Tuesday, October 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

अखबार के वरिष्ठ पत्रकार की सतर्कता से शुक्रवार को तीन शातिर झपटमार पकड़े गए

अखबार के वरिष्ठ पत्रकार की सतर्कता से शुक्रवार को तीन शातिर झपटमार पकड़े गए

मुंबई एक तमिल अखबार के वरिष्ठ पत्रकार की सतर्कता से शुक्रवार को तीन शातिर झपटमार पकड़े गए। घटना जोन-4 के अंटॉप हिल पुलिस थाने की है। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों झपटमार नाबालिग हैं, जिनकी आयु 17 साल के करीब है। सभी को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। चोरों को दो किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ा जा सका। झपटमार को पकड़ने वाले पत्रकार सुधाकर नाडार के अनुसार, शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे बाइक से अपने बच्चों को सेंट जोसफ स्कूल छोड़कर वह घर आ रहे थे। कृष्णमुखानंद हॉल के पास उन्हें दो स्कूटी पर बैठे तीन लड़के संदिग्ध हालात में दिखाई दिए। इनमें से एक लड़के ने हेलमेट पहन रखा था। सुधाकर उनकी ओर जाने लगे। अपनी ओर आते देख सभी लड़के हड़बड़ा गए और वहां से भागने लगे, तो सुधाकर ने बाइक से उनका पीछा किया। बीच-बीच में वह चोर-चोर’ भी चिल्लाते रहे। रास्ते में उन्हें मिला सिपाही भी सुधाकर का पीछा करने लगा, यह सिलस
बीएमसी ने 2015 के जलभराव से कोई सबक नहीं सीखा: कोर्ट

बीएमसी ने 2015 के जलभराव से कोई सबक नहीं सीखा: कोर्ट

मुंबई बॉम्बेहाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए माना है कि मुंबई में मॉनसून का सामना करने में कोई मूलभूत सुधार नहीं हुआ है। ऐडवोकेट अटल बिहारी दुबे द्वारा दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश रंजीत मोरे और प्रभुदेसाई की पीठ ने माना कि महानगरपालिका मॉनसून का सामना उचित तरीके से करने में अक्षम रही है। कोर्ट ने मौसम विभाग डॉप्लर राडार लगाने के लिए 18 महीनों का सम य दिया है। यह डॉप्लर अंधेरी ईस्ट में लगाया जाना है। पिछले चार साल से यह मसला अटका हुआ है। कोर्ट ने रेलवे और महानगरपालिका को हलफनामा फाइल करके यह बताने को कहा है कि रेलवे लाइन के किनारे जमा कचरे को हटाने और पानी निकालने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? बीएमसी को गजधर बांध और माहुल में लगने वाले पम्पिंग स्टेशन के मौजूदा स्तर के बारे में भी हलफनामा दाखिल करने को कहा है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि अभी तक गजधर ब
मुंबई में बारिश के साथ आया हाई टाइड, समंदर किनारे ऊंची लहरें उठीं

मुंबई में बारिश के साथ आया हाई टाइड, समंदर किनारे ऊंची लहरें उठीं

मुंबई मुंबई में वीकेंड का मजा उठाने और समंदर की ऊंची लहरों को देखने की चाहत रखनेवाले लोगों को रविवार को निराश होना पड़ा। समंदर किनारे इस मॉनसून की सबसे ऊंची लहरें उठने की आशंका को देखते हुए लोगों को न जाने की पहले ही चेतावनी जारी की गई थी। ऐसे में मायानगरी के ज्यादातर बीचों पर सन्नाटा देखा गया और इक्का-दुक्का लोग ही वहां नजर आए। हाई टाइड के दौरान समंदर किनारे कई फीट ऊंची लहरें देखी गईं। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कितना हाई टाइड दर्ज हुआ। दोपहर में 1.49 बजे समंदर किनारे हाई टाइड देखा गया। वहीं शहर में बारिश का दौर जारी है। बीएमसी आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को समंदर में दोपहर के तकरीबन 2 बजे तक 4.97 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई गई थी। शनिवार को इस मॉनसून का अब तक का सबसे ऊंचा हाई टाइड 4.96 मीटर रिकॉर्ड हो चुका है। सुरक्षा के मद्देनजर समुद्री तटों पर व्यवस्था
गरीब रथ के यात्रियों को सफर कराना पड़ेगा महंगा, बढ़ने वाला है किराया

