अन्ना के पत्रों का सरकार ने दिया टका सा जवाब, डॉक्टरों ने दी कम बोलने की सलाह
मुंबई: एक तरफ अन्ना के अनशन में ग्रामवासियों की भागीदारी बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ पीएमओ को भेजे गए पत्र के जवाब लिखकर आया है, 'आपका पत्र मिला, धन्यवाद और शुभकामनाएं'। शनिवार को आंदोलन को ग्रामवासियों ने समर्थन दिया। लोगों ने सड़क मार्ग रोककर ट्रैफिक जाम कर दिया। वहीं, कुछ लोग टावर पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अन्ना के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे डॉक्टर धनंजय पोटे के अनुसार, शनिवार को उनके उपवास का चौथे दिन था। उनका वजन 3.4 किलोग्राम कम हो गया है। उन्होंने बताया, 'अन्ना का रक्तचाप बढ़ गया है।' उन्होंने अन्ना को कम से कम बात करने की सलाह दी है। केंद्र और महाराष्ट्र में लोकपाल, लोकायुक्त कानून बनाने तथा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर अन्ना ने बुधवार से अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अनशन शुरू किया है। आंदोलन के चौथे दिन ग्रामवासियों ने पालनेर-वाडेगव्हाण सड़क जाम क