Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

 पारदर्शी स्वच्छ प्रशासन का दावा देनेवाली भाजपा सरकार शराब पीनेवालों पर मेहरबान

 पारदर्शी स्वच्छ प्रशासन का दावा देनेवाली भाजपा सरकार शराब पीनेवालों पर मेहरबान

मुंबई : पारदर्शी स्वच्छ प्रशासन का दावा देनेवाली भाजपा सरकार शराब पीनेवालों पर इतनी मेहरबान है कि वे २४ घंटे के अंदर लाइसेंस देने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय से शराब पीनेवाले जमकर शराब पीएंगे। राज्य उत्पादन आयुक्त डॉ. अश्विन जोशी ने ७ जनवरी २०१९ को एक परिपत्र जारी करके सभी जिला अधीक्षकों को आदेश जारी किया है कि शराब पीने के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेवाले व्यक्ति की उम्र, निवास का पता सही है, तो ऐसे व्यक्ति को २४ घंटे के अंदर शराब पीने का लाइसेंस  दिया जाए । बता दें कि इससे पहले शराब पीने का लाइसेंस देने का अधिकार विभागीय आयुक्त के पास था। अब जिला अधीक्षक लाइसेंस शराब पीने का दे सकते है। गौरतलब हो कि सातवां वेतन लागू करने के अलावा अन्य कारणों से सरकार की तिजोरी की हालत खस्ता हो गई है। इसलिए सरकार को राजस्व जुटाने के लिए शराब की कीमतों को बढ़ाने से लेकर हर तरह का हथकंडा अपन
ठगों ने किया एकाउंट का चीरहरण! साड़ी भी गई और पैसा भी

ठगों ने किया एकाउंट का चीरहरण! साड़ी भी गई और पैसा भी

मुंबई : ऑनलाइन खरीदी गई साड़ी एक महिला को काफी महंगी साबित हुई। इस साड़ी को वापस करने के चक्कर में महिला ठगबाजों की जाल में बुरी तरह फंस गई। इन ठगों ने साड़ी वापस करने के नाम पर महिला और उसके बेटे के बैंक एकाउंट का चीरहरण कर डाला। नापसंद के कारण साड़ीr तो गई ही साथ में महिला और उसके बेटे के खाते से ३८ हजार रुपए भी चले गए। बता दें कि वरली कोलीवाड़ा निवासी ममता शेट्टी (४३) ने `क्रेजी एंड डिमांड’ इस ऑनलाइन वेबसाइट से साड़ी खरीदी थी। पंद्रह सौ रुपए में खरीदी गई साड़ी उन्हें नापासंद थी इसलिए उसे वापस करने का निर्णय ममता ने लिया था। साड़ी वापस करने के लिए उन्होंने गूगल से उक्त वेबसाइट के ग्राहक सेवा केंद्र का नंबर खोज निकाला लेकिन वह नंबर ग्राहक सेवा केंद्र का न होकर ठगबाजों का निकला। ममता ने जब उक्त नंबर पर फोन किया तो ठगबाज ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बनकर साड़ी की रकम वापस देने के नाम पर एटीएम कार्ड की जानक
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की संकल्पना से साकार होनेवाला कोस्टल रोड का काम युद्ध स्तर पर

शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की संकल्पना से साकार होनेवाला कोस्टल रोड का काम युद्ध स्तर पर

मुंबई : शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की संकल्पना से साकार होनेवाला कोस्टल रोड का काम युद्ध स्तर पर शुरू है। इस कार्य के लिए आर्थिक बजट में निधि का जो प्रावधान किया गया था उसमें से १५ फीसदी से अधिक रकम मनपा खर्च कर चुकी है। बता दें कि मुंबई मनपा की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक कोस्टल रोड का भूमिपूजन गत माह शिवेसनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया था। इसके बाद से ही कोस्टल रोड का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। वर्तमान में जियो टैग सर्वेक्षण और जेट्टी का काम किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से होनेवाले कोस्टल रोड के निर्माण पर १२ हजार करोड़ रुपए खर्च होनेवाले हैं। इसमें पहले चरण में प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लायओवर से बांद्रा-वरली सी-लिंक तक का कोस्टल रोड बनाया जाएगा। मनपा ने वर्ष २०१८-१९ के आर्थिक बजट में कोस्टल रोड के लिए १५०० करोड़ रुपए की निधि प्रावधान की थी। इसमें से १५.२७ फीसदी नि
व.वि.श.मनपा दिखी लापरवाह,खुला गटर बना धोखायक

