Wednesday, November 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

”अवैध दारू रेती पर वालीव पुलिस का कार्रवाई” 

”अवैध दारू रेती पर वालीव पुलिस का कार्रवाई” 

विनोद तिवारी लाखों का द्रव्य व समाग्री नष्ट,दर्जनों पर मामला दर्ज पालघर/ जिले में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह जब से पदभार सम्हाले है तब से अवैध धंधों पर शिकंजा अत्यधिक कसा गया है दिन प्रतिदिन कार्यवाई की मुहिम चालू है,कभी पालघर तो कभी वसई,तो कभी विरार।दो दिनों में बहुत बड़ी कार्यवाई वालीव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुआ है वालीव क्षेत्र में गावठी हाथभट्टी,अवैध रेती माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई किये जाने का मामला सामने आया है।कार्यवाई के बाद पुलिस ने लगभग 56 लाख रूपये के मुद्देमाल जप्त की है और दर्जनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर के जाँच में जुट गयी है।राष्ट्रीय महामार्ग अवैध धंधो का मुख्य द्वार बन गया है मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग मालजी पाड़ा में गावठी दारू तैयार करने वाली हाथभट्टी होने की सूचना वालीव पुलिस को मिला,पुलिस ने सूचना के आधार पर महामार्ग,मालजी पाड़ा,जुचन्द्र,बोबदपाड़ा में छापा मार कर
नीरव मोदी का १०० करोड़ का बंगला ध्वस्त

नीरव मोदी का १०० करोड़ का बंगला ध्वस्त

मुंबई : आखिरकार कई महीनों से चर्चित फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी का अलीबाग वाला बंगला ढहा दिया गया। शुक्रवार दोपहर में १०० करोड़ का समंदर किनारे का बंगला १०० विस्फोटकों की मदद से जमींदोज कर दिया गया। इससे पहले मंगलवार को बंगले को ढहाने का काम शुरू हुआ था। सबसे पहले बंगले के शीशों को तोड़कर मलबे में तब्दील किया गया और आज ३० हजार वर्गफीट में बने बंगले को भी ढहा दिया गया। नीरव मोदी का देशभर में चर्चित अलीबाग वाला बंगला महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है। सी-बीच के पास बने करीब १०० करोड़ रुपए के इस बंगले को तोड़ने का दूसरा चरण मंगलवार को शुरू हो गया था। अब तक उन ढांचों को गिराया गया है जिनमें शीशे लगे थे। बंगले में लगे शीशों को इसलिए हटाया गया क्योंकि विस्फोट के बाद यदि शीशे उड़कर पास के बंगलों में गिरे तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता था। नीरव मोदी करीब १३,७०० करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का मुख्य आर
दोमुंहा सांपों के सौदागर धराए!

दोमुंहा सांपों के सौदागर धराए!

मुंबई : २१ वीं सदीं में एक तरफ इंसान चांद-मंगल पर अपना आशियाना बनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं अंधविश्वास में अंधे हुए कुछ लोग उल्लू एवं दोमुंहा सांप जैसे निर्दोष जीवों को अपने लालच का शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट-८ ने दोमुंहा सांपों का सौदा करने आए २ तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यूनिट-८ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरुण पोखरकर को दोमुंहे सांप की बिक्री के लिए तस्करों के आने की सूचना मिली थी। अंधेरी-पूर्व में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे स्थित मेट्रो स्टेशन के पास से यूनिट-८ के पीआई महेश तोगरवाड, पीएसआई प्रथमेश विचारे, अमित देवकर, लक्षम्ण वडरे, दत्तात्रेय मोहिते व हिंदूराव चिंचोलिकर की टीम ने उक्त संदिग्धों को हिरासत में लिया। अब्दुल सत्तार पटेल और शब्बीर रशीद शेख नामक उक्त आरोपी भिवंडी के रहनेवाले हैं। उनके पास से तलाशी में ४८ इंच लंबा तथा ल
भगोड़े बंगालियों की मुसीबत बनी मुंबई पुलिस, ३ दिन में पकड़े गए ३ हत्यारे