गरीब रथ के यात्रियों को सफर कराना पड़ेगा महंगा, बढ़ने वाला है किराया

आम आदमी के लिये सस्ते किराये की सुविधा के साथ शुरू की गई ट्रेन गरीब रथ एक्सप्रेस के टिकट के दाम में ही बेडरोल का दाम जल्द ही जोड़ा जा सकता है। रेलवे, एक दशक पहले तय हुए बेडरोल के 25 रूपये के किराये को भी बढ़ाने पर विचार कर रहा है जिससे किराये में खासी बढ़ोतरी हो सकती है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारीके मुताबिक अगले छ महीन के अंदर ये कदम उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कपड़े के रखरखाव की लागत में तीव्र बढ़ावा होने से यह समीक्षा दूसरी ट्रेनों में भी लागू हो सकती है। गरीब रथ ट्रेनों की तरह दूसरी ट्रेनों में भी बेडरोल की कीमतों में एक दशक में कोई इजाफा नहीं हुआ है। उप नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) के कार्यालय से एक नोट आने के बाद यह विचार किया जा रहा है। इस नोट में पूछा गया था कि गरीब रथ में किराए का पुनरीक्षण क्यों नहीं किया गया और अनुशंसा की कि बेडरोल क
वृद्ध ने लगाई फांसी, आर्थिक तंगी से परेशान

वृद्ध ने लगाई फांसी, आर्थिक तंगी से परेशान

विरार : विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मनवेलपाडा इलाके में आर्थिक तंगी की वजह से एक 63 वर्षीय बुजुर्ग ने गुरुवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, साई रत्न टॉवर निवासी लक्ष्मण सिंह राजपूत अपने परिवार के साथ रहता था। बेटे के लिए वह अच्छी नौकरी की तलाश कर रहा था। गुरुवार की देर शाम उसने चादर को पंखे पर बांधकर फांसी लगा ली।
कल तक गड्ढा मुक्त हो जाएगी आपकी मुंबई

कल तक गड्ढा मुक्त हो जाएगी आपकी मुंबई

मुंबई 48 घंटे में मुंबई को गड्ढा मुक्त करने का दावा अतिरिक्त आयुक्त विजय सिंघल ने किया। सभागृह में कई घंटों की जोरदार चर्चा के बाद राजनीतिक पार्टियों की ओर से समय-सीमा की उठी मांग के बाद उन्होंने यह घोषणा की। गड्ढे गलत तरीके से भरने वालों पर एफआईआर दर्ज करने का भी आश्वासन उन्होंने दिया। इस संदर्भ में उच्च-स्तरीय बैठक आयुक्त के साथ आज होगी। लगातार तीन दिन हुई बारिश के बाद सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर बीएमसी सभागृह में जोरदार हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष रवि राजा ने इस मुद्दे को उठाया, जिसका सभी पार्टियों के नगरसेवकों ने समर्थन किया। समाजवादी पार्टी के ग्रुप नेता रईस शेख ने कहा कि नगरसेवकों की शिकायतों को भी अधिकारी नजरअंदाज करते हैं। सभी की जवाबदेही तय होनी चाहिए। कोल्ड मिक्स पर हॉट माहौल गड्ढे भरने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले कोल्ड मिक्स सामग्री को लेकर नगरसेवकों ने शिकायतों का अंब
डॉन गुरु साटम ने BMC कर्मचारी को दी 2 बिल्डरों की सुपारी

डॉन गुरु साटम ने BMC कर्मचारी को दी 2 बिल्डरों की सुपारी

मुंबई भरत सोलंकी पेशे से बीएमसी में स्वीपर है लेकिन हकीकत में वह अंडरवर्ल्ड डॉन गुरू साटम के लिए काम करता था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को उसके पास से एक पिस्टल जब्त की है, जिससे मुंबई में दो बिल्डरों की हत्या की जानी थी। एक पिस्टल अमोल विचारे नामक आरोपी के पास से भी मिली है। डीसीपी दिलीप सावंत ने शुक्रवार को बताया कि हमने इस केस में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पिस्टल के अलावा पांच कारतूस और 11 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। भरत सोलंकी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता भी पहले बीएमसी में नौकरी करते थे। उनकी मौत के बाद भरत को यहां नौकरी मिल गई। जिस दूसरे आरोपी अमोल के पास दूसरी पिस्टल मिली, वह 10 साल की सजा काटने के बाद पिछले साल ही जेल से बाहर आया है। उसने सीनियर इंस्पेक्टर अजय सावंत और सचिन कदम को बताया कि उसके खिलाफ कुल 9 मामले दर्ज हैं। इनमें से तीन हत्या के
असली ATS अधिकारी का दोस्त निकला फर्जी ATS अधिकारी