व.वि.श.मनपा दिखी लापरवाह,खुला गटर बना धोखायक

विनोद तिवारी वसई/पूर्व, जिला पालघर,एवर शाइन द ड्रीम मॉल के सामने टूटा फूटा गटर धोखादायक नजर आया है जिसमें बच्चा,बूढ़े,औरत का पैर जाने से टूटने की संभावना बना है जिसे लेकर वसई-विरार शहर महानगरपालिका बेहद लापरवाह दिखाई पड़ा है। आपको बता दे कि वसई विरार शहर मनपा क्षेत्र में ऐसे सैकड़ो फुटपाथ पर गटर टूटा फूटा है जो जनता के लिए धोखादायक साबित हो सकता है लेकिन शहर की नगरपालिका नजर अंदाज कर जनता को धोखादायक गटर का शिकार होने पर मजबूर रही है, अवगत कराना चाहता हूँ कि शहर के विभागीय अधिकारी को अगर एक बार धोखादायक टूटे फूटे नाला,गटर की जानकारी दे देते है तो वो दूसरी बार आपके द्वारा किया गया फोन सिर्फ घंटी बजने तक ही रह जाता है मानो जैसे आपके शिकायत के बाद मनपा आपके शिकायत से परे हो जाता है अब देखना है कि शिकायत की ख़बर का असर वसई-विरार शहर मनपा अधिकारियों को पड़ता है कि टूटा गटर राम भरोशे जनता क
सड़कों पर पसरा सन्नाटा, बेस्ट की हड़ताल का दिख रहा असर

सड़कों पर पसरा सन्नाटा, बेस्ट की हड़ताल का दिख रहा असर

मुंबई : अलग-अलग मांगों को लेकर बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाइ ऐंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के 33 हजार से अधिक कर्मियों की हड़ताल का असर दिखना शुरू हो गया है। मुंबई में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। बस स्टॉप में कुछ लोग बसों का इंतजार भी कर रहे हैं। शहर में बस सेवा ठप पड़ गई है और रोजाना यात्रा करने वाले कम से कम 25 लाख लोग इससे प्रभावित हुए। बेस्ट कर्मियों की प्रमुख मांग है कि बेस्ट बजट को बीएमसी के मूल बजट में शामिल किया गया जाए। इसके अलावा कर्मचारी सेवा आवास और भर्तियों को लेकर भी मांगें हैं। इसमें यह भी कहा गया था कि यदि कोई कर्मचारी यूनियन द्वारा 7 जनवरी की रात से घोषित हड़ताल में शामिल होता है, तो उस पर मेस्मा के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। बेस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया, '27 डिपो में 1812 बसें मॉर्निंग सर्विस के लिए लगाई गई थीं लेकिन एक भी बस डिपो से बाहर नहीं गई हैं।' इसे देखते हुए महारा
वरिष्ठ बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एकनाथ खड़से ने कहा कौन ‘शनि’ है

वरिष्ठ बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एकनाथ खड़से ने कहा कौन ‘शनि’ है

मुम्बई : वरिष्ठ बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एकनाथ खड़से ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पता है कि कौन ‘शनि’ है जिसने उनका राजनीतिक करियर बर्बाद कर दिया। खड़से राजधानी दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह कहा। उन्होंने कहा, ‘मैं लोकसभा चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं हूं। रक्षा ताई (खड़से की बहू) ने अच्छा कार्य किया है और वह जनता से सम्पर्क रखने में भी पीछे नहीं हैं। हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें टिकट मिलेगा। हालांकि पार्टी जो भी निर्णय करेगी वह हमें स्वीकार्य होगा।’ महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बारे में फैसला नहीं किया है कि विधानसभा चुनाव लड़ना है या नहीं। उन्होंने कहा, ‘हालांकि कई वर्षों तक कार्य करने और चुनाव जीतने के बाद, मैं इस बारे में सही समय पर फैसला करूंगा
महंगी बहुत शराब, थोड़ी-थोड़ी पिया करो… महाराष्ट्र में शराब की खपत

