
छात्रा को मारा चाकू, फिर लगा दी बालकनी से छलांग
नोएडा: नोएडा थाना क्षेत्र 58 के सेक्टर 61 में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां इंद्रप्रस्थ सोसाइटी में एक बीएससी छात्रा पर चाकू से हमला किया गया. छात्रा पर उसी के पड़ोस में रहने वाले एक लड़ने ने चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद लड़का बालकनी से कूद गया. इस घटना में दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
छात्रा के गले पर चोट के कई निशान मिले हैं. थाना सेक्टर 58 की पुलिस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्टर 61 के इंद्रप्रस्थ सोसाइटी में छात्रा का परिवार रहता है जहां यह घटना हुई. लड़की गुरुवार शाम को घर में अकेली थी. इसी सोसाइटी के दूसरे टॉवर में रहने वाला एक लड़का उससे मिलने पहुंचा. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. छात्रा ने पुलिस को बताया है कि आरोपी लड़के ने उस पर चाकू से हमला किया और घायल कर दिया. पुलिस मामला दर