असली ATS अधिकारी का दोस्त निकला फर्जी ATS अधिकारी

मुंबई साकीनाका पुलिस ने गजानंद तालवे नामक एक फर्जी एटीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में पता चला कि वह एक असली पुलिस अधिकारी का दोस्त है। यह असली पुलिस अधिकारी कभी एटीएस में काम कर चुका है। अब ठाणे के एक पुलिस स्टेशन में कार्यरत है। गजानंद ने कुछ साल पहले किसी को धमकाया था। उसी केस में उस पुलिस अधिकारी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। गजानंद की तब गिरफ्तारी तो नहीं हुई लेकिन वह संबंधित अधिकारी का दोस्त जरूर बन गया। उस अधिकारी के साथ उठने-बैठने लगा। उसी में उसने पुलिस के काम करने के तरीके सीख लिए। बाद में उसने पुलिस की यूनिफॉर्म बनवा ली। किसी से गाड़ी ले ली और पुलिस यूनिफॉर्म पहनकर गाड़ी में घूमने लगा। लोग उसे असली पुलिस वाला समझने लगे। महिला के जरिये शुरू की चोरी वह कई बार मुंबई में कलेक्टर ऑफिस में यूनिफॉर्म में आया। वहां उसकी एक महिला से पहचान हुई। वह भी उसे पुलिस व
हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाने को कहा

हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाने को कहा

मुंबई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने अध्यात्मिक गुरु ओशो की वसीयत से जुड़े विवाद को लेकर पुणे क्राईम ब्रांच को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा है कि पुलिस से जांच रिपोर्ट मंगाई थी, किसी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट नहीं। इस जांच रिपोर्ट से वे संतुष्ट नहीं हैं।अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई के दौरान पुलिस ठीक तरह से मामले की प्रगति रिपोर्ट पेश करे। हाईकोर्ट में ओशो के फर्जी दस्तखत के जरिए वसीयत बनाए जाने के दावे को लेकर ओशो के एक शिष्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। याचिका में दावा किया गया कि ओशो फाउंडेशन के ट्रस्टियों ने फर्जी दस्तखत के जरिए उनकी वसीयत तैयार की है। लिहाजा उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाए। गुरुवार को न्यायमूर्ति आरएम सावंत और न्यायमूर्ति रेवती ढेरे की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान सरकारी वकील ने जांच रिपोर्ट पेश की। इसे देखने के बाद खंडपीठ ने असंतोष व्यक्त किया। इस
वह ट्रेन के दरवाजे पर लटका रहा, लोग बचाने की जगह मजे से बनाते रहे वीडियो

वह ट्रेन के दरवाजे पर लटका रहा, लोग बचाने की जगह मजे से बनाते रहे वीडियो

मुंबई. एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक ट्रेन से लटका हुआ है और ट्रेन पूरी स्पीड के साथ बढ़ती जा रही है। वीडियो देखकर ही समझ आ रहा है कि लड़का गलती से फिसल गया है और वो लगातार खुद को बचाने कि कोशिश कर रहा है। लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि लड़के को बचाने की जगह कुछ लोग गेट पर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे और तमाशा देखते रहे। पूरे एक मिनट लड़का बचने की कोशिश करता है और आखिरकार उसका हाथ फिसल जाता है और वह नीचे गिर पड़ता है। ये साफ नहीं हो पाया है कि लड़का बचा या फिर उसकी मौत हो गई। लड़के के बताने के बावजूद किसी ने नहीं की हेल्प - बताया जा रहा है कि वीडियो को 12 जुलाई को नांदेड़- बैंगलोर एक्सप्रेस में शूट किया गया था। लड़के की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। उसे लटका देख कुछ लोगों ने उससे पूछा की वह जानबूझ कर लटका हुआ है या गिर पड़ा है। इसपर लड़के ने बताया कि वह