महंगी बहुत शराब, थोड़ी-थोड़ी पिया करो… महाराष्ट्र में शराब की खपत

मुंबई ; हुई महंगी बहुत शराब, थोड़ी-थोड़ी पिया करो... शायरी की यह लाइन महफिलों में भले ही रंग जमाती है, लेकिन महाराष्ट्र में शराब की खपत को इससे कोई वास्ता नहीं है। राज्य में शराब से होने वाली आय ने पुराने सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आलम यह है कि शराब से होने वाली आय लक्ष्य से भी करीब 17 प्रतिशत ज्यादा हुई है। बावजूद इसके सरकार ने शराब पर टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। हवाला दिया जा रहा है कि सन 2013 के बाद पहली बार शराब पर आबकारी टैक्स में बढ़ोतरी की जा रही है। राज्य सरकार ने शराब से साल 2017-18 में 13,449.65 करोड़ रुपये की आय से की थी। मार्च 2018 में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने साल 2018-19 के लिए 15,343.08 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा था। इसमें भी अप्रैल से दिसंबर 2018 तक 9091.29 करोड़ रुपये की आय का टारगेट था, पर टारगेट से कहीं ज्यादा 10,546.16 करोड़ रुपये की क
पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की

पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की

मुंबई. पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की है। शिंदे ने मोदी पर विपक्ष के अधिकारों को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। शिंदे का यह बयान मोदी के सोलापुर दौरे के दौरान पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कथित पिटाई के बाद आया। कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। 'हिटलर भी ऐसा बर्ताव नहीं करता' वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिंदे ने कहा, "शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना एक अधिकार है, लेकिन सोलापुर में मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बर्बरतापूर्वक पीटा। यह लोकतंत्र है या तानाशाही? हिटलर भी इस तरह से बर्ताव नहीं करता था।" सीबीआई निदेशक रहे आलोक कुमार वर्मा को छुट्टी पर भेजने के फैसले पर शिंदे ने कहा- प्रधानमंत्री ने अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करते हुए उन्हें जानबूझकर छुट्टी प
वेटर ने चाकू से किया जानलेवा हमला

वेटर ने चाकू से किया जानलेवा हमला

मुंबई. अंधेरी स्थित एक होटल में खाना खाने पहुंची एक विदेशी महिला पर वहां के वेटर ने चाकू से हमला कर दिया। वेटर महिला के बार-बार आर्डर करने से परेशान हो गया था। पुलिस ने आरोपी वेटर को गिरफ्तार कर लिया है। इसलिए वेटर ने किया महिला पर हमला पुलिस की गिरफ्त में आये वेटर का नाम निशांत गौड़ा है।मामाल अंधेरी के जेबी नगर स्तिथ कोशिया सुइट्स होटल का है। पीड़ित महिला 5 जनवरी की रात होटल में शादी की सालगिरह मनाने आई थी। वह रूम नंबर 204 में रुकी थी और वेटर को बार-बार कुछ लाने को कह रही थी। इससे तंग आकर वेटर ने विदेशी महिला को चाकू से जख्मी कर दिया। जानकारी के मुताबिक, महिला ने पहले प्लेट लाने को कहा। फिर उसने पानी की बोतल और इसके बाद केक काटने के लिए चाकू का ऑडर्र किया। गुस्से में आए वेटर ने उसी चाकू से महिला पर ही हमला कर कर दिया।
बेस्ट कर्मचारियों की हड़ताल का आज चौथा दिन, अब तक 2 हजार कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

बेस्ट कर्मचारियों की हड़ताल का आज चौथा दिन, अब तक 2 हजार कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

मुंबई. यहां शुरू हुई बेस्ट कर्मचारियों की हड़ताल का आज चौथा दिन है। आज भी बेस्ट की एक भी बस सड़क पर नजर नहीं आ रही है। इस बीच गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेस्ट कर्मचारियों के एक गुट से बात कर उनकी समस्याओं को जल्द सुलझाने का वादा किया है। बता दें कि मुंबई बीएमसी में शिवसेना की सत्ता है। हालांकि, इस आश्वासन के बावजूद अभी तक बेस्ट यूनियन ने अपनी हड़ताल वापस लेने का ऐलान नहीं किया है। बेस्ट की इस हड़ताल का अनुचित फायदा ऑटो और टैक्सी वाले उठा रहे हैं, वे यात्रियों कि मनमाना किराया वसूल रहे हैं। इन्हीं सब मामलों को देखते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। 2000 कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई: राज्य सरकार ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल महाराष्ट्र आवश्यक सेवा प्रबंधन अधिनियम (एमईएसएमए) लगाया है। बेस्ट प्रशासन ने बुधवार को