Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

अन्ना के पत्रों का सरकार ने दिया टका सा जवाब, डॉक्टरों ने दी कम बोलने की सलाह

अन्ना के पत्रों का सरकार ने दिया टका सा जवाब, डॉक्टरों ने दी कम बोलने की सलाह

मुंबई: एक तरफ अन्ना के अनशन में ग्रामवासियों की भागीदारी बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ पीएमओ को भेजे गए पत्र के जवाब लिखकर आया है, 'आपका पत्र मिला, धन्यवाद और शुभकामनाएं'। शनिवार को आंदोलन को ग्रामवासियों ने समर्थन दिया। लोगों ने सड़क मार्ग रोककर ट्रैफिक जाम कर दिया। वहीं, कुछ लोग टावर पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अन्ना के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे डॉक्टर धनंजय पोटे के अनुसार, शनिवार को उनके उपवास का चौथे दिन था। उनका वजन 3.4 किलोग्राम कम हो गया है। उन्होंने बताया, 'अन्ना का रक्तचाप बढ़ गया है।' उन्होंने अन्ना को कम से कम बात करने की सलाह दी है। केंद्र और महाराष्ट्र में लोकपाल, लोकायुक्त कानून बनाने तथा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर अन्ना ने बुधवार से अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अनशन शुरू किया है। आंदोलन के चौथे दिन ग्रामवासियों ने पालनेर-वाडेगव्हाण सड़क जाम क
MJPJAY: प्रीमियम कम कर 111 करोड़ की बचत

MJPJAY: प्रीमियम कम कर 111 करोड़ की बचत

मुंबई : महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (MJPJAY) के लिए सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रीमियम राशि को कम करके सरकार को 111 करोड़ रुपये की बचत हुई है। जानकारी के अनुसार, योजना के लिए प्रति परिवार इंश्योरेंस कंपनी को 690 रुपये दिए जाते हैं, जिसे कम कर अब 640 रुपये कर दिया गया है। इससे सरकार को 100 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ होगा। इस राशि को राज्यभर के अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। MJPJAY से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को सरकार की तरफ से इलाज के लिए 1.5 लाख रुपये की कैशलेस मदद की जाती है। योजना में 971 तरह की बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलती है, इसके लिए राज्यभर के 492 अस्पतालों को स्कीम से जोड़ा गया है। मरीजों को कैशलेस इलाज का लाभ देने के लिए सरकार की तरफ से प्रति परिवार के अनुसार पैसे नैशनल इंश्योरेंस कंपनी को दिए
पालघर भूकंप क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम तैनात

पालघर भूकंप क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम तैनात

पालघर: लगातार भूकंप के झटके झेल रहे पालघर के धुंधलवाडी इलाके में शनिवार को एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई। सुबह 4 बजे एनडीआरएफ की एक टीम तलासरी पहुंची। टीम यहां पर दो सौ तंबू लगाकर ग्रामीणों की मदद करेगी। टीम में एक अधिकारी के साथ 32 जवान तैनात रहेंगे। टीम ने धुंधलवाडी स्थित जिला परिषद स्कूल में ग्रामीणों के साथ मिलकर बातचीत की। एनडीआरएफ की टीम भूकंप से सहमे ग्रामीणों के मन से डर दूर करने का प्रयास करेगी। भूकंप के लगातार आ रहे झटकों ने ग्रामीणों को घरों को छोड़कर खुले मैदान में रात बिताने पर मजबूर कर दिया है। साथ ही प्रशासन भी हैरान है। शुक्रवार की सुबह दहाणू के जामसेत , डोंगरीपाडा ,आंगन वाडी, कासा,धुंधलवाडी, दापचरी, वरखंडा, वडवली, अंबोली, कुर्झे,अंबोली, गुंदले, ससवड, तलोठे,चिंजले, बोड गांव आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मुंबई से 130 किलोमीटर दूर तलासरी-दहाणू इलाके में शुक्
26 करोड़ रुपये के हीरे कथित रूप से चुराने के मामले में एक एजेंट और छह अन्य लोग गिरफ्तार

26 करोड़ रुपये के हीरे कथित रूप से चुराने के मामले में एक एजेंट और छह अन्य लोग गिरफ्तार

