Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

सामने आया राधे मां का नया वीडियो, एक शादी में जमकर किया डांस

सामने आया राधे मां का नया वीडियो, एक शादी में जमकर किया डांस

मुंबई. खुद को देवी का अवतार बताने वाली विवादित धर्मगुरु राधा मां का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वे एक शादी समारोह में अपने भक्तों के बीच ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। बेटे के साले की शादी का है वीडियो जानकारी के मुताबिक ये वीडियो दो दिन पुराना है। सोमवार को जयपुर में राधे मां के बेटे के साले की शादी एमएम मिठाईवाला के मालिक मनमोहन गुप्ता की पोती के साथ हुई। ये वीडियो उसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है। क्या है वीडियो में? जो वीडियो सामने आया है उसमें राधे मां मंच पर बैठी हुई नजर आती हैं। इसमें राधे मां बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने रेड कलर का गाउन पहना हुआ है और उसके साथ कुछ जूलरी भी पहनी हुई है। अचानक संगीत बजने लगता है और राधे मां डांस शुरू कर देती हैं। राधे मां के डांस के बाद उनके भक्त भी झूमने लगते हैं।
58 साल की महिला चपरासी ने 5 साल की छात्रा का यौन उत्पीड़न किया

58 साल की महिला चपरासी ने 5 साल की छात्रा का यौन उत्पीड़न किया

मुंबई बच्चों के खिलाफ अपराध की एक और सनसनीखेज वारदात मुंबई में देखने को मिली है। यहां भायखला पुलिस के अंतर्गत 5 साल की एक बच्ची के साथ उसके ही स्कूल की महिला चपरासी द्वारा यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। प्राइवेट पार्ट में चोट की बात पता चलने के बाद बच्ची को अस्पताल में ऐडमिट कराया गया तो वारदात का खुलासा हुआ। खबरों के अनुसार, अंग्रेजी माध्यम की यह स्कूल मझगांव में स्थित है और नामचीन है। बच्ची के परिजन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बच्ची के पेट और निचले भाग में तेज दर्द हो रहा था। इस वजह से वह स्कूल जाने से डर रही थी। परिजन ने बच्ची का पारिवारिक डॉक्टर से मेडिकल चेकअप कराया। डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की शरीर के अंदरूनी हिस्से में जख्म है। उसके गुप्तांग में किसी ठोस चीज का प्रवेश कराए जाने से गहरा जख्म लगा है। डॉक्टरों की बात सुनकर बच्ची के अभिभावक के होश उड़ गए और उन्होंने अप
मामूली विवाद पर कपल ने बुजुर्ग को चलती ट्रेन के आगे फेंका, मौत

मामूली विवाद पर कपल ने बुजुर्ग को चलती ट्रेन के आगे फेंका, मौत

मुंबई मुंबई के मुलुंड स्टेशन में एक कपल ने एक बुजुर्ग को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। कपल का बुजुर्ग से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने मामला दर्ज कर लिया है। अब स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी कपल की पहचान की जा रही है। पेशे से लोहा व्यपारी दीपक पटवा (56) अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुलुंड में रहते थे। वह पवई में काम करते थे। शनिवार दोपहर लगभग दो से ढाई बजे के बीच ट्रेन पकड़ने के लिए मुलुंड स्टेशन गए थे। जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज पुलिस ने बताया कि जैसे ही बुजुर्ग के चलती ट्रेन के नीचे फेंके जाने की जानकारी उनको मिली, वे घटनास्थल पर पहुंचे। तत्काल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। दीपक के दामाद अजीत शाह की तरफ से कुर्ला जीआरपी थाने में एफ
महाराष्ट्र में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, गढ़चिरैली में 16 नक्सली हुए ढेर

महाराष्ट्र में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, गढ़चिरैली में 16 नक्सली हुए ढेर

मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरैली के ताड़गांव जंगल में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई कर 16 नक्सलियों को मार गिराया. इस पूरी कार्रवाई को पुलिस की स्पेशल सी-60 यूनिट ने अंजाम दिया. मारे गए नक्सलियों में नक्सली नेता साईनाथ और सीनू भी शामिल हैं. इस ऑपरेशन को अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. सी-60 कमांडो की इस कार्रवाई में मरने वाला साईनाथ डीवीसी मेंबर था. साईनाथ का असली नाम डोलेश मॉडी अत्राम है. महाराष्ट्र एन्टी नक्सल आपरेशन के डीआईजी ने बताया कि 33 साल के साईनाथ पर 40 अपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि दूसरे सदस्य शीनू नरसिम्हा रामरूप पर 51 अपराधिक मामले दर्ज हैं. नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में एक-47 राइफल और कारतूस बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है की महाराष्ट्र पुलिस पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर ने सी-60
शिवसेना की बेरुखी के चलते बीजेपी ने गठबंधन की कोशिशें रोकीं

शिवसेना की बेरुखी के चलते बीजेपी ने गठबंधन की कोशिशें रोकीं

मुंबई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शिवसेना के साथ गठबंधन की कोशिशें फिलहाल रोक दी हैं। शिवसेना के 2019 लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान को देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया है। बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्री सुधीर मुंगंतिवार को पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव में शिवसेना से गठबंधन की बातचीत करने का जिम्मा सौंपा था। पिछले हफ्ते मुंगंतिवार जब शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से मिलने वाले थे, तब उन्हें बताया गया कि ठाकरे उपलब्ध नहीं हैं। इससे पहले की दूसरी मीटिंग का समय तय हो पाता, महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर निकले ठाकरे ने बयान दिया कि उनकी पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इससे बीजेपी में नाराजगी है। इसलिए उसने फिलहाल शिवसेना के साथ गठबंधन की बातचीत नहीं करने का फैसला किया है। मुंगंतिवार ने हमारे सहयोगी इकॉनम‍िक टाइम्‍स को बताया, 'ग
शिवसेना नेता सचिन सावंत की गोली मारकर हत्या

शिवसेना नेता सचिन सावंत की गोली मारकर हत्या

मुंबई कांदिवली के गोकुल नगर इलाके में रविवार शाम शिवसेना नेता सचिन सावंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। वह शिवसेना के पुराने नेता और कुरर के डेप्युटी शाखा प्रमुख थे। सावंत के साथी के मुताबिक, 46 वर्षीय नेता अपने सहयोगी के साथ बाइक से जा रहे थे। रात 8 से 9 बजे के बीच वह गोकुल नगर पहुंचे। यहां किसी ने उन्हें पीछे से आवाज दी तो वह रुके और पीछे आए। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार दो लोग उनके नजदीक आए और सीने में गोली मारकर फरार हो गए। सावंत को तुरंत बाबा साहेब आंबेडकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे पहले शिवसेना के पार्षद अशोक सावंत की जनवरी में इसी तरह कांदिवली में हत्या हुई थी। सचिन सावंत पर इससे पहले भी हमला हो चुका था। 2009 में उनपर गोली चलाई गई थी। पुलिस इस केस में
डेढ़ लाख रिश्वत लेने पर इंजिनियर को 10 साल की जेल और 85 लाख जुर्माना भरने की सजा

डेढ़ लाख रिश्वत लेने पर इंजिनियर को 10 साल की जेल और 85 लाख जुर्माना भरने की सजा

मुंबई रिश्वत लेने वाले एक इंजिनियर को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए सेशन कोर्ट ने उसे ऐसी सजा सुनाई कि हर रिश्वत की मांग करने वाला कम से कम दो बार सोचेगा। कोर्ट ने रिश्वत लेते हुए पकड़े गए इंजिनियर पर 85 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसे 10 साल की जेल की सजा सुनाई है। अगर वह जुर्माना नहीं भर पाता है तो उसे चार साल और जेल में बिताने होंगे। एक सीनियर आईपीएस ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ऐक्ट के तहत किसी विशेष अदालत द्वारा लगाया गया यह अब तक का सबसे ज्यादा जुर्माना है। उन्होंने बताया, 'पीसीए (प्रिविंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट) के तहत अधिकतम और न्यूनतम कारावास की सजा तो तय की गई है, लेकिन कितना जुर्माना लग सकता है, इसकी कोई तय सीमा नहीं है। यह न्यायाधीश के विवेक पर निर्भर करता है।' रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा श्रीरामपुर पंचायत समिति से जुड़े अशोक केशवराव मुंडे को एक कॉन्ट्रैक्टर से 1.5 लाख रुपये रिश्
मुंबई में पड़ोसी हुए हमलावर, 3 घायल

