Saturday, April 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

खार इलाके में व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित

खार इलाके में व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित

मुंबई: खार इलाके में एक व्यक्ति को कथित तौर पर अवैध रूप से हिरासत में लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में उनमें से एक को उस व्यक्ति की जेब में नशीला पदार्थ डालते हुए दिखाया गया है। इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घटना 30 अगस्त को खार इलाके में हुई थी. गौशाला में काम करने वाले डेनियल को खार पुलिस स्टेशन के चार पुलिसकर्मियों ने ड्रग्स रखने के संदेह में हिरासत में लिया था. दावा किया गया था कि उनकी जेब से 20 ग्राम मेफेड्रोन मिला था. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांचने पर पता चला कि खुद को पुलिसकर्मी बताने वाला एक शख्स डेनियल की जेब में कुछ डाल रहा था. इसके बाद पुलिस ने डेनियल को तुरंत रिहा कर दिया. यह भी कहा गया कि उन्हें केवल संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था. यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारि
मलाड में कॉफी में कॉकरोच मिलने के मामले में होटल मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मलाड में कॉफी में कॉकरोच मिलने के मामले में होटल मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई: पुलिस को शिकायत मिली कि मलाड के एक होटल में एक ग्राहक द्वारा ऑर्डर की गई कोल्ड कॉफी में कॉकरोच मिले. अंधेरी निवासी शिकायतकर्ता प्रतीक रावत (25) शुक्रवार रात अपने दोस्त के साथ कोल्ड कॉफी पीने के लिए मलाड इनफिनिटी मॉल के पास एक रेस्तरां में गया था। चूँकि उस समय उनकी कॉफ़ी कड़वी लग रही थी, इसलिए उन्होंने इसे थोड़ा मीठा करने के लिए कहा। इसके बाद रावत और उनके दोस्तों ने कॉफी पी। तभी रावत को शीशे में कुछ नजर आया. जब उसने ध्यान से देखा तो पता चला कि वह कॉकरोच था। उन्होंने तुरंत उसकी तस्वीर खींची और यह मामला होटल मैनेजर के ध्यान में लाया. लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. आख़िरकार रावत ने खींची गई तस्वीर के आधार पर मलाड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में मलाड पुलिस ने होटल मैनेजर, वेटर और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
गोरेगांव में दोपहिया वाहन दुर्घटना… तीन की मौत !

गोरेगांव में दोपहिया वाहन दुर्घटना… तीन की मौत !

मुंबई: गोरेगांव के आरे इलाके में शुक्रवार रात एक हादसे में एक ही दोपहिया वाहन पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. उनकी बाइक एक खंभे से टकरा गई और उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की अस्पताल में मौत हो गई। आरे सब स्टेशन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गोरेगांव के आरे इलाके में रहने वाले राधेश्याम दवंडे (34), विवेक राजभर (24) और रितेश साल्वे (27) शुक्रवार रात करीब 12 बजे दोपहिया वाहन से गोरेगांव की ओर जा रहे थे. तभी आरे इलाके के दूसरे मुंडा चौक के पास एक मोड़ पर वह दुर्घटना का शिकार हो गये. यहां उनकी बाइक एक खंभे से टकरा गई। इससे बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति दूर जा गिरा। बाकी दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वह मौके पर मर गया। तीसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे ट्रॉमा केयर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान तीसरे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीन
मुंबई : मालाड चिंचोली बंदर की सड़क होगी चौड़ी… मनपा ने 22 दुकानों को किया जमींदोज

मुंबई : मालाड चिंचोली बंदर की सड़क होगी चौड़ी… मनपा ने 22 दुकानों को किया जमींदोज