मुंबई: कई हीरा कारोबारियों से करीब 26 करोड़ रुपये के हीरे कथित रूप से चुराने के मामले में एक एजेंट और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। करीब 25 हीरा कारोबारियों ने दिसंबर में चोरी को लेकर बीकेसी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि एक एजेंट यतीश पिचारिया और उसके सहयोगियों ने खरीददार खोजने के बहाने से उनसे हीरे लिए लेकिन इसके बाद वे लापता हो गए। पुलिस उपायुक्त अनिल कुम्भरे ने कहा कि जांच में पता चला कि शहर से भागने के बाद पिचारिया उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और बिहार में कई जगहों पर रहा। कहा जा रहा है कि आरोपी यतीश प्रयागराज के कुंभ मेले में साधु बनकर भी रहा, लेकिन जब वह हीरे बेच नहीं सका तो वापस मुंबई लौट आया। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया और इसके बाद अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने उनसे 38 लाख रुपये के चोरी के हीरे बरामद
बैंक खाते से उड़े 30 हजार रुपये, चोर का हुआ खुलासा तो उड़ गए होश

बैंक खाते से उड़े 30 हजार रुपये, चोर का हुआ खुलासा तो उड़ गए होश

मुंबई: बैंक खाते से 30 हजार रुपये निकल जाने के बाद मुंबई के एक व्‍यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। काफी जांच के बाद जब पुलिस ने संदिग्‍ध आरोपी की तस्‍वीर पीड़‍ित के सामने पेश की तो उसके होश ही उड़ गए। दरअसल, चोरी की संदिग्‍ध कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्‍नी थी। पीड़‍ित की पत्‍नी ने 30 हजार रुपये अपने बच्‍चे के केजी में ऐडमिशन के लिए निकाले थे। पुलिस ने बताया कि पत्‍नी ने यह पैसे एक इंग्लिश मीडियम स्‍कूल में डोनेशन दिए थे। बताया जा रहा है कि पीड़‍ित व्‍यक्ति पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह चाहता था कि बच्‍चे का ऐडमिशन पश्चिम बंगाल में हो लेकिन महिला उसका नाम मुंबई के स्‍कूल में लिखाना चाहती थी। पैसे निकाले जाने की यह घटना आठ दिसंबर की है। पीड़‍ित व्‍यक्ति एक जूलरी यूनिट में डिजाइनर है। उसने पुलिस को बताया कि उसे बैंक से 30 हजार रुपये निकाले जाने का मेसेज मिला था। यह पैसा डेबिट कार्ड से न
अवैध संबंधों के चलते युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्‍नी और 3 साल की बेटी की चाकू मार हत्‍या की

अवैध संबंधों के चलते युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्‍नी और 3 साल की बेटी की चाकू मार हत्‍या की

मुंबई: पति का अपनी बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला से प्रेम संबंध हो जाता है। कुछ दिनों बाद वह प्रेमिका के साथ मिलकर पत्‍नी और 3 साल की मासूम बेटी की हत्‍या कर देता है। किसी को इस बारे में पता न चले इसलिए दोनों मिलकर फ्लैट में आग लगा देते हैं और फरार हो जाते हैं। कहानी पूरी फिल्‍मी है लेकिन है बिलकुल सच्‍ची। मुंबई पुलिस ने ऐसे ही एक चौंकाने वाले मामले में शुक्रवार को 30 वर्षीय आरोपी पति और उसकी 23 साल की प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नाजायज संबंधों के चलते इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देना स्‍वीकार किया है। यह घटना गुरुवार को माहिम इलाके के डायमंड अपार्टमेंट में हुई। 13 मंजिली इस इमारत में रहने वाले लोग हत्‍याकांड के बारे में जानकर भौचक्‍के रह गए हैं। पुलिस के अडिशनल कमिश्‍नर रविंद्र शिस्‍वे ने बताया, 'हमने आरोपी इलियास सैयद और उसकी दोस्‍त आफरीन बानो को गिरफ्तार कर लिया है। घटना क
बिल्डरों की बांछें खिलीं, रियल इस्टेट में तेजी का भरोसा!

बिल्डरों की बांछें खिलीं, रियल इस्टेट में तेजी का भरोसा!

मुंबई: केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश करते हुए बिल्डरों और मध्यम वर्ग का ध्यान रखा है। इससे मुंबई के बिल्डरों की बांछें खिल गई हैं। उन्हें भरोसा है कि यह बजट लागू होने के बाद रियल इस्टेट में तेजी आएगी। आयकर में मिली छूट से लोगों के जो पैसे बचेंगे, उसका उपयोग वे घर खरीदने में करेंगे। इससे रियल इस्टेट की मंदी दूर होगी। बिल्डरों के मुताबिक, बजट में प्रावधान किया गया कि जो बिल्डर सस्ते आवास उपलब्धता पर काम कर रहे हैं, उनको आयकर अधिनियम के तहत दिए जाने वाले लाभ की सीमा अगले एक साल तक और बढ़ाई जा रही है। यह लाभ 31 मार्च, 2020 तक अनुमोदित गृह परियोजनाओं को भी दिया जा रहा है। आयकर में छूट की सीमा बढ़ने से लोगों के पैसे बचेंगे। इससे मध्यम वर्ग खुद का घर खरीदने के लिए प्रेरित होगा। बिना बिकी संपत्ति पर दो वर्ष तक कर नहीं बजट में रियल इस्टेट को प्रोत्साहन देने के लिए
पुजारी गोलियों, गालियों के साथ ही लोगों को डराने के लिए पैंथर का इस्तेमाल करता था

