पहले से खड़े थे। दोनों युवकों ने चालाकी से घुरकडे का कार्ड बदल लिया और उसे डुप्लीकेट कार्ड दे दिया। पैसे नहीं निकले, तो घुरकडे बाहर निकल आया। कुछ देर बाद युवकों ने उसके खाते से 26 हजार 3 सौ रुपये निकाल लिए।
वेलोसिटी को हरा सुपरनोवाज बना चैंपियन

वेलोसिटी को हरा सुपरनोवाज बना चैंपियन

जयपुर : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की आतिशी अर्धशतकीय पारी के दम पर सुपरनोवाज ने महिला टी20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नमेंट के रोमांचक फाइनल में वेलोसिटी को चार विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। हरमनप्रीत ने 37 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाए जिससे टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज की। इससे पहले वेलोसिटी ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुषमा वर्मा की नाबाद 40 रन की पारी और एमेलिया केर (36) के साथ छठे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन बनाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरनोवाज को दूसरे ओवर में ही श्री लंका की अनुभवी खिलाड़ी चमारी अट्टापट्टू (02) के रूप में पहला झटका लगा। प्रिया पूनिया के शाट पर तीन रन लेने के चक्कर में वह एकता बिष्ट की शानदार थ्रो पर रन आउट हो
हेड ऑन जनरेशन तकनीक यात्रियों को मिलेगा कन्फर्म टिकट

हेड ऑन जनरेशन तकनीक यात्रियों को मिलेगा कन्फर्म टिकट

मुंबई : रेलवे आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर कम ऊर्जा से टे्रनों को चलाने का प्रयास कर रही है। रेलवे इन दिनों हेड ऑन जनरेशन (एचओजी) तकनीक पर विशेष जोर दे रही है। इस तकनीक से रेलवे को दोहरा फायदा हो रहा है। दरअसल रेलवे इस तकनीक की मदद से डीजल तो बचा ही रही है साथ ही कोच भी बढ़ा रही है, जिसके चलते डिब्बा बढ़ने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना कुछ हद तक आसान हो जाएगा। बता दें कि हेड ऑन जनरेशन तकनीक के प्रयोग से ट्रेनों में बिजली की सप्लाई इंजन के जरिए होने से पावर कार की जरूरत खत्म हो जाएगी। वर्तमान में एक एसी ट्रेन में दो पावर कार लगाए जाते हैं परंतु हेड ऑन जनरेशन तकनीक के कारण ट्रेन में पावर कार की जरूरत खत्म होने पर उसकी जगह पर एक सामान्य यात्री कोच बढ़ जाता है। इस तकनीक की मदद से यदि किसी ट्रेन में दो कोच बढ़ा दिए जाते हैं तो कम से कम १४० यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने से आरामदायक सफर करने का र
मुंबईकरों से उनके पक्ष में मतदान करने का तकादा

मुंबईकरों से उनके पक्ष में मतदान करने का तकादा

मुंबई : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत आज १२ मई को देश के सात राज्यों में वोट डाले जाएंगे। जिन राज्यों में वोटिंग होगी उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इनमें यूपी की १४ सीटों पर, एमपी की ८ सीटों पर, हरियाणा की १० सीटों पर, दिल्ली की ७ सीटों पर, झारखंड की ४ सीटों पर और पश्चिम बंगाल की ८ सीटों पर वोटर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक टेलीफोन पर मुंबईकरों से उनके पक्ष में मतदान करने का तकादा कर रहे हैं। यहां के रिश्तेदारों से चुनाव जीतने का वादा लेकर प्रत्याशीऔर उनके समर्थक निश्चिंत हो जाना चाहते हैं। इनमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, आंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं। यहां से मेनका गांधी और अखिलेश यादव जैसे चेहरे
रेप मामले में गिरफ्तार टीवी ऐक्टर करण ओबेरॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

रेप मामले में गिरफ्तार टीवी ऐक्टर करण ओबेरॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

मुंबई : महिला से रेप और अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किए गए टीवी ऐक्टर करण ओबेरॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि एक फैशन डिजाइनर ने करण पर रेप का आरोप लगाया था जिसके बाद मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने करण को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि यह महिला करण के साथ 2016 से रिलेशनशिप में थीं और करण ने उनसे शादी का वादा करके रेप किया। पुलिस ने करण के खिलाफ बलात्कार और जबरन वसूली के आरोपों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने बताया था कि करण पर रेप करने के अलावा रेप का विडियो बनाने और उस विडियो के जरिए अवैध वसूली करने का भी आरोप है। पीड़िता ने कहा था कि करण ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वह उनकी मांग नहीं मानती हैं तो वह इस विडियो को वायरल कर देंगे। कोर्ट में फूट-फूटकर रोने लगे थे करण इससे पहले कोर्ट ने करण को 9 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा था। करण के खिलाफ