Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

हत्या कर आरोपी ने शव के करीब चार सौ टुकड़े कर टॉइलट में फ्लश कर

हत्या कर आरोपी ने शव के करीब चार सौ टुकड़े कर टॉइलट में फ्लश कर

मुंबई, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की ग्लोबल सिटी इलाके में हत्या का सनसनीखेज खुलासा अर्नाला पुलिस ने किया है। सांताक्रुज के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने मीरा रोड निवासी अपने परिचित की सिर्फ 60 हजार रुपये के लिए हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने शव के करीब चार सौ टुकड़े कर टॉइलट में फ्लश कर दिए। इसके अलावा, सिर और हड्डियों को थैली में भरकर भाईंदर की खाड़ी में फेंक दिया। खुलासा तब हुआ, जब सोमवार को वछराज पैराडाइज सोसायटी के चैंबर से तेज दुर्गंध आने लगी। सोसायटी के पदाधिकारियों चैंबर की सफाई के लिए 2 मजदूर बुलाए, तो वहां मांस के टुकड़े फंसे मिले। मजदूरों ने उन्हें पास के नाले में फेंक दिया, लेकिन इतनी मात्रा में मांस मिलने से लोगों को शक हुआ और सोसायटी में रहने वालों ने पुलिस स्टेशन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की उंगलियां मिलीं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज क
महाराष्ट्र के आतंकरोधी दस्ते एटीएस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर प्रयागराज कुंभ में केमिकल अटैक की साजिश को किया नाकाम

महाराष्ट्र के आतंकरोधी दस्ते एटीएस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर प्रयागराज कुंभ में केमिकल अटैक की साजिश को किया नाकाम

मुंबई, महाराष्ट्र के आतंकरोधी दस्ते एटीएस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर प्रयागराज कुंभ में केमिकल अटैक की साजिश को नाकाम किया है। एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार लोग गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से पहले कुंभ में कई जगहों पर खाने-पीने की चीजों में जहर मिलाकर सामूहिक नरसंहार की साजिश रच रहे थे। एटीएस को शक है कि ये लोग आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के स्लीपर सेल का हिस्सा हो सकते हैं। इनमें से 4 लोगों को मुंबई से सटे मुंब्रा शहर से केरल के पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा आयोजित सेमिनार में भाग लेने औरंगाबाद जाते वक्त पकड़ा गया। ठाणे की मुंब्रा टाउनशिप में अमृत नगर, कौसा, मोती बाग और अलमास कॉलोनी इलाकों और औरंगाबाद की कैसर कॉलोनी, राहत कॉलोनी और दमडी महल इलाकों में सोमवार को देर रात और मंगलवार को तड़के छापे मारने के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं। बड़ी मात्रा में मिला खतरनाक केमिकल इनमें से 4 लोगों को मुं
30,000 करोड़ से अधिक का बजट पेश करने की तैयारी में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी)

30,000 करोड़ से अधिक का बजट पेश करने की तैयारी में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी)

मुंबई, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का बजट इस साल 30,000 करोड़ को पार कर सकता है। फरवरी के पहले सप्ताह में लाए जाने वाले बजट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बजट प्रक्रिया से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। पिछले साल बीएमसी ने 27,258 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। अधिकारी ने बताया कि इस बार बजट में 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। इससे आंकड़ा 33,400 करोड़ के पार जा सकता है। बजट की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन संभवत: 4 फरवरी को इसे स्थाई समिति में पेश किया जाएगा। इस बार नए प्रॉजेक्ट लाए जाने की बजाय पुराने प्रॉजेक्ट को ही पूरा करने पर जोर दिया जाएगा। कोस्टल रोड के लिए ही करीब 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान करना होगा। इसके अलावा, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कई प्रॉजेक्ट नए आर्थिक वर्ष में शुरू हो सकते हैं। इनके लिए भी पैसे अलग करने होंगे। देवनार पशु वधगृह का
लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना सांसदों ने उद्धव ठाकरे पर बढ़ाया दबाव

लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना सांसदों ने उद्धव ठाकरे पर बढ़ाया दबाव