पुजारी गोलियों, गालियों के साथ ही लोगों को डराने के लिए पैंथर का इस्तेमाल करता था

मुंबई: किसी भी अंडरवर्ल्ड सरगना के लिए गालियां और गोलियां बहुत सामान्य बात है लेकिन अफ्रीकी देश सेनेगल में 22 जनवरी को गिरफ्तार हुआ डॉन रवि पुजारी बिल्डरों, होटल मालिकों और बॉलिवुड हस्तियों के बीच अपनी दहशत फैलाने के लिए पैंथर का भी इस्तेमाल करता था। एसीपी मिलिंद खेतले ने एनबीटी को बताया कि कुछ साल पहले जब वह इस डॉन से जुड़े किसी केस की जांच के लिए कर्नाटक गए थे, तो वहां पता चला था कि रवि पुजारी ने अपने पंटरों के जरिए कई व्यापारियों के घर विजिटिंग कार्ड्स डलवा रखे थे। इन विजिटिंग कार्ड्स में ऊपर पैंथर का फोटो लगा रहता था और उसके ठीक नीचे रवि पुजारी नाम लिखा होता था। इसके बाद वह उन लोगों को फोन करता, जिनसे उसे हफ्ता चाहिए होता था। वह फोन पर पूछता-मेरा विजिटिंग कार्ड देखा न! लोग स्वाभाविक है- इसके बाद डर जाते। लव मैरिज और तीन बच्चे मिलिंद खेतले जब कांदिवली क्राइम ब्रांच में एनकाउंटर स्पेशल
पड़ोसी ने चाकू की नोक पर विवाहिता संग किया दो बार रेप, मुकदमा दर्ज

पड़ोसी ने चाकू की नोक पर विवाहिता संग किया दो बार रेप, मुकदमा दर्ज

दिल्ली: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक विवाहिता के साथ उसके पड़ोसी युवक ने बीती 6 जनवरी को चाकू की नोक पर बलात्कार किया. घटना के बाद जब पीड़िता शिकायत लेकर थाने पंहुची तो पुलिस ने उसे फटकार कर भगा दिया. इस बात से आरोपी युवक का होंसला और बढ़ गया. इसी के चलते आरोपी ने बीती 21 जनवरी को फिर से चाकू की नोक पर महिला के साथ रेप किया. मामला नोएडा के सेक्टर 45 का है. जहां सदरपुर कॉलोनी निवासी को इंसाफ के लिए एसएसपी से गुहार लगानी पड़ी. तब जाकर घटना के 15 दिन बाद कोतवाली 39 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ किया. जब पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी की तो वह पुलिस के हाथ नहीं आया. अब पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली 39 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार महिल
महिलाओं को वीडियो कॉल कर अपना गुप्तांग दिखाकर गंदी हरकतें करने वाले पर मामला दर्ज

महिलाओं को वीडियो कॉल कर अपना गुप्तांग दिखाकर गंदी हरकतें करने वाले पर मामला दर्ज

मुंबई: मुंबई के पॉश क्षेत्र ओशिवरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र लोखंडवाला की रहने वाली एक 36 वर्षीय महिला ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वीडियो कॉलिंग कर गंदी हरकत करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार घटना दिनांक २६ जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन महिला मुंबई के मलाड के एक मॉल में शॉपिंग कर रही थी शाम ६.३० बजे महिला को पहला वीडियो आया लेकिन नेटवर्क की गड़बड़ी के कारण कॉल डिसकनेक्ट हो गया था। कुछ मिनटों के बाद फिर से महिला को वीडियो कॉल आया जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति दिखाई देता नज़र आता है जिसमें वह अपने लिंग पकड़ कर गंदी हरकत करते हुए नज़र आया उस व्यक्ति की इस गंदी हरकत देख महिला ने फ़ोन काट दिया और अपने घर के लिए निकल गई थी। फिर एक घंटे बाद शाम ८.३० बजे महिला ने अपना फोन देखा तो १५ वीडियो कॉल आया हुआ था इस सारी हरकत अपने पति को बताया। जिसके बाद महिला