भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना से गठबंधन कर महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों का बंटवारा फाइनल
मुंबई : आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना से गठबंधन कर महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों का बंटवारा फाइनल कर लिया। दोनों पार्टियों ने 23 और 25 सीटें आपस में बांट ली हैं। इसके बाद बीजेपी के साथ महायुति में शामिल छोटी पार्टियों के नेता परेशान हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि 'बड़ा भाई-छोटा भाई' के बीच सीटों के बंटवारे के बाद उनके हाथ क्या आने वाला है। उन्हें डर है कि कहीं उन्हें दरकिनार न कर दिया जाए।
2014 में महायुति में शामिल मित्र दलों यानी छोटी पार्टियों को चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला था, लेकिन इस बार तो एक सीट के भी लाले पड़े हैं। आरपीआई के नेता रामदास आठवले, राष्ट्रीय समाज पार्टी के नेता महादेव जानकर, रयत क्रांति संगठन के नेता सदाभाऊ खोत, शिवसंग्राम के नेता विनायक मेटे सब के सब बीजेपी के इस व्यवहार से बेचैन हैं। रामदास आठवले तो बुधवार को इस