Wednesday, November 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने ‘ना-ना’ करके ‘हां’ कर बैठी

कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने ‘ना-ना’ करके ‘हां’ कर बैठी

मुंबई : उत्तर-मध्य मुंबई लोकसभा सीट कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने ‘ना-ना’ करके ‘हां’ कर बैठी हैं। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी से मिलने के बाद प्रिया ने अपना मन बदल दिया है, और अब वह चुनने लड़ने के लिए तैयार है। प्रिया के इंकार करने के बाद यहां से कांग्रेस के उत्तर भारतीय चेहरा पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। सन 2005 में पिता सुनील दत्त के निधन के बाद हुए उपचुनाव में प्रिया चुनकर आई थीं। उसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में दूसरी बार भी विजयी रहीं, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रिया को भाजपा की पूनम महाजन ने भारी मतों के अंतर से पराजित किया। इससे प्रिया बहुत निराश हो गईं। कुछ दिन पहले ही प्रिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद प्रिया अब
बीएमसी का साल 2019-20 के लिए 30,692 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

बीएमसी का साल 2019-20 के लिए 30,692 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

मुंबई: बीएमसी का साल 2019-20 के लिए 30,692 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया गया। महज 4 घंटे की चर्चा के बाद सभागृह ने बजट को मंजूरी दी। चुनाव आचार संहिता के चलते इस बार बजट पहले मंजूर कर लिया गया। जून से इसे लागू करने की शुरुआत हो सकेगी। कमिश्नर ने ग्रुप नेताओं के सकारात्मक सुझावों को लागू करने का भरोसा दिया। महापौर की ओर से सभागृह बुलाकर कई घंटे देरी से पहुंचने के चलते कांग्रेस ने सभात्याग कर प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया।
जमात पर बैन के खिलाफ सड़क पर उतरीं महबूबा

जमात पर बैन के खिलाफ सड़क पर उतरीं महबूबा

श्रीनगर : केंद्र द्वारा ‘जमात-ए-इस्लामी’ संगठन पर पांच साल का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अधिकारियों ने कश्मीर में संगठन से जुड़ी कई प्रॉपर्टियों को सील कर दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ‘जमात-ए-इस्लामी’ के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के आवास सहित कई अन्य संपत्तियां शुक्रवार रात को शहर और घाटी के कई इलाकों में सील कर दी गईं। उन्होंने बताया कि ‘जमात-ए-इस्लामी’ के नेताओं के बैंक खाते भी सील कर दिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर बैन के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती सड़क पर उतर आई हैं। मीडिया रपटों के मुताबिक, पीडीपी वर्कर के साथ मिलकर श्रीनगर में उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने इससे पहले ट्वीट किया था, ‘लोकतंत्र विचारों का संघर्ष होता है, ऐसे में जमात-ए-इस्लामी (जेके) पर पाबंदी लगाने की दम
तन्जानिया भेजने के नाम पर ठगी ; ऑनलाइन इन्टरव्यु के बाद मिला हवाई टिकट,फिर निराशा 

तन्जानिया भेजने के नाम पर ठगी ; ऑनलाइन इन्टरव्यु के बाद मिला हवाई टिकट,फिर निराशा 

दलाल के खिलाफ युवक ने दी पुलिस स्टेशन में शिकायत पत्र  पालघर ; आजकल देखा जाता है कि अक्सर बाहर गांव भेजने के नाम आमजन लोगो से एजेंट रूपये एठते दिखाई देते है,और इनके झांसे भोले भाले नागरिक इनके बहकावे में आ जाते है।  तथा अपने पास रख रुपयो को उक्त जैसे धोखबाजो को देकर ठगी के शिकार हो जाते है। इसके बावजूद भी ऐसी घटनाये आये दिन घट रही है,लेकिन नागरिक धोखेबाज एजेंटों के झांसे में आकर फस जाते है,दरअसल बात यह कि तन्जानिया भेजने के नाम पर एजेंट ने सिलवासा के रहने वाले शिक्षित युवक से 24 हजार रूपये नकद ऐंठ कर उनके साथ धोखाधड़ी किया है,हालाँकि युवक ने मामले की लिखित शिकायत सिलवास पुलिस स्टेशन में दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्क सिटी में रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप पटेल ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसने नेट पर बायोडाटा डाला था। मई 2018 में लुधियाना के एजेन्ट विकास कुमार का फोन आया कि आपके लिए
अवैध धंधो पर कमर कसी पालघर पुलिस ; बड़े पैमाने पर अवैध रेती सहित तंबाखू पर बड़ी कार्रवाई