शिवसेना सांसद और मंत्री चाहते हैं कि बीजेपी के साथ मिलकर लड़ें चुनाव मुंबई, शिवसेना बुधवार को देशभर में बाल ठाकरे की जंयती मना रही है। पार्टी अपने गढ़ महाराष्‍ट्र में कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस बीच शिवसेना सांसदों की ओर से पार्टी अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे पर लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए दबाव बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के 18 सांसदों में से एक बड़ा धड़ा और महाराष्‍ट्र सरकार में पार्टी के कम से कम चार मंत्री गठबंधन के लिए जोर दे रहे हैं। इस बीच एक निजी चैनल से बातचीत में राज्‍यसभा सांसद और पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादक संजय राउत ने बीजेपी के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया है। उन्‍होंने संभावना जताई कि लोकसभा चुनाव में इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि ऐसी परिस्थिति में नितिन गडकरी पीएम पद का चेहरा
नाबालिग लड़की को जंगल में ले जाकर चार लोगों ने दो घंटे तक किया बलात्कार

नाबालिग लड़की को जंगल में ले जाकर चार लोगों ने दो घंटे तक किया बलात्कार

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले की जवाहर पुलिस ने एक १७ वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ जबरन गैंगरेप करने के मामले में ४ युवक को किया गिरफ्तार। पीड़ित १७ वर्षीय नाबालिग छात्रा ने पुलिस को अपने बयान में कहा कि दिनांक १८ जनवरी के दिन वह अपने गाँव सारसुन से सारसुन नदी के तरफ पीने का पानी लेने जा रही थी। वापसी लौटते समय आरोपी सागर नामक युवक और उसके साथियों ने पीडित छात्र मुह दबा कर हाथ पैर बांधकर जबरन बारी बारी से बलात्कार (गैंगरेप) किया। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने आपबीती अपने घरवालों को बताया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पालघर जिले के जवाहर पुलिस स्टेशन में चारो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई थी। आरोपी पीड़ित लड़की के आसपास के ही रहने वाले हैं। आरोपियों ने पीड़िता को जनता था। घटना के दिन पीड़िता जब पानी लेने जा रही थी तभी आरोपियों ने उसका पीछा करने लगे। एक सुनसान स्थान पर प
प्यार, संबंध और धोखा, प्रेमिका को दे दिया ख़ौफनाक मौत

प्यार, संबंध और धोखा, प्रेमिका को दे दिया ख़ौफनाक मौत

ठाणे:  महाराष्ट्र के ठाणे ग्रमीण क्षेत्र के काशी मीरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की जली हुई लाश मिलने से नगर में सनसनी फैल गई। 6 दिन के भीतर ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया। काशी मीरा यूनिट क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरक्षक प्रमोद बड़ाख ने कहा कि दिनांक १६ जनवरी के दिन पुलिस को मिली जानकारी की मुंबई अहमदाबाद हाइवे के पास २५ फुट अंदर जंगल में एक जली हुई महिला की लाश पड़ी है। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया और आगे की तफ्तीश में जुट गई थी। महिला की भी लाश की शिनाख्त हुई जिसके बाद पता चला कि मृतक महिला निर्मला सचिन यादव उर्फ निर्मला शंकर धोनेकर (४०) वर्षीय जो कि नालासोपारा पूर्व के श्री राम नगर की रहने वाली थी। काफी मशक्कत के बाद जाकर काशी मीरा क्राइम ब्रांच ने आरोपी को नालासो
एमएमआर क्षेत्र में मेट्रो के पतरे ठोंक कर मेट्रो का जाल बिछाने का जो भ्रम निर्माण किया जा रहा है, यह 2019 के चुनाव में जनता को छलने के लिए बीजेपी का एक और छलावा है.: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम

एमएमआर क्षेत्र में मेट्रो के पतरे ठोंक कर मेट्रो का जाल बिछाने का जो भ्रम निर्माण किया जा रहा है, यह 2019 के चुनाव में जनता को छलने के लिए बीजेपी का एक और छलावा है.: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम

मुंबई: मुंबई समेत पूरे एमएमआर क्षेत्र में मेट्रो के पतरे ठोंक कर मेट्रो का जाल बिछाने का जो भ्रम निर्माण किया जा रहा है, यह 2019 के चुनाव में जनता को छलने के लिए बीजेपी का एक और छलावा है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने सोमवार को यह बातें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के इस चुनावी छलावे से मुंबई की जनता रोज परेशान हो रही है। जगह-जगह जमीन खोद कर छोड़ दी गई है। इससे ट्रेफिक जैम हो रहा है। प्रदूषण बढ़ रहा है। निरुपम ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2016 में कहा था कि मेट्रो ए और बी का काम 2019 तक पूरा हो जाएगा। अब कहा जा रहा है कि 2022 तक पूरा होगा। वर्तमान में 2019 चल रहा है। मेट्रो के पांच रूट में से एक भी रूट का काम पूरा नहीं हुआ है। काम की जो गति है उसके मुताबिक लगता नहीं है कि 2030 तक भी यह काम पूरा हो पाएगा। मुंबई में एक साथ मेट्रो के पांच रूटो
नगर पालिका स्कूलों में तबादलों का खेल हो गया फेल!

