 
		चुनावी वादे ने लटकाई बीएमसी की कमाई
			मुंबई : बीएमसी की अनुमान से कम हो रही कमाई के बावजूद 500 वर्ग फीट से छोटे घरों को प्रॉपर्टी टैक्स का बिल नहीं भेजा जा रहा है। राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मुद्दे पर अधिकारी आगे बढ़ने से कतरा रहे हैं। शिवसेना ने बीएमसी चुनाव से पहले 500 वर्ग फीट से छोटे घरों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का वादा किया था। देवेंद्र फडणवीस की तत्कालीन सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स के केवल ‘जनरल टैक्स’ वाले हिस्से पर ही छूट दी थी, जिस पर काफी हो-हल्ला भी हुआ था। एक अधिकारी ने कहा कि आज नहीं तो कल, इस मुद्दे का हल होगा ही। हम अब बड़े घरों पर ही फोकस बना रहे हैं। राज्य में शिवसेना के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने के बाद 20 दिन से ज्यादा का समय बीत जाने पर भी इस मुद्दे पर ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है। बीएमसी के असेंसमेंट ऐंड कलेक्शन विभाग में काम कर रहे एक अधिकारी ने कहा कि 500 वर्ग फीट से छोटे घरों पर सरकार की ओर स		
		
	
 
	