मुंबई : मालाड पश्चिम चिचोली बंदर की ओर जाने वाली सड़क को चौड़ा करने में बाधा बने 22 दुकानों को मनपा पी नार्थ वार्ड ने कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया। मनपा ने दुकानदारों को दूसरी जगह पर जगह उपलब्ध कराकर यह कार्रवाई की, जिससे लिंक रोड से जाने वाले सड़क पर अब ट्रैफिक समस्या दूर होगी। मनपा पी नार्थ वार्ड के सहायक आयुक्त और उपायुक्त किरण दीघावकर ने जानकारी दी कि चिंचोली बंदर की ओर जाने वाली सड़क पर पिछले कई सालों से 22 दुकानें थी, जिससे इस परिसर में ट्रैफिक की समस्या होती थी। मनपा पी नार्थ वार्ड ने दुकानदारों को दूसरी जगह दुकानें उपलब्ध कराते हुए सड़क को चौड़ा करने में बाधा बनी 22 दुकान को निष्कासित कर दिया। दुकानों को हटाए जाने से 18 मीटर चौड़ी सड़क होनी चाहिए थी वह 3 मीटर कम हो गई थी। जिससे परिसर में बॉटल नेक तैयार हो गया था। यही कारण था कि इस परिसर में ट्रैफिक की बड़ी समस्या पैदा
मुंबई : मलाड के कुरार विलेज इलाके में कुत्ते के काटने पर मालिक पर एफआईआर दर्ज

मुंबई : मलाड के कुरार विलेज इलाके में कुत्ते के काटने पर मालिक पर एफआईआर दर्ज

मुंबई : सख्त हो गई है और पिता और बेटे को कुत्ते के काटने के बाद उसके मालिक पर कुरार पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। बीएनएस कि धारा 291 के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। कुरार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक दस वर्षीय बच्चा मलाड के कुरार विलेज इलाके में शौचालय में गया था। जब वह वहां से बाहर आया तब नीलेश चोड़णकर नामक शख्स अपना कुत्ता लेकर वहीं बगल में खड़ा था। बच्चा शौचालय से लौट रहा था तभी उसने कुत्ते को देख और वह डर गया। वहीं खड़ा हो गया। लेकिन उसके मालिक ने कहा कि कुत्ता नहीं काटेगा। तभी बच्चे के पिता वहां आये और उसे हटाने के लिए कहा लेकिन मालिक ने कहा कि कुत्ता नहीं काटेगा। लेकिन जैसे ही बच्चा नीचे की तरफ आया कुत्ते ने काट लिया। बच्चे को बचाने के लिए उसके पिता पहुंचे तभी पिता को भी कुत्ते ने काट लिया।
ठगों ने पुलिस बनकर ड्रग्स का पार्सल रोकने के बहाने 42 वर्षीय महिला से ऐंठे 30 लाख…

ठगों ने पुलिस बनकर ड्रग्स का पार्सल रोकने के बहाने 42 वर्षीय महिला से ऐंठे 30 लाख…

मुंबई: 42 वर्षीय एक महिला ने ठगों के हाथों 30 लाख रुपए गँवा दिए, जिन्होंने पुलिस बनकर उसके नाम पर ड्रग्स का पार्सल रोकने के बहाने उससे पैसे ऐंठ लिए। डोंबिवली निवासी महिला ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि उसे एक ऑटोमेटेड कॉल आया, जिसने उसे एक व्यक्ति से जोड़ा, जिसने खुद को कूरियर फर्म का अधिकारी बताया। ठग ने महिला से कहा कि उसके पार्सल में एमडी ड्रग मिला है, जो थाईलैंड भेजा जाना था। इसके बाद, कॉल करने वाले ने उसे एक नकली मुंबई पुलिस अधिकारी से जोड़ा, जिसने कहा कि मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी। इसके बाद 'सीबीआई अधिकारी' ने महिला से कहा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संदिग्ध है। उसके वित्तीय लेन-देन की जांच करने के बहाने ठग ने उससे 18.72 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बाद में, उन्होंने यह कहते हुए 12 लाख रुपए ले लिए कि वे उसके क्रेडेंशियल का दुरुपयोग करने वाले हैकर का

घोड़बंदर के पास चेना क्रीक में युवक की डूबने से मौत, पुलिस कर रही है मामले की जांच…

मीरा भयंदर: घोड़बंदर के पास चेना क्रीक में शाम की सैर छह युवकों के लिए दुखद हो गई, जब तेज पानी की धारा के कारण उनमें से एक युवक डूब गया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान शिवकुमार रामाश्रय गुप्ता (22) के रूप में हुई है, जो भयंदर (पूर्व) के इंद्रलोक इलाके का निवासी था। गुप्ता अपने पांच दोस्तों के साथ शाम बिताने के लिए क्रीक पर गया था। घटना की सूचना शाम करीब 5 बजे मिली, जब गुप्ता तैरने के लिए पानी में उतरा, लेकिन तेज पानी की धारा के कारण वह डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा युवक को बचाने के प्रयास असफल रहे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद शव को बाहर निकाला। काशीगांव पुलिस थाने से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है।" हालांकि अभी तक यह
ठाणे में बारिश के मौसम में ठाणेवासियों को पानी की कमी…  कूड़े की भी समस्या !

