Monday, October 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

खरीफ के लिए एमएसपी वृद्धि को कैबिनेट की मंजूरी, प्रति क्विटंल 200 रुपये बढ़ा धान का समर्थन मूल्य

खरीफ के लिए एमएसपी वृद्धि को कैबिनेट की मंजूरी, प्रति क्विटंल 200 रुपये बढ़ा धान का समर्थन मूल्य

नई दिल्ली 2019 आम चुनाव से पहले बजट की घोषणा पर अमल करते हुए मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। लागत मूल्य से 50 फीसदी अधिक दाम देने के वादे के तहत केंद्रीय कैबिनेट ने खरीफ फसलों के नए समर्थन मूल्य को मंजूरी दी है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार के फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 200 रुपये बढ़ाकर 1,750 रुपये क्विंटल कर दिया गया है, जबकि ए ग्रेड धान पर 160 रुपये का इजाफा किया गया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी बढ़ाने से सरकार पर 15 हजार करोड़ का अतिरिक्त भार बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस वृद्धि को ऐतिहासिक बताया है। 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में अधिकतम वृद्धि रागी में हुई है। इसका एमएसपी 1900 रुपये बढ़ाकर 2,897 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। मक्के के समर्थन मूल्य को 1425 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1700 रुपये क
शिक्षकों का गांव बना डांस बार, विरोध में सड़क पर उतरे लोग

शिक्षकों का गांव बना डांस बार, विरोध में सड़क पर उतरे लोग

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और आईटी हब पुणे के बीच में बसे पनवेल के शिर्वाने गांव को कभी 'शिक्षकों का गांव' पुकारा जाता था। इस गांव के लगभग हर घर में टीचर हुआ करते थे। मुंबई शहर से मात्र 40 किमी दूर स्थित यह गांव अब डांस बार का हब बन गया है जहां माया नगरी से रईस लोग अक्‍सर रात गुलजार करने आते हैं। पनवेल के इस गांव में अब 15 डांस बार और लॉज हैं। मुंबई और पुणे से नजदीकी की वजह से पिछले कुछ वर्षों से पनवेल और उससे सटे इलाकों में बड़ी संख्‍या में डांस बार बन रहे हैं। इन डांस बार का स्‍थानीय लोग विरोध करते हैं। उनका कहना है कि यह उनकी परंपरा और संस्‍कृति के खिलाफ है। उनकी मांग है कि शिर्वाने गांव में चल रहे डांस बार बंद किए जाएं। हाल ही में गांववालों ने शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन करके अवैध डांस बार और लॉज को बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि डांस बार का युवाओं पर गलत प्रभाव प
मीठी नदी से मिला बुजुर्ग का शव

मीठी नदी से मिला बुजुर्ग का शव

मुंबई: मीठी नदी से 54 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश पुलिस को मिली है। लाश की शिनाख्त नारायण लुकार के तौर पर हुई है। शव को राजावाडी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, भाऊ चा धक्का के पास पिकनिक मनाने गए चार लोगों में से एक युवक पानी में गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक की लाश पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेजकर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक मिर्गी की वजह झटका खाकर पानी में गिर पड़ा था।
इटली की महिला ने ‘टूर गाइड’ पर लगाया बलात्कार का आरोप

इटली की महिला ने ‘टूर गाइड’ पर लगाया बलात्कार का आरोप

मुंबई इटली की 37 वर्षीय एक नागरिक ने टूर गाइड होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने मुंबई के जुहू क्षेत्र में गत 14 जून को कैब में उससे बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने गत शुक्रवार को दर्ज करायी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि घटना वाले दिन वह मुंबई में दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने के लिए एक बस में बैठी थी। अधिकारी ने बताया, ‘पीड़िता आरोपी व्यक्ति से 14 जून को बस टूर के दौरान मिली। उसने स्वयं की पहचान एक टूर गाइड के तौर पर दी और पीड़िता ने उसकी सेवाएं ली।’ पुलिस ने बताया कि शाम सात बजे बस टूर जुहू में समाप्त होने के बाद आरोपी ने पीड़ित को फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का बंगला दिखाने की पेशकश की जो उसी क्षेत्र में है।’ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी ने पीड़िता को कोलाबा स्थित उस होटल में छोड़ने का वादा किया जहां वह रूकी हुई थी। आरोपी ने एक कैब बुक की और पास से शराब
पैकेजिंग पर छूट का फैसला मंगलवार को, इंतजार में व्‍यापारी

पैकेजिंग पर छूट का फैसला मंगलवार को, इंतजार में व्‍यापारी

मुंबई प्लास्टिक बंदी से पैकेजिंग को छूट की अनुमति मिलने का अध्यादेश मंगलवार को आ सकता है। देखना यह होगा कि पैकेजिंग की छूट केवल किराना व्यापारियों को मिलती है या कपड़ा और इमिटेशन जूलरी समेत पूरे खुदरा उद्योग को। शनिवार को इस संदर्भ में मंत्रालय में बैठक हुई थी। उसके बाद अध्यादेश का मसौदा भी सोशल मीडिया पर घूमने लगा था। व्यापारियों के अनुसार, सरकार ने कुछ दिन पहले ही किराना दुकानों को छूट दे दी थी। उसके बाद फिर रिटेल पैकेजिंग का मुद्दा हर स्तर पर उठाया गया। फलस्वरूप इस बार पूरी पैकेजिंग इंडस्ट्री को राहत मिलने की उम्मीद है। फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स असोसिएशन के विरेन शाह ने बताया कि हमारी बातचीत चल रही है, सभी उद्योगों को छूट मिलने की पूरी उम्मीद है। ‘औरों को भी जरूरत’ सूत्रों का कहना है कि केवल किराना दुकानदारों को छूट देने से बात नहीं बनेगी। कपड़ा, खाद्य तेल आदि व्यवसायों से जुड़े
मेट्रो परियोजना में गड़बड़ी के संकेत, MMRDA ने लिखा मेट्रो प्रबंधन को पत्र

