Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

दो भाइयों का अपहरण

दो भाइयों का अपहरण

कल्याण: दो भाइयों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की घटना सामने आई है। डोंबिवली पुलिस स्टेशन में पुलिस ने तानाजी, विनय, संजय के खिलाफ मामला किया है। डोंबिवली (पूर्व) दत्तनगर लेखा भवन, एकता बिल्डिंग में रहने वाले मंगेश शेलार बिल्डिंग के नीचे खड़े थे, तभी तानाजी गाड़ी लेकर विनय और संजय के साथ आया। तीनों ने मंगेश को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और खंबलपाडा स्थित एक बिल्डिंग में ले गए। उससे 2 लाख रुपये और जान से माने की धमकी दी। मंगेश ने फोन कर अपने चचेरे भाई सोमनाथ को बुलाया। सोमनाथ के पहुंचने पर आरोपियों ने दोनों की पिटाई की और सोमनाथ के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। इसके बाद दोनों को मुरबाड सरल गांव के फॉर्म हाउस पर ले गए, जहां दोनों को स्विमिंग पूल में डुबोकर मारने की कोशिश की।
मजदूर ने की आत्महत्या

मजदूर ने की आत्महत्या

भिवंडी: आर्थिक तंगी के चलते भिवंडी में पावर लूम मजदूरों की आत्महत्या करने की घटनाएं दिनो-दिन बढ़ती जा रही हैं। खाड़ी पार इलाके में रहने वाले पावर लूम मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार, हाजरा चॉल में रहने वाला शौकत शेख (40) ने आत्महत्या की है। उसके दोस्त नूर अंसारी ने काम से लौटने के बाद इसकी जानकारी निजामपुर पुलिस को दी।
जवानों के नाम पर ओएलएक्स पर लगा रहा था चूना

जवानों के नाम पर ओएलएक्स पर लगा रहा था चूना

मुंबई : पुलवामा हमले सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद देश में सेना, पुलिस एवं अन्य जांच एजेंसियों के प्रति लोगों में सहानुभति और सम्मान काफी बढ़ गया है। लेकिन एक राजस्थानी ठग इसी सम्मान से खिलवाड़ कर रहा था। वह सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े जवानों के प्रति लोगों में विश्वास, सहानुभूति और सम्मान का लाभ उठाकर ओएलएक्स पर ठगी का कारोबार चला रहा था। हैरानी की बात यह है कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया यह ठग सिर्फ पांचवी तक ही पढ़ा-लिखा है। बता दें कि www.olx.inनामक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर सीआईएसएफ जवानों को सस्ते में मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, कार, सोना आदि बेचने का झांसा दिया गया और जवानों से उनके पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी ले ली। बाद में ओएलएक्स विज्ञापनों के जरिए ऐसा आभास कराने लगा मानों सीआईएसएफ जवान ही मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, कार, सोना आदि बेच रहे हैं। विज्ञ
टिकटॉक को फटका!, सरकार ने गूगल-एपल से कहा, डिलीट करो एप

टिकटॉक को फटका!, सरकार ने गूगल-एपल से कहा, डिलीट करो एप

मुंबई : लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक को जोरदार फटका लगा है। केंद्र सरकार ने गूगल और एपल से कहा है कि वे अपने ऐप स्टोर्स से टिकटॉक को हटा लें। यह जानकारी इस मामले से जुड़े लोगों ने दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट की तरफ से इस ऐप पर लगाई गई पाबंदी पर स्टे देने से इनकार कर दिया था और इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने यह कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख २२ अप्रैल रखी है। घटनाक्रम की जानकारी रखनेवाले ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का ऑर्डर इस ऐप के और डाउनलोड्स को रोकने में मदद करेगा। लेकिन जिन लोगों ने पहले ही टिकटॉप ऐप को डाउनलोड कर रखा है, वह अपने स्मार्टफोन पर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। एक जानकार के अनुसार हाई कोर्ट ने सरकार से
आदित्य ठाकरे की नासिक में प्रचंड सभा

आदित्य ठाकरे की नासिक में प्रचंड सभा

नासिक : देश की रक्षा और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का दोबारा सत्ता में आना जरूरी है। इसके लिए महायुति के प्रत्याशी सांसद हेमंत गोडसे को विजयी बनाओ, यह आह्वान शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने किया। शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशी सांसद हेमंत गोडसे के प्रचारार्थ सोमवार को सिडको के पवननगर में विशाल जनसभा आयोजित की गई थी। इस दौरान आदित्य ठाकरे ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि शिवसेना-भाजपा युति ने राज्य और केंद्र में सबसे अधिक विकास कार्य किया है। वचननामे के सभी काम पूरे किए हैं। सांसद गोडसे ने भी अपने कार्यकाल में नासिक में हवाई सेवा, रेल सेवा, औद्योगिक विकास का कार्य किया है। राज्यभर में महायुति मजबूत है और लोकसभा की सभी ४८ सीटें जीतेगी। आज देश में पाकिस्तान को सबक सिखानेवाली ५६ इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। देशद्रोहियों को सबक
मनपा आयुक्त ने किया दुर्घटनाग्रस्त पुल का दौरा

