 
		अंडरवर्ल्ड के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच का ऑपरेशन, विक्रोली शूटआउट के 2 आरोपी अरेस्ट
			मुंबई : अंडरवर्ल्ड के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच का ऑपरेशन फिर शुरू हो गया है। दो अलग-अलग केसों में विक्रोली शूआउट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 25 साल से फरार अंडरवर्ल्ड के एक आरोपी को भी पकड़ा किया है। पिछले हफ्ते विक्रोली में शिवसेना उपविभाग प्रमुख चंद्रशेखर जाधव पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं थी। जाधव जब 19 दिसंबर को सुबह अपने बेटे के साथ एक मंदिर से दर्शन कर लौट थे, तब शूटर सागर मिश्रा उनके नजदीक यह बोलकर पहुंचा था कि डॉन प्रसाद पुजारी ने उन्हें मारने के लिए भेजा है। इसके बाद उसने एक साथ छह राउंड गोलियां चला दीं। कुछ गोलियों पास से निकल गईं लेकिन कुछ गोलियां जाधव को लगीं भी। इसके बाद जब सागर ने भागने की कोशिश की, तो पब्लिक ने उसे घेर लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
जब सीनियर इंस्पेक्टर अजय सावंत और सचिन		
		
	
 
	