मेट्रो परियोजना में गड़बड़ी के संकेत, MMRDA ने लिखा मेट्रो प्रबंधन को पत्र

मुंबई महानगर में जारी मेट्रो परियोजना के निर्माण की लागत को लेकर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) और मुंबई मेट्रो प्रबंधन के बीच विवाद जारी है। निर्माण की वास्तविक लागत की जांच करने के लिए एमएमआरडीए ने मेट्रो-1 के कैग ऑडिट की मांग की थी। इसी दिशा में कैग अधिकारियों ने निर्माण की लागत से जुड़े दस्तावेज एमएमआरडीए और मुंबई मेट्रो प्रबंधन से मांगे गए थे, जो अब तक नहीं दिए गए हैं। इस संबंध में एमएमआरडीए ने मेट्रो को पत्र लिखकर संबंधित दस्तावेज कैग अधिकारियों को मुहैया कराने की बात कही है। यह है मामला एमएमआरडीए ने आरोप लगाया है कि परियोजना की लागत केवल 2,300 करोड़ रुपये है, जबकि इस मेट्रो के संचालक मुंबई मेट्रो वन प्रायवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) ने इसकी लागत 4,326 करोड़ रुपये बताई है। एमएमआरडीए ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से इसकी जांच कराने की मांग की है। ए
आपातकाल के कारण इंदिरा के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता: शिवसेना

आपातकाल के कारण इंदिरा के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता: शिवसेना

मुंबई आपातकाल का मुद्दा उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करते हुए शिवसेना के सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि देश के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ‘योगदान’ को महज 1975 के निर्णय के लिए अनदेखा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इंदिरा ‘लोकतंत्र समर्थक’ थीं, क्योंकि आपातकाल हटाने के बाद 1977 में उन्होंने चुनाव कराए थे। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक कॉलम में राउत ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, राजेंद्र प्रसाद, बीआर आंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वीर सावरकर जैसे राष्ट्रीय नेताओं के योगदान को खारिज करना ‘देशद्रोह’ की तरह है। ‘आपातकाल को भूल जाना चाहिए‘ राउत ने कहा, ‘इंदिरा गांधी की तरह इस देश में किसी और ने काम नहीं किया। आपातकाल के उनके एक निर्णय से उनके योगदान को नहीं भुलाना चाहिए। पंडि
बॉम्बे हाई कोर्ट : विमान सुरक्षा बुनियादी ढांचे का बंदोबस्त करें

बॉम्बे हाई कोर्ट : विमान सुरक्षा बुनियादी ढांचे का बंदोबस्त करें

मुंबई बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुए विमान हादसे का हवाला देते हुए वायु सुरक्षा के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचे की व्यवस्था करने की आवश्यकता पर शुक्रवार को बल दिया। इस विमान हादसे में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई थी। अदालत ने कहा कि संबंधित अधिकारियों और सरकारी एजेंसियों को अब कदम उठाते हुए वायु सुरक्षा के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे की व्यवस्था करनी चाहिए या फिर लोगों की जान जोखिम में डालते रहें जैसा कि वह अब तक करते रहे हैं। न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की पीठ ने मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की एक अर्जी पर यह टिप्पणी की। एमएमआरडीए ने यहां कोलाबा-सीप्ज मेट्रो रेल जंक्शन के लिए ऊपर से गुजरने वाला केबल लगाने की अनुमति मांगते हुए यह अर्जी लगाई है। मेट्रो लाईन के लिए ऐसे केबल बिछाने से ये जुहू हवाई अड्डे के
अगले महीने निकलेगी ‘सपने’ की लॉटरी

अगले महीने निकलेगी ‘सपने’ की लॉटरी

मुंबई प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और कोकण बोर्ड के विरार स्थित घरों की लॉटरी एक साथ निकालने की बात कोकण बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय लहाने ने कही है। पुणे बोर्ड के 3139 घरों के लॉटरी के परिणाम 30 जून को जारी किए गए। म्हाडा की इस लॉटरी में 36000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। 6 माह में और 2000 घरों की लॉटरी लॉटरी परिणाम के दौरान कोकण बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय लहाने ने कहा कि दिसंबर में म्हाडा के पुणे बोर्ड की एक और लॉटरी निकाली जाएगी। इस लॉटरी में 2000 घर होंगे। इन घरों में निजी बिल्डरों द्वारा बनाए गए घरों को भी शामिल किया जाएगा। विरार में गरीबों के घरों की लॉटरी अगस्त में लहाने ने बताया कि कोकण बोर्ड की लॉटरी का प्रचार 10 जुलाई से पहले शुरू कर दिया जाएगा। प्रचार के 45 दिन बाद लॉटरी के परिणाम घोषित करने की बात लहाने ने कही है। विरार में म्हाडा के कुल
मामूली बहस में गई युवक की जान

मामूली बहस में गई युवक की जान

मुंबई: दो युवकों में हुई मारपीट के दौरान एक युवक की जान चली गई। घटना गोवंडी के शिवाजी नगर की है। पुलिस के अनुसार, अल्ताफ और शाहरुख में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर शाहरुख ने अल्ताफ पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि अल्ताफ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शिवाजी नगर पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, वारदात बैगनवाडी के ऊषा होटल के सामने रिक्शा स्टैंड पर घटी है।