भगोड़े बंगालियों की मुसीबत बनी मुंबई पुलिस, ३ दिन में पकड़े गए ३ हत्यारे

मुंबई : कहते हैं कि गीदड़ की जब मौत आती है तो वह शहर की ओर भागता है। इन दिनों पश्चिम बंगाल के गुनहगारों के लिए यह कहावत बिल्कुल सटीक साबित हो रही है। वे वारदात को अंजाम देने के बाद छिपने के लिए मुंबई की ओर भाग रहे हैं लेकिन यहां मुंबई पुलिस उनके लिए मुसीबत बन जा रही है। पश्चिम बंगाल में हत्या करके मुंबई भाग आए ३ भगोड़े हत्यारों को मुंबई पुलिस दबोचने में कामयाब हुई है। ताजा मामले में क्राइम ब्रांच की यूनिट-९ ने दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि १७ जनवरी को हावड़ा पुलिस थाने की हद में २ लोगों ने १९ वर्षीय मनवर अली उर्फ गुड्डू जिजवा की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद हत्यारे मुंबई भाग आए थे। ऐसी सूचना हावड़ा पुलिस ने मुंबई पुलिस को दी थी। क्राइम ब्रांच यूनिट- ९ के एपीआई इरफान शेख को सूचना मिली थी कि उक्त मामले में वांछित आरोपी अहमद अली अब्दुल कादिर बदिरे उर्फ प्रेम व उसका साथी हसन रमीज सल
खुदकुशी पर मामला दर्ज,वजह की तलाश में जुटी पुलिस 

खुदकुशी पर मामला दर्ज,वजह की तलाश में जुटी पुलिस 

विनोद तिवारी वसई : पश्चिम मानिकपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रमेश कुमार सत्यनारायम बड्डी(20)नामक युवक द्वारा ख़ुदकुशी का मामला समाने आया है।माणिकपुर पुलिस स्टेशन ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर जाँच में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार रमेश कुमार सत्यनारायण बड्डी(20 )रूम नं.03,संजीता सोसाइटी,अंबाड़ी रोड,एच कॉलोनी,वसई(पश्चिम)के रहिवाशी थे, बुधवार को रमेश कुमार घर के हॉल में सीलिंग फैन पर लाल रंग की नाइलोन डोरी बांधकर अपने गले में डालकर आत्म हत्या करने का प्रयास किये।अफरा तफरी में घर वालें रमेश को वसई के गोल्डन अस्पताल में ले कर गये,वहाँ उपचार के दौरान रमेश कुमार ने दम तोड़ दिया।पुलिस को इस घटना की जानकारी रमेश के पिता सत्यनारायण वड्डी(51)ने दी।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मानिकपुर पुलिस ने मामले में सी आर पी सी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आ
महिला और बाल कल्याण विकास मंत्री पंकजा मुंडे पर मोबाइल खरीद में 106 करोड़ के घोटाले का आरोप

महिला और बाल कल्याण विकास मंत्री पंकजा मुंडे पर मोबाइल खरीद में 106 करोड़ के घोटाले का आरोप

मुंबई : महाराष्‍ट्र की महिला और बाल कल्याण विकास मंत्री पंकजा मुंडे पर उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने मोबाइल खरीद में 106 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। विधान परिषद में विरोधी पक्ष के नेता मुंडे के अनुसार, पैनासोनिक एलुगा-17 मोबाइल फोन की कीमत ऑनलाइन 6,000-6,400 रुपये के बीच है। खुले बाजार में यह 6,499 रुपये में मिलता है, जबकि पंकजा मुंडे ने इसे 8,777 रुपये की दर से खरीदा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को तुरंत इस खरीद को रोकना चाहिए और जांच समिति बनानी चाहिए। धनंजय मुंडे ने बताया कि पैनासोनिक एलुगा फोन को अप्रैल 2018 में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह बंद हो गया है। यह बाजार में उपलब्‍ध नहीं है। धनंजय ने मैसर्स सिस्टेक आईटी सॉल्यूशन पर सरकार को न बिकने वाले स्टॉक बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि इसी मॉडल को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता ह
स्विट्जरलैंड के दावोस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यात्रा की थी, जिसका खर्च 90 लाख रुपये आया

स्विट्जरलैंड के दावोस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यात्रा की थी, जिसका खर्च 90 लाख रुपये आया