अवैध धंधो पर कमर कसी पालघर पुलिस ; बड़े पैमाने पर अवैध रेती सहित तंबाखू पर बड़ी कार्रवाई

कईयो पर अपराधिक मामला दर्ज,52 लाख का माल जप्त,मचा अवैध माफियाओ में हड़कंप पालघर ; अक्सर देखा जाता है कि किसी भी विभाग में गैर क़ानूनी चीजों पर कार्रवाई होती है तो कम होने बजाए बढ़ता ही जाता है,लेकिन पिछले कई माह से पालघर पुलिस अवैध कारोबारियो के अवैध धंधो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनपर अंकुश लगाते दिखाई दे रहे है। इसके बावजूद भी चोरी छुपे अवैध माफियाओ अवैध धंध करने से पीछे हटते नहीं दिखाई दे रहे है,लेकिन जिस तरह से पालघर पुलिस डंके की चोट पर कार्रवाई कर रही है ऐसे में अवैध माफियाओ के खेमे में हड़कंप सा मचा है। या साफ शब्दों में कहे तो पसीने छूटते दिख रहे है। ज्ञात हो कि *आदेश के बाद शुरू हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई ;* अगस्त 2018 में नव नियुक्त पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया था और उसी दिन से अवैध धंधो के साथ - साथ हर दिशा में अपनी पैनी नजर गड़ा दी। जिसके बाद जिले के विभिन्
सिडको की लॉटरी विजेताओं मिलेगा वितरण पत्र

सिडको की लॉटरी विजेताओं मिलेगा वितरण पत्र

नवी मुंबई: आर्थिक रूप से गरीब व निम्न आयवर्ग वाले समूह के लिए अगस्त 2018 में घोषित व अक्टूबर 2018 में 14,838 घरों की निकाली गई लॉटरी के विजेताओं को सिडको जल्द ही वितरण पत्र जारी करेगा। सिडको सूत्रों के अनुसार, संभवतः मार्च के दूसरे सप्ताह में पत्र वितरण करने वाला है। फिलहाल, सिडको का वितरण विभाग इस काम के लिए आवश्यक तैयारियों में जुटा है। इस समय लॉटरी विजेताओं के आवेदन पत्रों की वैधता की अंतिम जांच की जा रही है। सिडको ने स्पष्ट किया है कि जिन लॉटरी विजेताओं के आवेदन पत्र में त्रुटि मिलेगी, उनके आवेदन पत्र रद्द हो जाएंगे। हालांकि एकाध कागजात छूट जाने या मामूली त्रुटि पाए जाने पर फॉर्म रद्द नहीं किए जाएंगे।
दिवंगत गुरदास कामत के परिजन से मिले  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

दिवंगत गुरदास कामत के परिजन से मिले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

मुंबई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अपनी महाराष्ट्र यात्रा पर दोपहर मुंबई पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिवंगत नेता गुरदास कामत के परिजन से मुलाकात की। दिल्ली से विशेष विमान से मुंबई पहुंचने के बाद राहुल चेंबूर स्थित गुरदास कामत के घर गए और उनके परिजन से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे और अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। इसके बाद राहुल वापस एयरपोर्ट गए और जनसभा के लिए धुले रवाना हो गए। धुले से वापस लौट कर राहुल ने मुंबई में भी जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि गुरदास कामत के निधन के बाद गांधी परिवार के किसी सदस्य की कामत के परिजन से यह पहली मुलाकात है। गुरदास कामत और उनका परिवार गांधी परिवार के काफी नजदीक रहा है। कामत की पत्नी के सोनिया गांधी से काफी अच्छे संबंध रहे हैं। लोकसभा चुनाव के मुहाने पर राहुल गांधी का
चंदा कोचर-धूत के आवासों पर ईडी की छापेमारी