ठाणे में बारिश के मौसम में ठाणेवासियों को पानी की कमी… कूड़े की भी समस्या !

ठाणे: पिछले हफ्ते जहां भारी बारिश के कारण ठाणे के लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ा, वहीं इसके बाद शहर में कचरा संग्रहण की कमी के कारण कई आवास परिसरों के बाहर कूड़ेदानों में कचरा जमा हो गया है. बरसात के मौसम में कूड़े की समस्या पैदा होने से बीमारी फैलने का डर रहता है। पूर्व जन प्रतिनिधियों का आरोप है कि नगर पालिका के लैंडफिल में कूड़ा भंडारण के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण ही यह समस्या उत्पन्न हुई है. नगर निगम प्रशासन दावा कर रहा है कि मानसून सीजन में कचरा प्लांट में सिस्टम फेल होने, कचरा परिवहन वाहनों के बंद होने और ट्रैफिक जाम के कारण कचरा परिवहन के फेरे कम होने से ठोस कचरा नियोजन का चक्र बिगड़ गया है. ठाणे मनपा क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 1 हजार मीट्रिक टन कचरा उत्पन्न होता है। इसमें 60 फीसदी गीला कचरा और 40 फीसदी सूखा कचरा होता है. नगर निगम के पास अपना कचरा क्षेत्र नही
जयपुर में आयोजित राज्य अधिवेशन में राम नाईक ने फिर से विशेष याचिका दायर करने का किया ऐलान…

जयपुर में आयोजित राज्य अधिवेशन में राम नाईक ने फिर से विशेष याचिका दायर करने का किया ऐलान…

जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने जयपुर में ‘सार्थक मानव कुष्ठाश्रम’ द्वारा आयोजित राज्य अधिवेशन में घोषणा की कि वह कुष्ठपीड़ितों के सशक्तिकरण हेतु एक बार फिर संसद में विशेष याचिका दर्ज करेंगे। इस अधिवेशन में देश के 18 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। राम नाईक ने याद दिलाया कि वर्ष 2008 में उन्होंने विभिन्न कुष्ठपीड़ित संगठनों के साथ मिलकर राज्यसभा में एक विशेष याचिका दर्ज की थी। इस याचिका की रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगभग 16 कानूनों में सुधार की सिफारिश की थी। इनमें तलाक, रेल यात्रा, चुनाव लड़ने के अधिकार आदि से संबंधित कानून शामिल थे। इसके बावजूद अभी भी कई राज्यों में कुष्ठपीड़ितों को जीवन निर्वाह भत्ता नहीं मिल रहा है। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि जैसे राम नाईक ने उत्तर प्रदेश
वार्ड क्रमांक 42 में भाजपा द्वारा हजारों छात्रों को मुफ्त में नोटबुक वितरण

वार्ड क्रमांक 42 में भाजपा द्वारा हजारों छात्रों को मुफ्त में नोटबुक वितरण

मुंबई : दिंडोशी विधानसभा के वार्ड क्रमांक 42 में रविवार को बुक वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें हजारों छात्रों को मुफ्त में नोटबुक वितरित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड के जनसंपर्क कार्यालय में हुआ। यह आयोजन उत्तर मुंबई के विधायक अतुल भातखलकर के सहयोग से, भाजपा मुंबई के उपाध्यक्ष और दिंडोशी के प्रभारी राजहंस सिंह जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक सुधीर राउत और सह-आयोजक भारती बेंडे, वार्ड अध्यक्ष अखिलेश पांडे थे। इस नोटबुक वितरण कार्यक्रम में वार्ड के स्कूल और कॉलेज के छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मार्गदर्शक के रूप में मंडल अध्यक्ष राजन सिंह ,सहित वार्ड महामंत्री सुनील पाल, महादेव शिंदे, सरोज यादव, किरण सिरा, शरद यादव, दुर्योधन यादव, लालजी पाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना सिंह, सीता प्रजापति, रीता सहनी, शीतल वर्मा, नंदनी राजभर, बिंदु, माया जाधव और