मुंबई : स्विट्जरलैंड के दावोस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी टीम के साथ यात्रा की थी, जिसका खर्च 90 लाख रुपये आया, लेकिन उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सतीश गवई अधिकारी ने यात्रा की तो उसका खर्च 7.63 करोड़ रुपये आया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रवक्ता नवाब मलिक ने घूसखोरी का आरोप लगाते हुए ऐंटी करप्शन ब्यूरो से जांच की मांग की है, अन्यथा वह लोकपाल का दरवाजा खटखटाएंगे। मलिक ने बताया कि दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच में शामिल होने सतीश गवई और उनकी टीम गई थी, जिसका खर्च 7.63 करोड़ रुपये आया। इसका भुगतान एमआईडीसी ने अमेरिकी कंपनी को किया है। इससे पहले 2015 में इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी टीम के साथ गए थे, जिसका खर्च 89 लाख आया था, जबकि 2018 में 1.93 करोड़ रुपये खर्च आया। किराए की कार पर 62 लाख रुपये खर्च! आरोप है कि मुंबई में कई ट्रैवल्स कंपनियों के बावजूद अम
नीरव मोदी के बंगले को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल

नीरव मोदी के बंगले को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल

नवी मुंबई : पंजाब नैशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अलीबाग स्थित बंगले को तोड़ने का काम रायगड़ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भी जारी रखा है। 30,000 स्क्वॉयर फीट के इस बंगले को कंट्रोल्ड ब्लास्ट के जरिए गिराया जा रहा है। एक्सकवेटर की मदद से मंगलवार को टाइल्स और प्लास्टर हटाया गया। तीन ड्रिलिंग मशीनें आरसीसी के पिलर्स में छेद कर रही हैं जिनमें डायनामाइट स्टिक्स लगाई जा रही हैं। रायगड़ कलेक्टर डॉ सूर्यवंशी ने अडशिनल कलेक्टर भरत शिटोले को यह काम सौंपा है। शिटोले भाईंदर में 2000-01 के बीच 40 अवैध इमारतों को गिरा चुके हैं। उनके सर्कल में उन्हें 'ब्लास्टिंग वाले डिमॉलिशन मैन' के तौर पर जाना चाहता है। शिटोले ने बताया कि कुछ मशीनों के आने में देरी होने पर मंगलवार को काम में देरी हुई थी। आरटीआई ऐक्टिविस्ट दिलीप जोग ने बताया कि बंगले की कीमत बाजार के हिसाब से ₹25 करोड़ की है। इसमें
700 से ज्यादा महिला ड्राइवर्स थामेंगी MSRTC बसों की स्टीयरिंग

700 से ज्यादा महिला ड्राइवर्स थामेंगी MSRTC बसों की स्टीयरिंग

मुंबई : महाराष्ट्र में राज्य परिवहन की बसों को चलाने के लिए पहली बार महिलाओं को चुना जाएगा। एमएसआरटीसी की बसों की स्टीयरिंग थामने के लिए 743 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से अधिकतर शहरी इलाकों से हैं। एमएसआरटीसी में 4500 महिला कंडक्टर हैं, लेकिन एक भी महिला ड्राइवर नहीं है। एमएसआरटीसी की तरफ से जारी आवेदन में ड्राइवर पोस्ट कैटिगरी को 'ड्राइवर-कम-कंडक्टर' के तौर पर जारी किया गया है। महिलाओं को जरूरत के हिसाब से किसी भी शिफ्ट में काम करने को कहा जा सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि सभी महिलाएं चयन से कुछ ही कदम की दूरी पर हैं। अधिकारी ने बताया, 'चुनी गईंनीरव मोदी के बंगले को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल नवी मुंबई : पंजाब नैशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अलीबाग स्थित बंगले को तोड़ने का काम रायगड़ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भी जारी रखा है। 30,000 स्क्वॉ
48 लोकसभा सीटों पर शिवसेना-बीजेपी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होने की उम्मीद

48 लोकसभा सीटों पर शिवसेना-बीजेपी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होने की उम्मीद

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों पर शिवसेना-बीजेपी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्ध‌व ठाकरे से मिलने वाले हैं। खबर है कि दोनों नेताओं की मुलाकात शाम को मातोश्री में होगी। जब से शिवसेना-बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है, दोनों ही पार्टियों में निचले स्तर पर असंतोष उभर कर सामने आ रहा है। इस असंतोष को ठंडा करने का काम दोनों दलों के बड़े नेता कर रहे हैं, लेकिन कुछ जगहों पर मामला काफी उलझ गया है। इन्हीं में से एक सीट जालना की है। दानवे के खिलाफ ऐलान जालना सीट से वर्तमान में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राव साहेब दानवे सांसद हैं, लेकिन शिवसेना के अर्जुन खोतकर ने दानवे के खिलाफ ऐलान कर रखा है। बुधवार को खोतकर ने मातोश्री पहुंचकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उद्ध‌व से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी ने