चंदा कोचर-धूत के आवासों पर ईडी की छापेमारी

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुश्री चंदा कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत के आवास एवं कार्यालय परिसर की तलाशी ली। ईडी ने यह खोजबीन बैंक धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में की है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई एवं अन्य जगहों पर कम से कम पांच कार्यालय और आवासीय परिसर में यह छापेमारी की गई है। ईडी ने एक बयान में कहा कि ‘मनी लॉन्ड्रिंग कानून के प्रावधानों के तहत मुंबई में कोचर और धूत के पैडर रोड़ स्थित बंग्ले और औरंगाबाद में धूत के परिसरों की तलाशी की गई है’। पिछले दो सालों से इन छापेमारी और धरपकड़ के चलते हुए इन दोनों ही कंपनियों और बैंक के शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट आई है जिससे लाखों निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है और उनका पूरे शेयर बाजार पर विश्वास कम हुआ है।
1965 के युद्ध में ग्रामीणों की मदद से खुश सेना ने ब्लास्ट कर बनाया था तालाब

1965 के युद्ध में ग्रामीणों की मदद से खुश सेना ने ब्लास्ट कर बनाया था तालाब

बाड़मेर. भारत-पाक सीमा से सटा एक तामलोर गांव है। वर्ष 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान ग्रामीण कंधे से कंधा मिलाकर सेना के साथ खड़े रहे। रेगिस्तानी इलाका होने से दुर्गम इलाके में रास्ता दिखाने से लेकर उनके लिए खाने-पीने की खाद्य सामग्री भी अपने घरों से बनाकर पहुंचाते थे। सेना ने सिंध प्रांत के छाछरों तक कब्जा कर लिया था। ग्रामीणों के जज्बे को देख सेना खुश थी। सेना के अधिकारियों ने ग्रामीणों से बोला कि वे उनके लिए क्या कर सकते हैं? ग्रामीणों ने पानी का तालाब मांगा था। तब सेना ने बारूद से ब्लास्ट कर तालाब की खुदाई की। वर्ष 1965 के दौर में सीमावर्ती गांवों के धोरों में दूर-दूर तक पानी का इंतजाम नहीं था। ग्रामीण ऊंटों पर पखाल भरकर पानी लाते थे। पथरीली जमीन होने से वहां तालाब की खुदाई करना मुश्किल था। तालाब बनने के बाद 54 साल से हजारों ग्रामीण और मवेशी इस तालाब से मीठा पानी पी रहे हैं। मानसून
एचएमआईएस का इस्तेमाल न होने पर विभागाध्यक्ष होंगे जिम्मेदार

एचएमआईएस का इस्तेमाल न होने पर विभागाध्यक्ष होंगे जिम्मेदार

मुंबई : बीएमसी के नायर अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों से साफ कह दिया है कि उन्हें किसी भी कीमत पर हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम(एचएमआईएस) का इस्तेमाल करना ही है। इस बारे में हाल ही में अस्पताल के डीन रमेश भारमल ने एक सर्कुलर भी जारी किया है। एचएमआईएस को पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर नायर अस्पताल में शुरू किया गया है। लेकिन अभी अस्पताल के सभी विभागों में इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इसके कारण करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी इसका लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में नायर अस्पताल ने गुरुवार को एक सर्कुलर जारी कर पेट, मनोरोग, कैंसर सहित सभी विभागों के प्रमुखों को रोजाना नियमित रूप से एचएमआईएस का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। अगर किसी भी विभाग द्वारा ऐसा नहीं किया जाता, तो इसके लिए विभाग प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। अस्पताल के डीन रमेश भारमल ने कहा, 'इसके पहले भी हमने दो बार सर्कुलर जारी कर