नगर पालिका स्कूलों में तबादलों का खेल हो गया फेल!

यहां उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या कम बताकर किया जाना था शिक्षकों का तबादला भिवंडी, भिवंडी मनपा के उर्दू स्कूलों के 105 शिक्षकों का तबादला करने के मनपा प्रशासन के षडयंत्र पर पानी फिरता नजर आ रहा है। शिक्षाधिकारी द्वारा दी गई संच मान्यता में उर्दू माध्यम से पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर 115 शिक्षकों की कमी बताई गई है, जबकि मनपा द्वारा विद्यार्थियों की उपस्थिति का पता लगाने के लिए उर्दू स्कूलों में कराई गई अचानक गिनती में लगभग 82 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित पाए गए हैं। अनुपस्थित रहने वाले 12 प्रतिशत विद्यार्थियों में सिर्फ 5.6 प्रतिशत विद्यार्थी ही लगातार अनुपस्थिति पाए गए हैं। बता दें कि मनपा द्वारा संचालित उर्दू माध्यम के 48 प्राथमिक स्कूलों में 17155 विद्यार्थी पढ़ते हैं। विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षाधिकारी द्वारा दी गई संच मान्यता में 658 शिक्षकों की आवश्यकता
नाबालिगों से अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी की सजा बरकरार

नाबालिगों से अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी की सजा बरकरार

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुणे जिले में तीन नाबालिग लड़कों से अप्राकृतिक यौनाचार और उनपर यौन हमलों के आरोप में एक बोर्डिंग हाउस के मालिक को 10 साल जेल की सजा सुनाने का निचली अदालत का फैसला बरकरार रखा है। न्यायमूर्ति एएम बदर ने पिछले हफ्ते आरोपी बंशीधर घूमरे की ओर से दाखिल अपील खारिज कर दी। बंशीधर ने सत्र अदालत के जून 2015 के फैसले को चुनौती दी थी। पुणे जिले के खेड़ तालुका में बोर्डिंग हाउस संचालित करने वाले बंशीधर को वहां रहने वाले तीन नाबालिग लड़कों से अप्राकृतिक यौनाचार और उनपर यौन हमलों के आरोप में जनवरी'14 में गिरफ्तार किया गया था। इन लड़कों के माता-पिता ने वाद्य यंत्र की शिक्षा एवं धार्मिक अध्ययन के लिए उनका दाखिला बोर्डिंग हाउस में कराया था। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, यह घटना अक्टूबर'13 से जनवरी'14 के बीच हुई। 27 जनवरी 2014 को पीड़ितों ने एक-दूसरे से घटना का जिक्र किया और फिर उनमें स
72 हजार की ठगी का शिकार

72 हजार की ठगी का शिकार

मुंबई: मुंबई के बांद्रा में एक युवक को अपने बॉस के लिए वीवीआईपी मोबाइल नंबर खरीदना महंगा साबित हो गया. युवक ठगों के झांसे में आ गया और उसने 72 हजार रुपये गंवा दिए. इस घटना के सामने आने के बाद बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. शिकायत के अनुसार, एक नामी कंपनी के प्रेसिडेंट को कुछ दिन पहले वीवीआईपी नंबर खरीदने का एक मैसेज आया था. उन्होंने यह मैसेज कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को फॉरवर्ड किया और उनसे इस नंबर को खरीदने के लिए कहा. इसके बाद जब वाइस प्रेसिडेंट ने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो सामने एक महिला ने फोन उठाया और खुद को नामी टेलिकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया. महिला ने कहा कि कंपनी डिस्काउंट पर वीवीआईपी मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाती है. इसके लिए उन्हें 72 हजार रुपये एडवांस में जमा करने होंगे. कुछ दी दिनों में फोन एक्टिव हो जाएगा. महिला ने उन्हें एक अकाउंट नंबर दिया और उसमें पैसा जमा करवाने के लिए