मुंबई में पड़ोसी हुए हमलावर, 3 घायल

मुंबई पिछले 24 घंटे के अंदर मुंबई में 3 लोगों पर हुए जानलेवा हमले की वारदात से प्रशासन सकते में है। पहली घटना शिवाजी नगर और दूसरी घटना अंधेरी, जबकि तीसरी घटना एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने की है। पुलिस तीनों वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। महिला पर चाकू से हमला शिवाजी नगर पुलिस के अंतर्गत एक महिला को उसके पड़ोसी ने जान से मारने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, घटना गोवंडी के शिवाजी नगर की है, जहां सोफिया परवीन पति नूर मोहम्मद के साथ रहती है। सोफिया का पड़ोसी से बिजली मीटर के मुद्दे पर झगड़ा हो गया। गुस्साए पड़ोसी ने सोफिया पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने नूर मोहम्मद के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। मामूली विवाद पर किया घायल एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने 29 वर्षीय भरत मारुती देवलेकर की जान लेने की
पालतू कुत्ते ने बिल्डिंग के दूसरे कुत्ते की ली जान, बीएमसी ने भेजा नोटिस

पालतू कुत्ते ने बिल्डिंग के दूसरे कुत्ते की ली जान, बीएमसी ने भेजा नोटिस

मुंबई मुंबई के कफ परेड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले अल्सेशियन प्रजाति के एक कुत्ते के मालिक को बीएमसी ने नोटिस भेजा है। दरअसल इस कुत्ते पर शेटलैंड शीपडॉग प्रजाति के कुत्ते की जान लेने का आरोप है। इसको लेकर बीएमसी ने मालिक तरुण बाली को नोटिस भेजकर कुत्ते के लिए बीएमसी लाइसेंस होने और कुत्ते के खूंखार स्वभाव को गुप्त रखने की वजह पूछी है। दरअसल पिछले महीने सैसी (शीपडॉग) पर लेक्सी (अल्सेशियन) ने हमला कर दिया था। इसके बाद सैसी की दो सर्जरी हुई और कई बार खून चढ़ाया गया लेकिन गंभीर हालत होने की वजह से 7 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। सैसी की मौत से दुखी मालिक और वकील ऐस्पी चिनॉय ने पिछले हफ्ते कफ परेड पुलिस थाने में हिंसक कुत्ते के मालिक बाली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में चिनॉय ने वजह लिखवाई कि यह जानते हुए भी कि उनका कुत्ता किसी को नुकसान पहुंचा सकता है वे इसे काबू कर पाने में असमर

रन बना रहे देशी, छाप छोड़ रहे विदेशी

किसी भी आईपीएल एडिशन की शायद इससे बेहतर शुरुआत नहीं हुई होगी। 11वें एडिशन के पहले सप्ताह में ही फैंस रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे कई मैचों के गवाह बने। 12 मैच में से कई मैच का फैसला अंतिम ओवर में हुआ वहीं कुछेक का रिजल्ट को अंतिम बॉल पर निकला। अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शुरुआती चार बल्लेबाज तो भारतीय ही हैं। अगर टॉप टेन बल्लेबाज की बात करें तो उसमें विदेशियों की संख्या केवल दो है। लेकिन इस हफ्ते की यादगार पारियों को आप याद करेंगे तो आपको ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, जेसन रॉय जैसे विदेशी बल्लेबाजों का नाम आपके जेहन में पहले आएगा। हम कह सकते हैं कि पहले हफ्ते रन बनाने के मामले में तो भारतीय बल्लेबाज आगे रहे, लेकिन अहम मौकों पर अहम पारी खेलकर छाप छोड़ने का काम विदेशियों ने किया है। सीएसके और केकेआर के बीच चेपक स्टेडियम में खेले गए मैच में कुल 31 छक्के लगे, जोकि किसी एक आईप