मनपा आयुक्त ने किया दुर्घटनाग्रस्त पुल का दौरा

नवी मुंबई: चुनावी ड्यूटी पर उत्तर प्रदेश गए मनपा आयुक्त डॉ. रामास्वामी एन. लौटते ही वाशी सेक्टर-8 स्थित दुर्घटनाग्रस्त पादचारी पुल का दौरा किया। उन्होंने इस दुर्घटना की विभागीय जांच कराने की बात कही। दौरे में मनपा आयुक्त के साथ अतिरिक्त मनपा आयुक्त रविंद्र पाटील, शहर अभियंता सुरेंद्र पाटील व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। सेक्टर-8 स्थित मिनी सी-शोर और सागर विहार को जोड़ने वाले करीब 20 साल पुराने पादचारी पुल का एक हिस्सा 11 अप्रैल की देर शाम ढह गया था। दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गए थे। दर्ज होगी शिकायत: मनपा आयुक्त ने मनपा के इंजिनियरिंग विभाग को आदेश दिया कि मामले की जल्द जांच करें और सुरक्षात्मक कदम न उठाने वाले संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। आयुक्त ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की। घायलों का इलाज मनपा की तरफ से करवाया जाएगा। मरम्मत या पुनर्निर्माण: मनपा प्रशासन ने कहा कि
महाराष्ट्र में एचआईवी और एड्स से होने वाली अधिकतर मौतें

महाराष्ट्र में एचआईवी और एड्स से होने वाली अधिकतर मौतें

मुंबई : महाराष्ट्र में एचआईवी और एड्स से होने वाली अधिकतर मौतें ग्रामीण इलाकों से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाली वेबसाइट हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) से मिले आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2018 से फरवरी 2019 तक राज्य में एचआईवी और एड्स के कारण 1,509 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 1,421 यानी 94 प्रतिशत मौतें ग्रामीण इलाकों से हैं। खास बात यह है कि एचआईवी से मौत के मामले में महाराष्ट्र नंबर वन हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में सुविधाओं की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। बता दें कि एचआईवी के मामलों को कम करने के लिए सरकार विभिन्न समुदायों के साथ मिलकर काम कर रही है। बावजूद इसके, ग्रामीण इलाकों में मौत का आंकड़ा बढ़ना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। एक तरफ जहां राज्य में अधिकतर मौतें ग्रामीण इलाकों से हैं, वहीं पिछले सा
शादी का झांसा देकर नाबालिग से बलात्कार

शादी का झांसा देकर नाबालिग से बलात्कार

पालघर: जिले के कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के शेनसरी गांव में 14 वर्षीय लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास के गांव की एक 14 वर्षीय लड़की के साथ प्रेम संबंध थे। वह लड़की को हमेशा अपने घर बुलाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था। इस तरह उसने नवंबर 2018 से 7 जनवरी 2019 तक शादी का झांसा देकर रेप किया। पीड़िता ने रविवार को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
लाखों का गुटखा जब्त, 2 गिरफ्तार

लाखों का गुटखा जब्त, 2 गिरफ्तार

पालघर: तलासरी पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान 55 लाख रुपये का गुटखा जब्त किया है। मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पिछले 5 महीने में पालघर पुलिस ने हाइवे पर लगभग 10 करोड़ रुपये का गुटखा जब्त किया है। इसके बाद भी गुजरात से मुंबई आसानी से गुटखे की तस्करी हो रही है। पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर सूचना मिली थी कि वापी से एक ट्रक में भारी मात्रा में गुटखा भरकर मुंबई जा रहा है। तलासरी स्थित हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान गुटखे से भरा ट्रक जब्त कर लिया गया।
भिवंडी में पेपर लीक मामले में 5 गिरफ्तार

भिवंडी में पेपर लीक मामले में 5 गिरफ्तार

भिवंडी: एसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक करने के इस रैकेट में शामिल एक वकील एवं दो शिक्षक सहित 3 लोग अब भी फरार हैं। बता दें कि भिवंडी में कोचिंग क्लास चलाने वाले एक शिक्षक एसएससी एवं एचएससी के पेपर पिछले कई वर्षों से लीक कर रहा था। लेकिन, इसकी जानकारी 15 मार्च को एसएससी अंग्रेजी माध्यम का विज्ञान-1, 18 मार्च को विज्ञान-2 एवं 20 मार्च को समाजशास्त्र का पेपर लीक होने के बाद हुई। इसके बाद भिवंडी शहर पुलिस सहित नारपोली पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए। रैकेट में शामिल में ऐड. समीर फौजी, शिक्षक साजिद खर्बे एवं कोचिंग क्लास चलाने वाला असगर अली बारोड फरार है।