
राज ठाकरे ने ईडी को बताया ‘कोहिनूर’ का सच
मुंबई : मनी लॉड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तकरीबन साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की। राज ठाकरे गुरुवार सुबह 11.30 बजे दक्षिण मुंबई के बेलार्ड पियर स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे और शाम तकरीबन सवा आठ बजे वापस दादर स्थित अपने घर कृष्णकुंज के लिए रवाना हुए। ईडी दफ्तर से बाहर निकलते वक्त उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की। ईडी अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जा सकता है। इसके पहले गुरुवार सुबह मनसे नेता अपनी पत्नी शर्मिला, बेटे अमित और बहू मिताली के साथ सुबह करीब 11.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। राज के अकेले कार्यालय में प्रवेश करने के बाद उनके परिवार के सदस्य पास के एक होटल में रुके। ईडी ने राज ठाकरे को कोहिनूर सीटीएनएल को आईएल एंड एफएस द्वारा दिए गए कर्ज से संबंधित कथित अनियमितताओं